फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें?

1 minute read
फैशन डिज़ाइनर कैसे बने

राल्फ लॉरेन ने एक बार कहा था “मैं कपड़े नहीं डिज़ाइन करता, मैं सपने डिज़ाइन करता हूं”। ऐसा कहने से राल्फ लॉरेन का तात्पर्य था कि कपड़े डिज़ाइन करना मात्र एक पेशा नहीं है, बल्कि उससे भी बढ़कर है। अगर आपकी आंखों में भी कुछ ऐसा तैयार करने या पेश करने का सपना है, जो एक शख्स की खूबसूरती को बढ़ा सकता है, तो आप रचनात्मक दुनिया के लिए बने हैं। लेकिन सिर्फ सपना देखने व असल जिंदगी में आकर्षक परिधान (कपड़े) डिज़ाइन करने के बीच काफी फ़ासला होता है। इस दूरी को सिर्फ लक्ष्य निर्धारित करके ही कम किया जा सकता है। महज पेपर पर कुछ चित्र बनाने व फैशन शो देखने से आपके लिए यह पता लगाना कि फैशन डिज़ाइनर कैसे बने ? काफी मुश्किल होगा। इसलिए आपका यह लेख पढ़ना बेहद जरूरी है, जिसमें फैशन डिज़ाइनर के पद तक पहुंचने के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है।

मुझे हमेशा अलग व दोष युक्त चीजों में खूबसूरती दिखती है, वे ज्यादा मन मोहक लगती हैंमार्क जैकब्स

फैशन डिज़ाइनर का क्या काम होता है?

फैशन डिज़ाइनर कैसे बने ?किसी शख्स या ग्राहक की विशेष मांग के अनुसार परिधान व लाइस्टाइल से जुड़ी एक्सेसरीज बनाने की कला को फैशन डिज़ाइनिंग कहते हैं। इस कला को समय के साथ एक उभरते हुए पेशे का रूप दिया गया है। यह पेशा रचनात्मक होने के साथ-साथ चमक- धमक से भरे क्षेत्र में अच्छा वेतन भी प्रदान करता है। हालांकि, यह क्षेत्र इसमें प्रवेश करने वाले हर एक इंसान में रचनात्मक कौशल के साथ प्रबंधन के गुण की भी मांग करता है। अगर आप आकार, डिज़ाइन , कट्स , शेड्स व टेक्सटाइल का इस्तेमाल करके कुछ आकर्षक बनाने की क्षमता रखते हैं, तो आप अपने सपने के करीब आने के लिए बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं।

Source: UPES Blog

जिम्मेदारियां

  • अपनी कल्पनाओं में रचे डिज़ाइन को दिमाग से निकालकर असल जिंदगी में बनाना
  • मार्केट रिसर्च, चर्चित व फैशन में चल रहे कपड़े, तरीके व डिज़ाइन से प्रेरणा लेने की प्रक्रिया से जुड़ना
  • बाजार में मौजूद डिज़ाइन को और बेहतर बनाना व नए डिज़ाइन बनाना
  •  डिज़ाइन के आधार पर सही कपड़ा चुनना व उसको काट ना
  • विशेष मांग पर तैयार होने वाले पैकेजेस के चित्र तैयार करना
  • विशेष मांग वाले पैकेज की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए टेक्निकल टीम से तालमेल बनाना
  • प्रस्तुत करने से पहले उत्पाद या पैकेज को दोबारा जाँचना
  • किसी प्रोग्राम या पैकेज की थीम , स्टोरी व सीज़न बोर्ड को ग्राहक को प्रस्तुत करना

अनमोल बनने के लिए एक शख्स का हर बार कुछ अलग करना जरूरी हैकोको शैनाल

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

अब बारी है उस रास्ते पर चर्चा करने की जिसपर चलकर आप अपने सपने को हकीक़त में बदल सकते हैं। फैशन डिज़ाइनर कैसे बने इस प्रक्रिया को समझने के लिए नीचे बताए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़े:

