कनाडा में बीएससी बायोलॉजी करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
कनाडा में बीएससी बायोलॉजी

जब भी विदेश में पढ़ाई की बात आती है आपके ख्याल में जिन बातो का ज़िक्र होता है वो सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई से जुड़ा नही होता। आप डेफिनेटली वहां रहने के, खाने के, सोसाइटी और लोगों के बारे में भी सोचते हैं जिनका अप टू द मार्क होना भी आवश्यक है। कनाडा इन सभी आस्पेक्ट्स में अव्वल दर्जे का स्थान रखता है। फिर चाहे वो लोगों के व्यवहार की बात हो, आपसी मेल जोल की बात हो, या रहन सहन की। कनाडा हर मामले में आपकी स्टडी अब्रॉड जर्नी के लिए एक बेहतरीन चॉइस है। हमारे इस ब्लॉग में आप कनाडा में बीएससी बायोलॉजी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाएंगे। जानने के लिए ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें। 

पैरामीटर्स डिटेल्स 
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोलॉजी 
अवधि तीन साल 
औसत सालाना सैलरी CAD 50,000-70,000 
टॉप रिक्रूटर्स -Apollo Hospitals
-Max Healthcare
-Fortis Hospitals 

बीएससी बायोलॉजी क्या होता है?

बीएससी बायोलॉजी मुख्यतः धरती पर मौजूद सभी प्रकार के बैक्टीरिया की स्टडी के बारे में है। बारहवीं साइंस के बाद आप अगर आप सभी जीवंत जीवों और उनसे जुड़ी जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं तो इस कोर्स का चयन कर सकते हैं। बीएससी बायोलॉजी तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो आपको लिविंग कम्पोज़िशन्स, उनके जेनेटिक बिहेवियर और उनकी बनावट में भिन्नता के बारे में नॉलेज देता है। बारहवीं के बाद किए जाने वाले बेहतरीन कोर्सेज में से एक बीएससी बायोलॉजी में आप बायोलॉजी की ब्रांचेज जैसे जूलॉजीबॉटनी, माइक्रोबॉयोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी  के बारे में भी विस्तार से जान पाएंगे। इसके अलावा आप चाहें तो बायोलॉजी की एक पर्टिकुलर स्पेशलाइज़ेशन  को चुनकर भी अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इन स्पेशलाइज़ेशन में निम्नलिखित स्पेशलाइज़ेशन शामिल हैं। 

  • मॉलिक्यूलर बायोलॉजी
  • कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी
  • एनाटोमी, बायोफिज़िक्स
  • इकोलॉजी एंड एवोल्यूशन
  • मरीन बायोलॉजी, फॉरेन्सिक्स
  • एनवायर्नमेंटल बायोलॉजी
  • बायोसाइंसेज
  • न्यूरोबॉयोलॉजी
  • फिजियोलॉजी एंड जेनेटिक्स आदि शामिल हैं।

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

Canada में बीएससी बायोलॉजी करने के लिए नीचे 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

बीएससी बायोलॉजी क्यों करें?

बीएससी बायोलॉजी में पढ़ाए जाने वाले विषयों को अगर गौर से देखा जाए तो आप पाएंगे कि आप एक डिग्री में कई ऐसे आस्पेक्ट्स को कवर करते है जो आपकी ओवर आल पढ़ाई को मूल्यवान बनाता है। इसके साथ साथ कनाडा में पढ़ाई आपको विश्व भर में विकल्पों के रास्तों को पूरी तरह से खोल देता है। इसके अलावा आइए कनाडा में बीएससी बायोलॉजी से मिलने वाले फायदों पर डालते हैं एक नज़र-

