गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

1 minute read

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है। यह टेस्ट विभिन्न संस्थानों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्सेज में प्रवेश के लिए स्टेट लेवल प्रवेश परीक्षा है।  इस ब्लॉग में हमनें गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आप परीक्षा तिथि, आवेदन पत्र, योग्यता, पैटर्न आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके बहुत काम आएगा।  और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए।

एग्जाम का नामगुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
कंडक्टिंग अथॉरिटीगुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड 
एग्जाम का लेवल स्टेट लेवल
एग्जाम की फ्रीक्वेंसीसाल में एक बार 
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन 
एग्जाम का मोडऑनलाइन
कोर्सेज ऑफर्ड इंजीनियरिंग & फार्मेसी

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट क्या है?

GUJCET का मतलब गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। यह गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। जो भी विद्यार्थी इंजीनियरिंग और फार्मेसी जैसे बैचलर कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद योग्य कैंडिडेट्स गुजरात राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश पा सकते हैं। 

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 इंपोर्टेंट डेट्स

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 की इंपोर्टेंट डेट्स नीचे टेबल में दी हुई हैं:

इवेंट्स2023 डेट्स
GUCET 2023 नोटिफिकेशन रिलीजजनवरी 2023 का तीसरा सप्ताह
ऑनलाइन एप्लीकेशन की डेटजनवरी 2023 का चौथा सप्ताह
एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेटफरवरी 2023 का दूसरा सप्ताह
एडमिट कार्ड रिलीज डेट अप्रैल 2023 का दूसरा सप्ताह
GUCET 2023 की एग्जाम डेटअप्रैल 2023 का तीसरा सप्ताह 
प्रोविजनल आंसर की अप्रैल 2023 की चौथा सप्ताह 
फाइनल आंसर की मई 2023 का दूसरा सप्ताह 
रिजल्ट डिक्लेरेशन डेटमई 2023 का दूसरा सप्ताह 
काउंसलिंग कमेंसमेंट मई 2023 का चौथा सप्ताह 

सिलेबस

हालांकि GUJCET के लिए कोई निश्चित सिलेबस नहीं है, प्रश्न पत्र कक्षा 11 और 12 के एकेडमिक कोर्स के आधार पर तैयार किया जाता है। GUJCET सिलेबस नीचे दिया गया है:

मैथमेटिक्स

  • अलजेब्रा
  • हाइपरबोला 
  • 3D ज्योमेट्री
  • सर्कल्स 
  • इलिप्स 
  • वेक्टर्स 
  • पेराबोला 
  • इंडेफिनिट इंटीग्रेशन

फिजिक्स

  • एटम्स
  • कम्युनिकेशन सिस्टम्स
  • करेंट इलेक्ट्रिसिटी
  • ऑप्टिक्स
  • डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन 
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करेंट
  • मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करेंट एंड मैग्नेटिज्म

केमिस्ट्री

  • केमिकल काइनेटिक्स
  • सॉलिड स्टेट
  • केमिस्ट्री इन एवरी डे लाइफ
  • ऑर्गेनिक कंटेनिंग नाइट्रोजन
  • हालोरिन
  • इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री
  •  सॉल्यूशंस
  • एल्कोहोल्स 
  • फेनोल्स एथर्स 
  • पी ब्लॉक एलिमेंट्स
  • एलडेहाइड्स
  • कीटोंस एंड कार्बोक्सिलिक एसिड्स
  • डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स
  • सर्फेस केमिस्ट्री
  • जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेसेज ऑफ आइसोलेशन एलिमेंट्स
  • पॉलिमर्स 

बायोलॉजी

  • डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड 
  • स्ट्रक्चरल आर्गेनाईजेशन इन एनिमल एंड प्लांट्स 
  • सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन 
  • रिप्रोडक्शन 
  • जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन 
  • प्लांट फिजियोलॉजी 
  • इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट 
  • बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन 
  • ह्यूमन फिजियोलॉजी 
  • बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर

योग्यता

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में अलग-अलग कोर्सेज के लिए अलग-अलग पात्रता है। GUJCET के योग्यता मानदंड नीचे दिए गए हैं:

जनरल योग्यता

  • कैंडिडेट भारतीय सिटीजन होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास गुजरात राज्य का निवास प्रमाण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार केवल तभी आवेदन करने के पात्र होंगे जब वे क्वालीफाइंग परीक्षा के अंतिम सेमेस्टर में उपस्थित होंगे।

इंजीनियरिंग

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 का लेवल पास होना चाहिए।
  • केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथमेटिक्स अनिवार्य विषय होने चाहिए।
  • न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40%) होने चाहिए।

फार्मेसी

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 का स्तर पास होना चाहिए।
  • फिजिक्स और केमिस्ट्री अनिवार्य विषय रहे होने चाहिए।
  • न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40%) प्राप्त किए हुए हों।

डिप्लोमा प्रोग्राम्स

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर पास किया हो।
  • फिजिक्स और केमिस्ट्री अनिवार्य विषय रहे हों।

कैसे अप्लाई करें?

