क्वालिटी एनालिस्ट कैसे बनें?

1 minute read

एक क्वालिटी एनालिस्ट वह व्यक्ति होता है जो किसी प्रोडक्ट के कंपोनेंट और परफॉर्मेंस टेस्टिंग के लिए जिम्मेदार होता है। क्वालिटी एनालिस्ट के द्वारा टेस्टिंग  यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि प्रोडक्ट किसी भी टीम के स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है या नहीं। क्वालिटी एनालिस्ट का मुख्य कार्य यह अध्ययन करना होता है कि उसकी कंपनी अपनी सर्विसेज कैसे प्रदान करती हैं। इसके अलावा कंपनी के द्वारा प्रदान की गई सर्विसेज में किसी भी कमी को दूर करना। इस प्रकार क्वालिटी एनालिस्ट के द्वारा ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सहायता करते हैं तथा कंपनी की सामान्य  प्रैक्टिसेज का पालन भी करते हैं। क्वालिटी एनालिस्ट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के कामकाज का रिव्यू और  इवैल्यूएशन करते हैं। इस ब्लॉग में क्वालिटी एनालिस्ट कैसे बनें आप यह जानेंगे। 

This Blog Includes:
  1. क्वालिटी एनालिस्ट कौन होते हैं?
  2. आवश्यक स्किल्स
  3. क्वालिटी एनालिस्ट का रोल और जिम्मेदारियां
  4. क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
    1. स्टेप 1: बैचलर डिग्री प्राप्त करें 
    2. स्टेप 2: अनुभव प्राप्त करें
    3. स्टेप 3: क्वालिटी एनालिस्ट सर्टिफिकेट्स प्राप्त करें
  5. कोर्सेज
  6. टॉप सर्टिफिकेट्स
  7. क्वालिटी एनालिस्ट कोर्सेज की पेशकश करने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़
  8. क्वालिटी एनालिस्ट कोर्सेज के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़
  9. योग्यता
  10. आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए
  11. भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  12. आवश्यक दस्तावेज़ 
  13. प्रवेश परीक्षाएं
    1. विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
    2. भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 
    3. लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
  14. करियर स्कोप
    1. टॉप इंडस्ट्रीज़
    2. टॉप रिक्रूटर्स
  15. सैलरी पैकेज 
  16. FAQs

क्वालिटी एनालिस्ट कौन होते हैं?

आमतौर पर डिजाइन, डेवलपमेंट और मैनेजमेंट टीम्स के साथ काम करने वाले एक एनालिस्ट को ही क्वालिटी एनालिस्ट तौर पर जाना जाता है। क्वालिटी एनालिस्ट किसी भी प्रोडक्ट डेवलमेंट के प्रारंभिक, मध्य और अंतिम चरणों में शामिल रहते हैं। वर्तमान समय में क्वालिटी एनालिस्ट के द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के उद्योग में अग्रणी भूमिका निभाई जाती है। समग्र सॉफ़्टवेयर डेवलमेंट चक्र में सॉफ़्टवेयर की उपयोगिता,  टेस्टिंग, वेरिफिकेशन और क्वालिटी के एश्योरेंस की मॉनिटरिंग  का कार्य क्वालिटी एनालिस्ट का होता है।

आवश्यक स्किल्स

एक क्वालिटी एनालिस्ट बनाने के लिए आवश्यक स्किल्स इस प्रकार हैं:

  • टीम के अंदर और बाहर दोनों तरफ स्ट्रॉन्ग कम्युनिकेशन स्किल्स
  • टीम में अच्छा कार्य करने के लिए कोलेबोरेशन  स्किल्स
  • स्ट्रॉन्ग प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • स्ट्रॉन्ग आईटी स्किल्स
  • नेटवर्क, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की अच्छी समझ
  • स्ट्रॉन्ग प्रोग्रामिंग स्किल्स
  • बिज़नेस की अच्छी समझ
  • क्रिएटिव माइंडसेट
  • काम करने के लिए सावधानीपूर्वक दृष्टिकोण
  • किसी भी आईटी सिस्टम की वीकनेस और स्ट्रेंथ को आइडेंटिफाई करने के लिए रीजनिंग और लॉजिकल एबिलिटी