  • बीएससी बायोलॉजी में कई स्पेशलाइज़ेशन का समावेश इसे ख़ास बनाता है जिसमें आप अपनी पसंद के टाइप को चुनकर उसमें बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। 
  • कनाडा न केवल दुनिया भर से आए स्टूडेंट्स को बाहें खोलकर वेलकम करता है बल्कि यहाँ की साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ी पढ़ाई यहाँ की यूनिवर्सिटीज को देश विदेश हर जगह में एक अलग स्थान अर्जित करने के काबिल बनाती हैं। 
  • बीएससी बायोलॉजी मुख्य रूप से आपको रिसर्च एंड डेवलपमेंट, फार्मास्युटिकल् एंड केमिकल इंडस्ट्रीज, पब्लिक हैल्थ एंड एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन सेक्टर्स आदि जैसी फर्मस के काबिल बनाता है और बेहतर विकल्पों की और लेकर जाता है। 
  • कनाडा की यूनिवर्सिटी से बीएससी बायोलॉजी के ग्रेजुएट्स होने के बाद आप चाहें तो पब्लिक सेक्टर्स और प्राइवेट सेक्टर्स दोनों में नौकरी के विकल्प पा सकते हैं। जैसे जैसे आप अपने काम में अच्छे होते जाएंगे यह विकल्प बढ़ते जाएंगे। इसका एक कारण यह भी है की ज़्यादातर साइंटिफिक रिसर्च सेंटर्स में एक्सपर्ट्स को हायर किया जाता है और यह तभी मुमकिन है जब आप अपनी पसंद की स्ट्रीम में अच्छे परफॉर्मर रहे होंगे।  
  • कनाडा से मिली डिग्री और बायोलॉजी ग्रेड के साथ आप हॉस्पिटल्स, क्लीनिक, फार्मासीस, लैबोरेटरीज़, रिसर्च इंस्टिट्यूट्स,कंज़र्वेशन एंड जूलॉजिकल पार्कस और स्कूल्स जैसी जगहों में नौकरी पा सकते हैं। 

बीएससी बायोलॉजी के लिए अनिवार्य स्किल्स 

 किसी भी डिग्री को शुरू करने से पहले ख़ासकर जब वो एक प्रोफेशनल डिग्री हो, कुछ स्पेसिफिक स्किल्स की आवश्यकता होती है। बीएससी बायोलॉजी में आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • इनवेस्टिगेटिव स्किल्स :  एक रिसर्च से जुड़े काम की मौजूदगी के कारण यह बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आप बात की जड़ तक जाने की कला को अपने अंदर रखते हों। क्योंकि यही कला आपको हर रिसर्च के निष्कर्ष तक पहुंचने में मददगार साबित होती है। 
  • प्रॉब्लम्स को ढूंढ़ने की स्किल्स : धरती पर मौजूद सभी जीवों को इग्ज़ामिन करने और रिसर्च करने के इस प्रोफेशन में दिक्कतों को ढूंढ़ने की कला का अपना एक महत्व है। यह स्किल आपको आगे आने वाली परेशानियों से पहले ही अवगत करा देती है जिससे आप प्रिपेयर हो जाते हैं। 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स : यह एक स्किल जो आपके हर प्रोफेशन में एक अलग जान डाल देती है अगर आप इसमें भी निपूर्ण हैं, तो आपका आगे का सफर काफी सुखद हो जाता है। इस स्किल्स में मुख्य रूप से अपनी रिसर्च प्रोपोज़ल को लिखना और अपने कार्यों के बारे में एक्सप्रेसिव होना शामिल है।

कनाडा में बीएससी बायोलॉजी सिलेबस 

कनाडा में बीएससी बायोलॉजी में आने वाले विषयों को सेमेस्टर के अनुसार विभाजित किया गया है। दिए गए विषयों के नामों में यूनिवर्सिटी और जगह के अनुसार बदलाव देखने को मिल सकता हैं। बीएससी बायोलॉजी का सिलेबस निम्नलिखित हैं-

सेमेस्टर 1 

केमिस्ट्री (थ्योरी)केमिस्ट्री (प्रैक्टिकल)
लाइट एंड लाइफ (थ्योरी)लाइट एंड लाइफ (प्रैक्टिकल)
जनरल इलेक्टिव 1 (थ्योरी)जनरल इलेक्टिव 1 (प्रैक्टिकल)

सेमेस्टर 2 

बायोफिज़िक्स (थ्योरी)बायोफिज़िक्स (प्रैक्टिकल)
बायोडाइवर्सिटी (थ्योरी)बायोडाइवर्सिटी (प्रैक्टिकल)
जनरल इलेक्टिव 2 (थ्योरी)जनरल इलेक्टिव 2 (प्रैक्टिकल)

सेमेस्टर 3 

प्रोटीन एंड एन्ज़ाइम्स (थ्योरी)प्रोटीन एंड एन्ज़ाइम्स (प्रैक्टिकल)
सेल बायोलॉजी (थ्योरी)सेल बायोलॉजी (प्रैक्टिकल)
इकोलॉजी (थ्योरी)इकोलॉजी (प्रैक्टिकल)
मेडिकल बॉटनी बायो-फर्टिलाइज़र्स 
मेडिकल डायग्नोस्टिक्स 

