जानिए 12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेस, जो आपको देंगे बेहतर करियर के विकल्प

2 minute read
12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेस

बदलते समय के आधार पर इंसान आधुनिकता के सागर में गोते लगा रहा है, इस आधुनिक युग की एक खास बात यही है कि इसमें आपको विभिन्न प्रकार के कोर्सेस करने का मौका मिल रहा है, जो आपका बेहतर विकास करने में सक्षम होते हैं। यदि आप 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं या 12वीं कर चुके हैं तो यह ब्लॉग विशेष आपके लिए ही है। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको 12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेज के बारे में जानकारी मिलेगी, जो 6 महीने की समय सीमा में आपको बेहतर भविष्य के विकल्प देंगे।

12वीं के बाद 6 महीने के टॉप 20 कोर्सेज 

12वीं के बाद आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, यह ब्लॉग आपके लिए लाया है 12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेज जिनको आप 6 महीने में पूरा कर सकते हो। साथ ही यह कोर्सेस आपके स्किल्स को डेवलप करने में भी एहम भूमिका निभाएंगे, जिनकी लिस्ट निम्नलिखित है-

  1. Diploma in Fashion Designing
  2. Diploma in Interior Designing
  3. Diploma in Graphic Designing
  4. Diploma in Hospitality Management
  5. Diploma in Art and Design
  6. Diploma in Computer Application
  7. Diploma in Agriculture
  8. Diploma in Taxation
  9. Diploma in Yoga
  10. Diploma in Elementary Education
  11. Diploma in Architecture
  12. Diploma in Digital Marketing
  13. Diploma in Web Designing
  14. Diploma in Advertising and Marketing Communications
  15. Diploma in Business Management
  16. Diploma in Banking and Finance
  17. Diploma in Music
  18. Diploma in Nursing
  19. Diploma in Journalism and Mass Communication
  20. Diploma in 3D Animation

12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेज करने के लाभ

12वीं के बाद यूँ तो आपके सामने करियर के अनेको रास्ते खुल जाते हैं, जो आपका मार्गदर्शन करने के साथ-साथ आपके लिए बेहतर भविष्य की नींव रखते हैं। 12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेज करने के अनेकों लाभ हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • 12वीं के बाद आप समय का सदुपयोग करके कॉलेजेस में दाखिला लेने तक खुद की स्किल्स पर फोकस कर सकते हैं।
  • सामान्य विषयों से इतर आप टेक्नीकल चीजों की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • बेहतर ढंग से कैसे चीजों का प्रबंधन यानि कि कैसे चीजों को मैनेज किया जाए, इसके बारे में भी आप जान सकते हैं।
  • क्रिएटिव कांसेप्ट को अपनाकर आप अपनी करियर की नीव रख सकते हैं।
  • उपरोक्त कोर्सेस के कारण आप कम समय और कम खर्च के साथ आप मूल ज्ञान से परिचित हो सकते हैं।

12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेज को करने के लिए ध्यान रखने वाली बातें

12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेज को करने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना पड़ता है-

  • यह कोर्सेस कम समय में पूरे होने वाले कोर्सेस हैं तो आप कोर्सेस के दौरान समय का दुरपयोग नहीं कर सकते हैं।
  • कोर्सेस केवल वही चुने जिनको करने में आप रूचि रखते हों क्योंकि बिना रूचि के किए गए काम के आप सफलता नहीं पा सकते हैं।
  • यह कोर्सेस आपको प्रमाण पत्र देते हैं जो आपको नौकरी दिलवाने में, आपकी काफी सहायता करता है।
  • इन कोर्सेस को करने के लिए आपको एक निश्चित शुल्क यानि कि पहले से निर्धारित फीस को भरना होता है।
  • इन कोर्सेस को आप विदेशों से भी कर सकते हैं। जिसके लिए 
  •  IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, विदेशों से पढ़ने के लिए अंग्रेजी भाषा दक्षता के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेशी यूनिवर्सिटीस से पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करना अनिवार्य होता है।

6 महीने के कोर्सेज

ज्यादातर 6 महीने के कोर्स आपको सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या एडवांस डिप्लोमा के रूप में कराये जाते हैं। आमतौर पर इंजीनियरिंग और मेडिकल से संबंधित कोर्स को इस तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स के दायरे से बाहर रखा जाता है क्योंकि इनमें स्पेशलाइजेशन की जरूरत होती है। हालांकि, इन शॉर्ट टर्म कोर्स में आर्किटेक्चर में डिप्लोमा, फार्मेसी में डिप्लोमा, साइबर सुरक्षा में पीजी डिप्लोमा, सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा शामिल हैं। कुछ पॉपुलर 6 महीने के कोर्स और उनको कराने वाली यूनिवर्सिटीज की जानकारी नीचे दी गई है.