क्वालिटी एनालिस्ट का रोल और जिम्मेदारियां

एक क्वालिटी एनालिस्ट का कार्य सिर्फ टेस्टिंग पर ही निर्धारित नहीं है।  टेस्टिंग के अलावा भी क्वालिटी एनालिस्ट के कई कार्य और जिम्मेदारियां होती हैं। जो नीचे दी गई हैं:

  • सॉफ्टवेयर टेस्टिंग योजना को डेवलप और एक्जिक्यूट करना
  • अन्य सिस्टम्स के साथ प्रोडक्ट की ए फंक्शनिलिटी, परफॉर्मेंस, रिलियाब्लिटी, स्टेबिलिटी का एसेसमेंट करने के लिए योजना का उपयोग करना
  • बग को  रोकने के तरीकों की तलाश करना
  • गलत लैंग्वेज के उपयोग, काटे गए टेक्स्ट और गलत फॉर्मेटिंग करने से बचाव
  • सॉफ़्टवेयर बग्स का पता लगाने और उन्हें ठीक करने की योजना का उपयोग करना
  • यह सुनिश्चित करना कि प्रोडक्ट कल्चरली रूप से टारगेट मार्केट के अनुकूल है
  • अनुवाद कार्य के लिए स्थानीय एनालिस्ट की मदद लेना 
  • फंक्शनल और टेक्निकल ग्रुप्स के साथ समस्या के समाधान की पहचान करना और उसे सुविधाजनक बनाना
  • सॉफ्टवेयर बेटा टेस्ट प्रोग्राम को मैनेज करना 
  • डॉक्यूमेंट और कम्युनिकेशन परीक्षा के रिजल्ट निकालना
  • सही सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का पुनर्निर्माण करना 

क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए आप नीचे दी गई स्टेप बाई स्टेप गाइड को फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1: बैचलर डिग्री प्राप्त करें 

एक क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट बनने के लिए क्वालिटी  क्वालिटी प्रबंधन में एक सहयोगी या बैचलर की डिग्री की आवश्यकता हो सकती है। अपनी बाहरवीं कक्षा के बाद आप क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। बायोलॉजी या केमिट्री की डिग्री वाले भी एलिजिबल हो सकते हैं।

स्टेप 2: अनुभव प्राप्त करें

हालांकि क्वालिटी एनालिस्ट की नौकरी पाने के लिए आपको हमेशा अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन कुछ बिज़नेस क्षेत्र में कम से कम दो साल के कार्य अनुभव वाले उम्मीदवारों को पसंद कर सकते हैं। क्वालिटी एनालिस्ट प्रोजेक्ट्स को विकसित कर सकते हैं तथा उन प्रोजेक्ट्स में प्रयोगशाला उपकरणों को जांच सकते हैं। 

स्टेप 3: क्वालिटी एनालिस्ट सर्टिफिकेट्स प्राप्त करें

क्वालिटी कंट्रोल के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को कई तरह की क्वालिफिकेशंस मिल सकती हैं। सर्टिफाइड क्वालिटी इंस्पेक्टर, सर्टिफाइड सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट और सर्टिफाइड क्वालिटी ऑडिटर सर्टिफिकेशन उनमें से हैं। क्वालिटी परीक्षक सर्टिफिकेट किसी व्यक्ति को क्वालिटी सिस्टम का एनालिसिस करने और क्वालिटी एसेसमेंट करने के लिए सर्टिफाइड करता है।

कोर्सेज

क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए टॉप कोर्सेज निम्न प्रकार से हैं जिन्हे आप विभिन्न यूनिवर्सिटीज से पढ़ सकते हैं:

  • Diploma in Quality Engineering Technician
  • Quality Assurance Management
  • Master of Science in Quality Management
  • MSc in Quality Assurance
  • Certificate Program in Information Technology: Quality Assurance Testing
  • Graduate Certificate in Quality Assurance – Manufacturing and Management