सेमेस्टर 4 

सिस्टम्स फिजियोलॉजी  (थ्योरी)सिस्टम्स फिजियोलॉजी (प्रैक्टिकल)
मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (थ्योरी)मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (प्रैक्टिकल)
मेटाबॉलिज़्म एंड इंटीग्रेशन (थ्योरी)मेटाबॉलिज़्म एंड इंटीग्रेशन (प्रैक्टिकल)
पब्लिक हैल्थ एंड मैनेजमेंट बायोकैमिकल टेक्नीक्स 
रेकॉम्बिनैंट डीएनए टेक्नोलॉजी 

सेमेस्टर 5 

ग्रोथ एंड रिप्रोडक्शन (थ्योरी)ग्रोथ एंड रिप्रोडक्शन (प्रैक्टिकल)
जेनेटिक्स (थ्योरी)जेनेटिक्स (प्रैक्टिकल)
नैचरल रिसोर्सेज़ मैनेजमेंट (थ्योरी)नैचरल रिसोर्सेज मैनेजमेंट (प्रैक्टिकल)
एनालिटिकल टेक्निक्स इन प्लांट साइंसेज एनालिटिकल टेक्नीक्स इन प्लांट साइंसेज (प्रैक्टिकल)
स्ट्रेस बायोलॉजी (थ्योरी)स्ट्रेस बायोलॉजी (प्रैक्टिकल)

सेमेस्टर 6 

एनिमल बिहेवियर एंड क्रोनो-बायोलॉजी (थ्योरी)एनिमल बिहेवियर एंड क्रोनो-बायोलॉजी (प्रैक्टिकल)
एंडोक्रिनॉलॉजी (थ्योरी)एंडोक्रिनॉलॉजी (प्रैक्टिकल)
बायोमैटीरियल्स (थ्योरी)बायोमैटीरियल्स (प्रैक्टिकल)
माइक्रोबायोलॉजी (थ्योरी)माइक्रोबायोलॉजी (प्रैक्टिकल)
प्लांट बायोकेमिस्ट्री (थ्योरी)प्लांट बायोकेमिस्ट्री (प्रैक्टिकल)

आप AI Course Finder के माध्यम से अपनी प्रोफाइल के अनुसार यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद के कोर्स का चयन कर सकते हैं।

कनाडा में बीएससी बायोलॉजी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज 

कनाडा में बीएससी बायोलॉजी के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम कुछ इस तरह हैं-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा में बीएससी बायोलॉजी के लिए योग्यता 

यदि आप बीएससी बायोलॉजी के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। बीएससी बायोलॉजी में कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2(BCM) में कम से कम 50 % मार्क्स अर्जित किए हों।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • साथ ही मास्टर्स में एडमिशन के लिए आपकी अंडरग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 50 % मार्क्स का होना आवश्यक है। 
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFLGMAT/GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

कनाडा में बीएससी बायोलॉजी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

कनाडा में बीएससी बायोलॉजी के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • उस विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबपेज पर जाएँ, जहां आप कनाडा में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते हैं।
  • अपनी इच्छा की यूनिवर्सिटी के लिए कोर्स स्ट्रक्चर,योग्यता, और फीस स्ट्रक्चर की जांच करें।
  • संबंधित विश्वविद्यालय के लिए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको अपना फोन नंबर/ईमेल पता प्रदान करते हुए एक खाता बनाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें और अपनी डिटेल्स जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, योग्यता आदि भरकर फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • फिर आपको शुल्क भुगतान पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा, जहां आपको कोर्स को अंतिम रूप देने के बाद अपेक्षित शुल्क जमा करना होगा।
  • प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए आवेदन शुल्क अलग है जिसका विवरण प्रॉस्पेक्टस में उल्लेख किया जाएगा और आप इसका भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
  • फाइनल फॉर्म जमा करें और उसका ट्रैक रखें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

कनाडा में बीएससी बायोलॉजी के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में पढ़ाई के लिए बेस्ट स्कॉलरशिप्स 

कनाडा में बैचलर या मास्टर के लिए है कई स्कॉलरशिप उपलब्ध है उनमें से कुछ मुख्य यहां है-

  • York University International Student Scholarships
  • University of Waterloo Graduate Scholarships
  • Lester B. Pearson International Scholarship Program at University of Toronto 
  • University of Calgary International Entrance Scholarship
  • Vanier Canada Graduate Scholarship 
  • Ontario Graduate Scholarship
  • Shastri Indo-Canadian Institute Scholarship 
  • Canadian Commonwealth Scholarship and Fellowship Plan 
  • National Research Council of Canada Scholarship 
  • Ontario Trillium Scholarship
  • Quebec Provincial Government Scholarship
  • Partnership Grams by Social Science and Humanities Research Council for Canada 
  • University of Manitoba Graduate Fellowship
  • Hani Zeini Scholarships 
  • Ritchie- Jennings Memorial Scholarship 
  • Erasmus Scholarship

