कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्सेज

2 minute read
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्सेज

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज, यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक यूनिवर्सिटी है जो कि एक कॉलेजिएट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना आज से लगभग 800 वर्षों पूर्व हुई थी। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा पुरानी, इंग्लिश स्पीकिंग यूनिवर्सिटी है तथा विश्व में तीसरी सबसे पुरानी सर्वाइविंग यूनिवर्सिटी है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ओं में से एक में स्थान प्राप्त है। केंद्रीय यूनिवर्सिटी में 31 सेमी ऑटोनॉमस कोंस्टीट्यूंट कॉलेज शामिल है। इस यूनिवर्सिटी में 160 से भी ज्यादा एकेडमिक डिपार्टमेंट है तथा इस यूनिवर्सिटी की फैकल्टी और अन्य इंस्टिट्यूशन 6 स्कूलों में विभाजित हैं। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी की बात की जाए तो इस यूनिवर्सिटी में 100 से भी अधिक लाइब्रेरी हैं, मुख्य लाइब्रेरी, संकाय लाइब्रेरी, कॉलेज लाइब्रेरी तथा विश्वविद्यालय से जुड़े अन्य संस्थानों की लाइब्रेरी को मिलाकर। इस ब्लॉग में आप कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्सेज में पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों एवं उसकी शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानेंगें।

यूनिवर्सिटी का नामयूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
मोटोलैटिन:  hinc lucem et pocula sacraहिंदी : इसलिए प्रकाश और पवित्र कप
स्थापना वर्ष1209
टाइपपब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी
चांसलरलॉर्ड सेंसबरी ऑफ टर्वीले
विद्यार्थी 25,000 
अंडर ग्रेजुएट13,000
पोस्ट ग्रेजुएट12,600
अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी8,000
कैंपसयूनिवर्सिटी टाउन
लोकेशनकैंब्रिज, इंग्लैंड
QS यूनिवर्सिटी वर्ल्ड रैंकिंग#2
स्टूडेंट टीच रेश्यो4.1

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर

किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करना कितना आसान या कितना कठिन है यह उस यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर से पता चलता है, स्वीकृति दर को हम आसान शब्दों में एक्सेप्टेंस रेट नाम से जानते हैं। केंद्रीय यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए स्वीकृति दर 21.4% है। 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्सेज

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में 160 से भी ज्यादा एकेडमिक डिपार्टमेंट है। यूनिवर्सिटी में 8000 से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ते हैं। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के द्वारा विद्यार्थियों को कई प्रकार के अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट तथा रिसर्च कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। आइए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्सेज पर नजर डालते हैं :

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी 30 से भी ज्यादा अंडरग्रेजुएट कोर्स ऑफर करती है जो इस प्रकार हैं –

  • Anglo–Saxon, norse, and Celtic
  • Archaeology 
  • Architecture 
  • Asian and middle eastern studies
  • Chemical engineering and biotechnology
  • Classics
  • Computer science
  • Economics 
  • Education 
  • Engineering 
  • English
  • Foundation year in Arts humanities and social sciences (per degree course)
  • Geology 
  • History
  • History and modern languages
  • History and politics
  • History of Arts
  • Human, social and political science
  • Land economy
  • Law 
  • Linguistics
  • Management studies (part ll course)
  • Manufacturing Engineering (Part ll course)
  • Mathematics
  • Madicine
  • Medicine (Gradute course)
  • Modern and Medieval languages
  • Music
  • Natural sciences
  • Philosophy
  • Psychological and Behavioral Sciences
  • Theology, Religion, and Philosophy of Religion
  • Veterinary Medicine

पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी मास्टर्स डिग्री के लिए 110 से भी अधिक फुल टाइम कोर्स ऑफर करती है जिनमें से कुछ मुख्य कोर्सेज इस प्रकार है –

  • Applied mathematics 
  • Corporate law
  • Finance
  • Management
  • Law
  • Mathematical Statistics
  • Pure mathematics 
  • Astrophysics 
  • Biosciences Enterprise 
  • Business Administration 
  • Computational Biology
  • Conservation Leadership 
  • Economic Research
  • Economics 
  • Energy Technologies
  • Engineering for sustainable development
  • Environmental policy
  • Finance
  • Finance and economics
  • Machine learning and machine intelligence
  • Genomic medicine
  • Micro and nanotechnology Enterprise
  • Physics
  • Planning, growth and regeneration
  • Polar Studies (Scott polar research institute)
  • Public policy
  • Real estate finance
  • Social anthropological research
  • Social anthropology
  • Technology policy

डॉक्टरल कोर्सेज 

डॉक्टर डिग्री के लिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी 30 से भी अधिक कोर्स उपलब्ध कराती है जो कि इस प्रकार हैं–

  • Aerosol science
  • Application of artificial intelligence to the study of environmental risks
  • Automatic chemical Technologies (EPSRC CDT)
  • Biochemistry
  • Biological anthropology
  • Cancer biology
  • Clinical MBPhD
  • Computational methods for materials science
  • Computer science
  • Connected electronic and photonic systems
  • Criminology
  • Development studies
  • Doctor of business
  • Economics
  • Education
  • Future infrastructure and built environment
  • Future propulsion and power
  • Genetics
  • Latin American studies
  • Management studies
  • Material science and metallurgy
  • Mathematics of information (CDT)
  • Medical science (MRC cognition and brain sciences unit)
  • Multiple sclerosis society Cambridge centre for Myelin repair studentship
  • Nanoscience and nanotechnology
  • Nuclear energy future (EPSRC CDT)
  • Politics and international studies
  • Sensor Technologies and applications
  • Social anthropology
  • Sociology
  • Stem cell biology