टॉप सर्टिफिकेट्स

क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए टॉप सर्टिफिकेट्स नीचे दिए गए हैं:

  • सर्टिफाइड टेस्ट इंजीनियर 
  • सर्टिफाइड सॉफ्टवेयर क्वालिटी एनालिस्ट
  • सर्टिफाइड एसोसिएट इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • सर्टिफाइड मैनेजर ऑफ सॉफ्टवेयर क्वालिटी

क्वालिटी एनालिस्ट कोर्सेज की पेशकश करने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

क्वालिटी एनालिस्ट के कोर्सेज की पेशकश करने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं:

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनीऑस्ट्रेलिया
लैंबटन कॉलेजकनाडा
जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटीअमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंगयूके 
नॉर्थइस्टर्न यूनिवर्सिटीअमेरिका
कनस्टोगा कॉलेजकनाडा
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आयरलैंड आयरलैंड 
मोहॉक यूनिवर्सिटीकनाडा
कर्टिन यूनिवर्सिटीऑस्ट्रेलिया
यूनिवर्सिटी ऑफ डुंडीयूके 

क्वालिटी एनालिस्ट कोर्सेज के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

क्वालिटी एनालिस्ट कोर्सेज ऑफर करने वाली टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की सूची नीचे दी गई है:

  • गरवारे इंस्टीट्यूट आफ करियर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, मुंबई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • सेबीज़ फिनिशिंग स्कूल
  • आईएसएम यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल्स
  • एनआईआईटी लिमिटेड

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से क्वालिटी एनालिस्ट कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE या GMAT स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़ 

आपको निम्न दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

करियर स्कोप

क्वालिटी एनालिस्ट की डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज़

  • गेम डेवलपर कंपनीज़
  • सॉफ्टवेयर लोकलाइजेशन कंपनीज़
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स 
  • ट्रैवल कंपनीज़ एंड एयरलाइंस
  • एंटरटेनमेंट कंपनीज़

टॉप रिक्रूटर्स

  • Tata consultancy services
  • Cognizant Technology solutions
  • Accenture
  • Wells Fargo
  • Infosys 
  • Oracle 
  • IBM 
  • Capgemini
  • Tech Mahindra
  • Wipro

सैलरी पैकेज 

Glassdoor.in के अनुसार क्वालिटी एनालिस्ट कोर्स करने के बाद में जॉब आप किसी कम्पनी में INR 4 लाख से 6 लाख तक की अनुमानित सालाना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। अपने कार्य में अनुभव प्राप्त करने के बाद एक सीनियर क्वालिटी एनालिस्ट की एवरेज सैलरी INR 10 से 12 लाख तक हो सकती है। 

FAQs

क्वालिटी एनालिस्ट को किस स्किल की सबसे अधिक आवश्यकता होती है?

क्वालिटी एनालिस्ट को सबसे अधिक कम्युनिकेशन स्किल की आवश्यकता होती है। उसे अपनी टीम के साथ अच्छे से कम्यूनिकेट करना आना चाहिए जिससे की वह अपनी बात को टीम को समझा सके। 

क्वालिटी एनालिस्ट कोर्स करने के लिए सबसे अच्छा देश कौनसा है? 

क्वालिटी एनालिस्ट कोर्स करने के लिए आप नीचे दिए गए देशों की यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ सकते हैं:
अमेरिका
यूके
ऑस्ट्रेलिया
कांडा
आयरलैंड

क्वालिटी एनालिस्ट कैसे बनें?

क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए आपको ऊपर ब्लॉग में दी गई स्टेप बाई स्टेप गाइड को फॉलो करना होगा:
बैचलर डिग्री प्राप्त करें
अनुभव प्राप्त करें
क्वालिटी एनालिस्ट सर्टिफिकेट्स प्राप्त करें

उम्मीद है क्वालिटी एनालिस्ट कैसे बनें, इस संदर्भ में यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से क्वालिटी एनालिस्ट से संबंधित किसी कोर्स को करना चाहते हैं तो आज ही  आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*