कॉमर्स में 6 महीने के कोर्स

विश्वविद्यालय का नामजगहकोर्सेज
मेलबर्न यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलियाGraduate Diploma in Banking and Finance Law
स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजीऑस्ट्रेलियाGraduate Certificate of Finance and Banking
मैसी यूनिवर्सिटी न्यूज़ीलैंडPostgraduate Certificate in International Development
कैंटरबरी यूनिवर्सिटी न्यूज़ीलैंडPostgraduate Certificate in Business
टेक्नोलॉजी ऑफ़ ऑकलैंड यूनिवर्सिटी न्यूज़ीलैंडPostgraduate Certificate in Business Studies (4 months )
ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलियाGraduate Certificate in International Development
सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलियाGraduate Certificate in Economic Analysis
Graduate Certificate in Economics
Graduate Certificate in Political Economy
जेम्स कुक यूनिवर्सिटीऑस्ट्रेलियाGraduate Certificate in Business Administration
क्वीन्स यूनिवर्सिटीकनाडाGraduate Certificate in Business (4 months)
Graduate Certificate in Risk Policy and Regulation (4 months)
कर्टिन यूनिवर्सिटी न्यूज़ीलैंडGraduate Certificate in Applied Finance
Graduate Certificate in Finance and Investment Analysis
Graduate Certificate in Luxury Branding
Graduate Certificate in Project Management

मानविकी और कला में 6 महीने के कोर्सेज

विश्वविद्यालयजगहशॉर्ट टर्म कोर्स
मैसी यूनिवर्सिटी न्यूज़ीलैंडCertificate in Visual Arts
आर्ट यूनिवर्सिटी बोर्नमाउथयूकेIntroduction to photography and digital imaging
क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलियाGraduate Certificate in Tourism, Hotel and Event Management
मियामी यूनिवर्सिटी अमेरीकाIntensive Legal English Plus International Law LLM
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी,
बर्कले
अमेरीकाLegal Studies-Global Access Program

साइंस स्ट्रीम में शॉर्ट टर्म कोर्स

विश्वविद्यालयजगहकोर्स
वैगनिंगन यूनिवर्सिटी एंड रिसर्चनीदरलैंडfood safety management
लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ म्युनिकजर्मनीElectronic media
इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीऑस्ट्रेलियाElectrical power system protection
कर्टिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलियाIoT Programming and Big Data
कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी डेनमार्कEnvironmental management in europe

लॉ के फील्ड में वोकेशनल कोर्सेज

विश्वविद्यालयशॉर्ट टर्म कोर्सअवधि
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केलेBerkeley Legal Studies Global Access Program6 महीने
स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजीDiploma of Legal Studies6 महीने
इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल द हेगAdvanced Diploma in International Law6 महीने
एसेक्स यूनिवर्सिटी PG Certificate International Trade and Commercial Law8 महीने
चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी Diploma of law1 वर्ष

लैंग्वेज कोर्सेज

ऊपर बताए गए 6 महीने के कोर्स के अलावा, यहां कुछ प्रमुख भाषा कोर्स दिए गए हैं, जिन्हें आप भारत या भारत के बाहर जाकर भी कर सकते हैं-

  • Certificate in Urdu
  • Certificate in spoken Tamil
  • Certificate in Arabic Language
  • PG Certificate in Malayalam-Hindi Translation
  • Certificate in Russian language
  • Certificate in Spanish Language and Culture
  • Certificate in Tibetan Language and Literature
  • Certificate in French / Italian / Korean / Japanese / Farsi
  • Certificate in Spoken English
  • Certificate in Korean Language and Literature
  • Certificate in Functional English

आशा है कि आपको 12वीं के बाद 6 महीने के टॉप कोर्सेज का यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा और इसके शब्द आपको प्रेरित करेंगे। इसी प्रकार के ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*