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के द्वारा पढ़ाए जाने वाले अंडर ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट तथा डॉक्टरल कोर्सेज कुछ इस प्रकार है यदि आप अपने लिए किसी कोर्स को चुनना चाहते हैं तो आप AI Course Finder की सहायता से अपने लिए किसी कोर्स को चुन सकते हैं।

इंटेक डेट्स

सभी छात्रों को पूर्ण अवधि रखने की आवश्यकता होती है जिसका अर्थ है कि छात्रों को पूरी अवधि के लिए कैम्ब्रिज में निवासी होना चाहिए। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की अगली इंपोर्टेंट डेट्स कुछ इस प्रकार हैं–

फुल मिशैमस टर्मफुल लेंट टर्मफुल ईस्टर टर्म
2021-20225 अक्टूबर–3 दिसंबर18 जनवरी-18 मार्च26 अप्रैल–17 जून 
2022-20234 अक्टूबर –2 दिसंबर17 जनवरी–17 मार्च25 अप्रैल–16 जून
2023-20243 अक्टूबर–1 दिसंबर16 जनवरी–15 मार्च23 अप्रैल–14 जून

योग्यता 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे जानें वाली  यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

  • अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए –
    • 12वी कक्षा को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कॉन्पिटिटिव एप्लीकेशन के लिए उपयुक्त तैयारी नहीं माना जाता है। 
    • यूनिवर्सिटी 12वी कक्षा के साथ IIT–JEE (advanced) के अंको की भी मांग करती है। 
    • CISCE और NIOS से अप्लाई करने वाले विद्यार्थियों को 90% अंको का प्रमाण देना आवश्यक है। 
    • CBSE के विद्यार्थियों को A1 ग्रेड स्कोर का प्रदर्शन करना होगा। 
    • स्टेट बोर्ड के विद्यार्थियों को 95% अंको का प्रमाण देना होता है। 
  • मास्टर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए किसी भी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट से बैचलर्स की डिग्री हासिल होना जरूरी है। (एडमिशन लेने से पहले यूनिवर्सिटी की कुछ शर्तें हैं।)
  • विद्यार्थियों को इंग्लिश में इंटरनेशनली अप्रूव्ड लैंग्वेज टेस्ट देना भी जरूरी होता है तथा उसका प्रमाण पत्र दिखाना होता है। 
  • भारतीय विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश में IELTS में ओवर ऑल 7.5 अंको के साथ प्रत्येक एलिमेंट में 7 होने चाहिए तथा TOEFL में ओवर ऑल 110 अंक तथा प्रत्येक एलिमेंट में 25 अंक होने चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की आवेदन प्रक्रिया को हम निम्न चरणों में समझ सकते हैं –

  • चरण 1. सबसे पहले विद्यार्थी को अपना कोर्स चुनना आवश्यक है अतः सबसे पहले आप अपना कोर्स चुने। 
  • चरण 2. दूसरे चरण में विधार्थी को यह जांचना होगा आप प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करते हैं या नहीं। 
  • चरण 3. विद्यार्थी को अपनी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन देनी होगी। 
  • चरण 4. अब यूनिवर्सिटी की एडमिशन टीम आपसे कॉन्टैक्ट करके आपको एक कंडीशनल ऑफर देगी। 
  • चरण 5. विधार्थी अपने पहले सेमेस्टर की फीस का भुगतान करें।
  • चरण 6. विधार्थी यूनिवर्सिटी की तरफ से अपना CAS (कन्फर्मेशन ऑफ एक्सेप्टेंस फॉर स्टडीज) लेटर प्राप्त करें। 
  • चरण 7. CAS के आधार पर स्टडी वीजा के लिए अप्लाई करें। 

किसी भी तरह की जटिलता से बचने के लिए  विद्यार्थी  Leverage Edu के हमारे स्टूडेंट सपोर्ट से फ्री सेशन ले सकते हैं। तथा उनकी एडमिशन से रिलेटेड पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

स्कॉलरशिप 

विद्यार्थियों कि पढ़ाई के बोझ को कम करने तथा हाई ट्यूशन फ़ीस की वजह से उनकी पढाई में कोई समस्या ना आए इसलिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कि तरफ से भी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप तथा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • Stormzy Scholarships
  • Formula 1® Engineering Scholarships
  • Geography Scholarship
  • The Joyce Reynolds Awards (Classics)
  • Gordon Edge Scholarship (science or technology)
  • Geography Scholarship
  • Gordon Edge Scholarship

प्लेसमेंट्स

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2018-19 के लिए 95% की प्लेसमेंट दर दर्ज की थी।  कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के 70% से भी अधिक बैचलर्स को फुल टाइम सैलरी पर जॉब प्राप्त हुई थी। जबकि अन्य कई बैचलर्स को एक छोटे समय के लिए लेकिन भुगतान के साथ काम करने का मोका मिला था।यूनिवर्सिटी में प्राप्त होने वाले प्लेसमेंट्स में छात्रों का औसत वेतन £35,000 (लगभग INR 32 लाख) था।  कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल ने अकेले 85% प्लेसमेंट दर दर्ज की।

FAQs

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की अंडरग्रेजुएट के लिए ट्यूशन फीस क्या है?

अंडरग्रेजुएट डिग्री की लिए अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन फीस £23,340 (INR 22,34,748) से £35,517 (INR 34,00,666) है। 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में क्यों प्रवेश लेना चाहिए?

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी वर्ल्ड की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है इसकी रैंकिंग विश्व की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज में से एक है। यूनिवर्सिटी में सभी प्रकार के स्पेशलाइज प्रोग्राम उपलब्ध है, यूनिवर्सिटी में 140 से भी अधिक देशों के विद्यार्थी पढ़ते हैं। 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी किस देश में स्थित है?

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इंग्लैंड में स्थित है। 

हमे उम्मीद है कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्सेज के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*