डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read

इंटरनेट की दुनिया और हाई-एंड टेक्नोलॉजी ने निश्चित रूप से हमारी जीवनशैली को बदल दिया है। तेजी से टेक्नोलॉजी परिवर्तन के साथ, शानदार मोटरेबल कारों ने हमारे जीवन में पैठ बना ली है। हालाँकि, एक तथ्य यह है कि इन मोटरेबल इंजनों को चलाने के लिए पेट्रोलियम की आवश्यकता होती है, क्या आप पेट्रोलियम के बिना वर्तमान जीवन की कल्पना कर सकते हैं? इसका उत्तर यह है कि हम पेट्रोलियम के बिना नहीं रह सकते क्योंकि यह 21वीं सदी की मुख्य ऊर्जा वस्तु बन गया है। इसमें करियर बनाने के लिए किसी कोर्स को करना जरूरी है तो आइए जानते है इस ब्लॉग में डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के बारे में। 

कोर्स लेवलडिप्लोमा
अवधि3 साल
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण की हो
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेंस एग्जाम
एवरेज सालाना फीसINR 45,000-1.50 लाख

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग क्या है?

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 3 साल का कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। मैकेनिकल, केमिकल और सिविल इंजीनियरिंग कुछ इंजीनियरिंग विशेषताएँ हैं जो पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के साथ इंटेरसेक्ट करती हैं। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कच्चे तेल या प्राकृतिक गैस के मास प्रोडक्शन से संबंधित है।

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग क्यों करें? 

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग क्यों करें जानने के लिए नीचे दिये गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में छात्र प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रूप से स्टोरेज और रिफाइनरियों में प्राप्त करने और स्थानांतरित करने के लिए नई टेक्नोलॉजी और रणनीतियों के बारे में सीखते हैं।
  • 21वीं सदी में इसमें करियर आकर्षक, चुनौतीपूर्ण और काफी मांग वाला है। 
  • पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में कुछ दिलचस्प कोर्स और विश्वविद्यालय खोजें जो छात्रों को एक शानदार नौकरी पाने के लिए अपने कौशल को विकसित करने और बढ़ाने के लिए ढेर सारे विकल्प प्रदान करते हैं। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको एनवायरमेंटल स्टडीज, मेकेनिक्स ऑफ़ सोलिड्स, फ्लूड मेकेनिक्स, बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंट्रोडक्शन टू पेट्रोलियम ऑपरेशंस, ड्रिलिंग इंजीनियरिंग & वेल कंप्लीशन, सर्वेटिंग, रिजर्वोयर इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग आदि विषयों के बारे में जानने को मिलता है।
  • डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को ड्रिलिंग इंजीनियर, प्रोडक्शन इंजीनियर, रिजर्वोयर इंजीनियर, ऑफशोर ड्रिलिंग इंजीनियर आदि के रूप में जॉब करने का मौका मिलता है।

स्किल्स

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • स्ट्रॉन्ग टेक्नीकल स्किल्स 
  • टीमवर्किंग स्किल्स 
  • प्रॉब्लम -सॉल्विंग स्किल्स 
  • द एबिलिटी टू वर्क अंडर प्रेशर
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • न्यूमेरिकल एंड एनालिटिकल स्किल्स 
  • IT स्किल्स

सिलेबस

हालांकि सिलेबस एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में अलग हो सकता है लेकिन कुछ सब्जेक्ट्स हैं जो लगभग सब में एक जैसे होते हैं वे हैं-

  • केमिस्ट्री ऑफ ऑयल एंड गैस
  • सरफेस एक्यूमेंट एंड ऑपरेशंस
  • होरिजेंटल वेल प्रोडक्शन
  • आर्टिफिशियल लेफ्ट
  •  वेल हेड सरफेस गैदरिंग सिस्टम
  • वेल डिलीवरीबिलिटी
  • फ्लोर परफॉर्मेंस
  • गैस वेल डिलीवरीबिलिटी
  • गैस रिजर्वायर प्रोडक्शन
  • वेल प्रोडक्टिविटी इंजीनियरिंग
  • परमाबिलिटी एंड सैचुरेशन
  • रिजर्वायर प्रॉपर्टीज
  • परफिन्स आदि। 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की पेशकश करने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की पेशकश करने वाली टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज, सुरमपालेम
  • ओपीजेएस विश्वविद्यालय, राजगढ़
  • NIMS विश्वविद्यालय, जयपुर
  • भगवंत विश्वविद्यालय, अजमेर
  • AMET विश्वविद्यालय, कनाथुर
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, जोधपुर