स्टेप 1

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए पहला व सबसे जरूरी कदम है कि आप यह जांचें कि आप में पेशे के लिए जरूरी सभी कौशल हैं या नहीं। जैसा कि फैशन की दुनिया सीधी रचनात्मकता से जुड़ी हुई है, तो इसमे प्रवेश करने वाले हर एक इंसान में प्रयोग करने व अपने काम को प्रस्तुत करने का आत्मविश्वास होना जरूरी है, जिससे वह दूसरों को अपने काम पर भरोसा दिया जा सके। लोगों के बीच यह मान्यता है कि आर्ट्स से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी इस पेशे को अधिक अपनाते हैं। लेकिन इस पेशे को किसी भी धारा का विद्यार्थी अपना सकता है। इस पेशे के लिए आवश्यक कौशल:

  • नवीनता
  • रचना व सौंदर्य की समझ
  • बारीक़ नज़र
  • डिज़ाइन बनाने की कला
  • झटपट समाधान निकालने का गुण
  • एक ही समय पर कई कार्यों को करने का कौशल
  • समय का प्रबंधन
  • विजुअलाइजेशन
  • बातचीत में निपुणता
  • व्यापार की समझ
  • बदलाव को स्वीकार करने का गुण
  • बदलते ट्रेंड के प्रति जागरुकता

स्टेप 2

फैशन डिज़ाइनर बनने की राह में अगला कदम प्रोफेशनल ट्रेनिंग व शिक्षा प्राप्त करना है। अपने सपने के और करीब आने व उससे जुड़ी शिक्षा पाने के लिए किसी अंडर ग्रैजुएट स्तर (UG) के कोर्स में दाख़िला लीजिए। अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं या पूरा कर चुके हैं, तो आप सीधा पोस्ट ग्रैजुएट (PG) स्तर के कोर्स में दाख़िला ले सकते हैं। UG कोर्स के मुकाबले PG कोर्स विस्तृत व अधिक जानकारी देता हैं। इसके अलावा अगर आप कम समय में यह पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए कम अवधि के कोर्स भी हैं।

अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फैशन डिज़ाइन ( ऑनर्स )
  • बैचलर ऑफ फैशन (मर्चन्डाइज़ मैनेजमेंट) 
  • बीए (ऑनर्स) फैशन बाइंग एंड मर्चन्डाइज़
  • बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
  • फैशन डिज़ाइन बीए (ऑनर्स)
  • बीए (ऑनर्स) फैशन बिज़नेस एंड प्रोमोशन
  • बैचलर ऑफ बिज़नेस/ बैचलर ऑफ डिज़ाइन (फैशन)
  • फैशन मार्केटिंग विथ मैनेजमेंट (बीए)
  • बीए (ऑनर्स) कस्टम डिज़ाइन एंड प्रैक्टिस
  • बैचलर ऑफ डिज़ाइन इन फैशन एंड टेक्सटाइल
  • बैचरल ऑफ ब्रांडेड फैशन डिज़ाइन (एक्सलेरेटेड)
  • बैचरल ऑफ डिज़ाइन इन फैशन एंड टेक्सटाइल एंड बैचलर ऑफ क्रिएटिव इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन

पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम

  • मास्टर ऑफ डिजाइन  फैशन,इन्टरप्राइज एंड सोसायटी एमए
  • एमए फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी (वुमेन्सवियर)
  • मास्टर ऑफ फैशन (आन्ट्रेप्रन्योरशिप)
  • ग्लोबल फैशन मैनेजमेंट एमए
  • एमए फैशन बाइंग एंड मर्चन्डाइज़ मैनेजमेंट
  • एमए फैशन मैनेजमेंट
  • एमए मेन्सवियर
  • एमए फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रोमोशन

डॉक्टरेट प्रोग्राम

  • पीएचडी फैशन एंड क्राफ्ट
  • पीएचडी इन फैशन एंड क्लोथिंग
  • डॉक्टर ऑफ फिलोस्फी इन अपैरल मर्चन्डाइज़ एंड डिज़ाइन 