नीचे दी गई विस्तृत प्रक्रिया है जिसका उम्मीदवारों को GUJCET के लिए आवेदन करने के लिए पालन करना चाहिए:

  • ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें: ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन करें।  आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक स्पेशल आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
  • आवेदन पत्र: सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और भुगतान करना होगा।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें: आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें और आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ फोटो अपलोड करें।

आवश्यक दस्तावेज़ 

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ नीचे दिए गए हैं:

  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एम्प्लॉयी आईडी
  • कॉलेज आईडी

ई बुक्स और स्टडी मटीरियल

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए नीचे कुछ बुक्स दी गई हैं:

बुक्सलेखक का नामयहां से खरीदें
GUCET 15 प्रैक्टिस सेटडॉक्टर चंद्रेश अग्रवालयहां से खरीदें
GUCET एग्जाम PCB डॉक्टर उमेश गुर्जरयहां से खरीदें
गुजरात CET इंजीनियरिंग सॉल्व्ड पेपर्सअरिहंत एक्सपर्ट्सयहां से खरीदें
15 मॉक टेस्ट एंड सॉल्व्ड पेपर्स एक्सपर्ट कंपीलेशनयहां से खरीदें
40 ईयर्स चैप्टर वाइज टॉपिक वाइज सॉल्व्ड पेपर्स रंजीत शाहीयहां से खरीदें

प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर

आप नीचे दिए गए लिंक से GUJCET के पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर  पीडीएफ अंग्रेजी में मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं:

GUCET क्वेश्चन पेपर यहां से डाउनलोड करें
GUJCET 2017 क्वेश्चन पेपरयहां से डाउनलोड करें
GUJCET 2016 क्वेश्चन पेपरयहां से डाउनलोड करें
GUJCET 2015 क्वेश्चन पेपरयहां से डाउनलोड करें
GUJCET 2011 केमिस्ट्री और फिजिक्स क्वेश्चन पेपर यहां से डाउनलोड करें
GUJCET 2011 मैथ्स क्वेश्चन पेपर यहां से डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड

GUJCET का एडमिट कार्ड GSEB द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड सबसे आवश्यक दस्तावेजों में से एक है जिसे उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन ले जाना चाहिए। GUJCET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण:

  • गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट गांधीनगर पर जाएं और बोर्ड की वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • उस लिंक को देखें जिस पर ‘GUJCET 2021 हॉल टिकट’ लिखा हो।

उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

एग्जाम सेंटर्स

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा गुजरात राज्य के 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है।  फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों को अपनी सुविधा के आधार पर अपने परीक्षा केंद्र का चयन करना होता है। सभी परीक्षा केंद्र नीचे सूचीबद्ध हैं:

  • अहमदाबाद 
  • अमरेली 
  • कच्छ 
  • खेड़ा 
  • जामनगर  
  • जूनागढ़ और दिउ 
  • डांग 
  • पंचमहल 
  • बनस्कांथा 
  • भरुच 
  • भावनगर 
  • मेहसाना 
  • राजकोट  
  • वलसाड 
  • साबरकांठा 
  • गिर सोमनाथ 
  • बोटाड 
  • मोरबी  
  • देव भूमि द्वारका 
  • छोटा उदयपुर 
  • अरावली 
  • तापी 
  • गांधीनगर 
  • नर्मदा  
  • पोरबंदर 
  • दाहोद 
  • नवसारी 
  • पाटन 
  • आनंद 
  • सुरेंद्रनगर 
  • सूरत

परिणाम और कट ऑफ

कंडक्टिंग अथॉरिटी ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी कैंडिडेट्स के लिए संस्थान-वाइज और कोर्सेज-वाइज रैंक लिस्ट जारी करते हैं। सभी कैंडिडेट्स नीचे दी गई टेबल में इसकी जांच कर सकते हैं। मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के लिए GUJCET कटऑफ आदि नीचे दी गई है।

कट ऑफलिंक्स
कट ऑफ मार्क्स (इंस्टिट्यूट वाइज)यहां से डाउनलोड करें 
कट ऑफ मार्क्स (कोर्स वाइज)यहां से डाउनलोड करें 
कट ऑफ मार्क्स (कैटेगरी वाइज)यहां से डाउनलोड करें 

मेरिट लिस्ट

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बाद परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें उन सभी उम्मीदवारों के नाम होंगे जिन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया नीचे दिए गए चरणों में होती है:

  • इनफॉर्मेशन बुकलेट और पिन आईसीआईसीआई से खरीदा जाना चाहिए। 
  • GUJCET काउंसलिंग आवेदन पत्र भरना। 
  • GUJCET हेल्प सेंटर पर आवेदन पत्र जमा करना। 
  • च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग। 
  • GUJCET सीट एलॉटमेंट। 
  • एलॉटमेंट इंस्टिट्यूट को रिपोर्ट करना। 

FAQs

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट क्या है?

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह तक होगी। 

क्या एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसमे करेक्शन किया जा सकता है?

नहीं, गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। इसलिए आप अपनी एप्लीकेशन ध्यान पूर्वक भरें।

क्या गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पैन एंड पेपर मोड पर होता है?

नहीं, यह एग्जाम ऑनलाइन मोड पर होता है। 

उम्मीद है की गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य ब्लॉग और स्टडी अब्रॉड से सम्बंधित ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu को फॉलो करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*