योग्यता 

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए सामान्य योग्यता मानदंड नीचे दिया गया है-

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या इसके समकक्ष पूरा करना होगा ।
  • आवेदकों को प्रत्येक विषय में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 55% कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS, TOEFL या PTE स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

प्रवेश परीक्षाएं 

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं:

  • JEECUP
  • Delhi CET
  • TS POLYCET
  • AP POLYCET
  • KCET
  • Punjab JET
  • MP PPT
  • HSTES DET
  • Jharkhand PECE
  • JEE Main

बुक्स

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए कुछ बुक्स हैं-

करियर स्कोप

पेट्रोलियम इंजीनियरों के लिए आकर्षक नौकरियां हैं जो इस क्षेत्र में ग्रेजुएट हैं। उनका करियर अविश्वसनीय दायरे के साथ रोमांचकारी, चुनौतीपूर्ण और प्रकृति में मांग वाला है। बाजार में ऐसे प्रोफेशन की कमी है, जो दुनिया भर की प्रतिष्ठित कंपनियों में कई प्रभावशाली पोर्टफोलियो का कारण है। आइए कुछ आकर्षक नौकरियों के बारे में जानें, जिनके लिए आप इस डिग्री को पूरा करने के बाद आवेदन कर सकते हैं-

  • ड्रिलिंग इंजीनियर
  • प्रोडक्शन इंजीनियर
  • रिजर्वॉयर इंजीनियर
  • ऑफशोर ड्रिलिंग इंजीनियर
  • चीफ़ पेट्रोलियम इंजीनियर
  • कंप्लीशंस इंजीनियर
  • माइनिंग एंड जियोलॉजिकल इंजीनियर

टॉप रिक्रूटर्स

  • IOCL
  • HPCL
  • GAIL
  • ONGC
  • IGL
  • अन्य Oil और Gas Agencies आदि। 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की कुछ जॉब प्रोफ़ाइल और अनुमानित सालाना सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफाइल्सअनुमानित सालाना सैलरी (INR)
QA इंजीनियर 1.8-10.5 लाख
सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर3.1-15 लाख
पेट्रोलियम डेटा एनालिटिकल3-9.7 लाख 
सीनियर पेट्रोलियम इंजीनियर3.8-35 लाख 
पेट्रोलियम इंजीनियर ट्रेनी2.0-8.1 लाख

FAQs

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए किन-किन स्किल्स का होना ज़रूरी है?

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के कुछ स्किल्स नीचे दी गई है-
1. स्ट्रॉन्ग टेक्नीकल स्किल्स 
2. टीमवर्किंग स्किल्स 
3. प्रॉब्लम -सॉल्विंग स्किल्स 
4. द एबिलिटी टू वर्क अंडर प्रेशर
5. कम्युनिकेशन स्किल्स
6. न्यूमेरिकल एंड एनालिटिकल स्किल्स 
7. IT स्किल्स

पेट्रोलियम इंजीनियर किन्हें कहते हैं?

पृथ्वी की सतह से तेल, प्राकृतिक गैस निकालने के लिए विभिन्न टेक्निक्स और मेथड्स को डिज़ाइन और डेवलप करने के एक्सपर्ट्स को पेट्रोलियम इंजीनियर कहते हैं।

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग क्या है?

डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 3 साल का कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। मैकेनिकल, केमिकल और सिविल इंजीनियरिंग कुछ इंजीनियरिंग विशेषताएँ हैं जो पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के साथ प्रतिच्छेद करती हैं। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कच्चे तेल या प्राकृतिक गैस के व्यापक उत्पादन से संबंधित है।

उम्मीद है आपको डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*