टॉप फैशन डिज़ाइनिंग यूनिवर्सिटीज

  • कार्डिफ़ मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी
  • विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन
  • क़्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी
  • RMIT यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन
  • बिली ब्लू कॉलेज ऑफ डिजाइन
  • मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी
  • बर्मिंघंम सिटी यूनिवर्सिटी
  • ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स
  • यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन
  • IOWA स्टेट यूनिवर्सिटी

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स में दाख़िला लेने के लिए आवश्यक योग्यता

फैशन डिज़ाइनिंग के लिए किसी डिग्री या डिप्लोमा में दाख़िला लेने से पहले किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में आपका जागरूक होना बेहद जरूरी है:

  • आपने मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली हो
  • अगर आप भारत में बी एससी इन फैशन डिज़ाइनिंग में दाख़िला लेना चाहते हैं, तो आपको NID, AIEED, NIFT, CEED आदि परिक्षाओं को बेहतर अंक के साथ पास करना होगा
  • अगर आप विदेश में इसी कोर्स में दाख़िला लेना चाहते हैं, तो आपको IELTS, TOEFL आदि जैसी परीक्षाओं को पास करना होगा
  • फैशन डिज़ाइनिंग में PG करने के लिए आपका ग्रैजुएट होना जरूरी है
  •  कुछ युनिवर्सिटीज दाख़िला देने से पहले पोर्टफोलिया की मांग करते हैं या पर्सनल इंटरव्यू लेते हैं

फैशन डिज़ाइनर की सैलरी

फैशन डिज़ाइनर की सैलरी शुरुआत में 20 हजार से 30 हजार के बीच होती है इसके अलावा ये आपके ऊपर निर्भर कि आप किस कंपनी के लिए शुरुआत में कितनी सैलरी पर काम करते है। वहीं अगर आपकी खुद की फैशन स्टूडियों या फिर फैशन डिजाइनिंग की कंपनी है तो आप महीने में 2 से 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स में विषयों की रूपरेखा

  • पैटर्न मेंकिंग एंड गार्मेंट कंस्ट्रक्शन
  • एलिमेंट ऑफ फैशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग
  • फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल एंड अप्रैल टेस्टिंग
  • फैशन डिज़ाइन
  • फैशन मार्केटिंग
  • अप्रैल कंप्यूटर एडेड डिज़ाइन
  • ड्रैपिंग एंड नीडल क्राफ्ट
  • बिज़नेस डेवेलपमेंट
  • क्लोथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट
  • कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
  • फैशन पोर्टफोलियो एंड डिज़ाइन कलेक्शन

15 गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स

Source – Vidya Corner

स्टेप 3

 फैशन डिज़ाइनिंग क्षेत्र के लिए अपनी समझ को बढ़ाने के लिए संबंधित क्षेत्र में इन्टर्नशिप या पार्ट-टाइम जॉब करें। इससे आपको फैशन डिज़ाइनिंग का अनुभव मिलेगा, साथ ही इससे आपको आगे नौकरी मिलने में भी सहायता होगी।

स्टेप 4

फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में अवसरों की भरमार है। आपको कोर्स पूरा करते ही कई नौकरियों के ऑफर आ जाएंगे। नीचे कुछ पदों का जिक्र है जिन पर आपको नौकरी मिल सकती है:

  • रीटेल मैनेजर
  • स्टाइलिस्ट
  • टेक्सटाइल डिजाइनर
  • ज्वेलरी/फुटवियर डिजाइनर
  • पर्सनल शॉ पर
  • मेक-अप आर्टिस्ट
  • फैशन ब्लॉगर

ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स

Source –
Designer Nishat Mirza

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह लेख पढ़ने के बाद आपको फैशन डिज़ाइनर कैसे बने? इसका जवाब मिला गया होगा और आपका सपना अब आपका लक्ष्य बन गया होगा। अगर आपको अपने लिए अच्छा कॉलेज या यूनिवर्सिटी चुनने में मदद चाहिए, तो आप Leverage Edu के विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं। आपको पूरी सहायता मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments