4 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read

क्या आप जानते हैं, कि 4 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 4 जुलाई को मनाये जाने वाले दिवस के बारे में जानेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 4 जुलाई को कौन सा दिवस मनाते हैं?

4 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता हैI बता दें कि अमेरिका 4 जुलाई 1776 को स्वतंत्र हुआ थाI इसी खुशी में हर साल 4 जुलाई के दिन यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता हैI अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस फोर्थ ऑफ़ जुलाई (चौथा जुलाई) नाम से अधिक प्रचलित है। यह एक संघीय अवकाश है।

कैसे मनाया जाता है अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस 

अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस इस प्रकार मनाया जाता है :

  • अमेरिका के लोग स्वतंत्रता दिवस के दिन कई प्रकार की गतिविधियां करते हैं जिनमें आतिशबाजी, परेड आदि शामिल हैं।
  • इस दिन अमेरिकी लोग अमेरिकी ध्वज फहराते हैंI   
  • स्वतंत्रता दिवस के दिन अमेरिका के नागरिक देशभक्ति गीत गाते हैं।

अमेरिका की आज़ादी से जुड़े कुछ ऐतिहासिक तथ्य

यहाँ अमरीका की आज़ादी से जुड़े कुछ ऐतिहासिक तथ्य दिए जा रहे हैं:

  1. अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशक साम्राज्‍य की स्थापना जेम्स थॉमस ने की थीI 
  2. अमेरिका की आजादी की लड़ाई 1783 ई. में ख़त्म हुईI 
  3. अमेरिका की आज़ादी की लड़ाई के प्रमुख नायक जॉर्ज वाशिंटन थे जो आगे चलकर अमेरिका के राष्ट्रपति भी बनेI 
  4. अमेरिका की आज़ादी के बाद लोकतंत्र प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश अमेरिका ही थाI 
  5. अमेरिका की आज़ादी के बाद धर्मनिरपेक्ष की स्थापना करने वाला प्रथम राष्ट्र अमेरिका ही थाI 
  6. अमेरिका की आजादी के दौरान अमेरिकियों का नारा ‘प्रतिनिधित्‍व नहीं तो टैक्स नहीं’ थाI 

संबंधित आर्टिकल्स

1 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 4 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*