करियर स्कोप 

बीएससी बायोलॉजी के बाद आप चाहें तो अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं जिसमें एमएससी बायोलॉजी एक सटीक और बेहतर ऑप्शन हो सकता है। बीएससी बायोलॉजी की तरह एमएससी बायोलॉजी में भी आपको स्पेशलाइज़ेशन चुनने का मौका मिलता है जिसमें बॉटनी, जूलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कंज़र्वेशन बायोलॉजी, प्लांट मॉलिक्युलर बायोलॉजी, फ़ूड साइंस, विरोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी आदि इंक्लूड होते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो एमबीए करने का विकल्प चुनकर मैनेजमेंट की फील्ड में भी अपना सिक्का आज़मा सकते हैं। अगर मास्टर्स इन साइंस करने की बात की जाए तो उसके साथ आप रिसर्च, एकेडेमिक्स जैसे रास्ते को चुनकर भी अपनी राह बना सकते हैं। इसके बाद पीएचडी का ऑप्शन भी अवेलेबल है जो आपको एकेडेमिक्स में एक अलग पहचान देता है और आप एक फीलड में एक्सपर्ट कहलाते हैं। ये तो हुई पढ़ाई की बात। अब अगर आप में से कुछ अपनी बैचलर डिग्री के बाद नौकरी करने का विकल्प चुनते हैं तो निम्नलिखित इंडस्ट्रीज़ एक बीएससी बायोलॉजी डिग्री होल्डर को नौकरी प्रदान करने में सक्षम है-

  • बोटैनिकल गार्डन्स 
  • हॉस्पिटल्स 
  • हॉर्टिकल्चर 
  • साइंस सेंटर्स 
  • फ़ूड इंस्टिट्यूट्स 
  • मेडिकल लैबोरेटरीज़ 
  • क्लीनिकल एंड मेडिकल रिसर्च लैब्स 
  • वेस्ट मैनेजमेंट, वाइल्डलाइफ एंड फिशरीज़ डिपार्टमेंट्स 
  • एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विसेज 
  • सीड एंड नरसरी कंपनीज़ 
  • फार्मास्युटिकल्स एंड केमिकल इंडस्ट्रीज़ 
  • पब्लिक हैल्थ एंड एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन सेक्टर्स 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी 

बीएससी बायोलॉजी डिग्री होल्डर को मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स की लिस्ट और उनकी एवरेज सैलरी निम्नलिखित हैं-

जॉब प्रोफाइल औसत सालाना सैलरी (CAD)
बायोलॉजी कॉन्टेंट डेवलपर 60,000-65,000
लेबोरटरी टेक्नीशियन 45,000-50,000
माइकोलॉजिस्ट 80,000-85,000
टैक्सोनॉमिस्ट 55,000-60,000
बॉटनिस्ट 70,000-75,000

FAQs 

बीएससी बायोलॉजी में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यताएं कौनसी है?

यदि आप बीएससी बायोलॉजी के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे 1. बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। बीएससी बायोलॉजी में कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं–
बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2(BCM) में कम से कम 50 % मार्क्स अर्जित किए हों।
2. कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
3. विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
साथ ही मास्टर्स में एडमिशन के लिए आपकी अंडरग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 50 % मार्क्स का होना आवश्यक है। 
4. विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
5. विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

कनाडा में BSc biology के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप्स कौनसी हैं?

कनाडा में बैचलर या मास्टर के लिए है कई स्कॉलरशिप उपलब्ध है उनमें से कुछ मुख्य यहां है:
1. York University International Student Scholarships
2. University of Waterloo Graduate Scholarships
3. Lester B. Pearson International Scholarship Program at University of Toronto 
4. University of Calgary International Entrance Scholarship
5. Vanier Canada Graduate Scholarship 
6. Ontario Graduate Scholarship
7. Shastri Indo-Canadian Institute Scholarship 
8. Canadian Commonwealth Scholarship and Fellowship Plan 
9. National Research Council of Canada Scholarship 
10. Ontario Trillium Scholarship
11. Quebec Provincial Government Scholarship
12. Partnership Grams by Social Science and Humanities Research Council for Canada 
13. University of Manitoba Graduate Fellowship
14. Hani Zeini Scholarships 
15. Ritchie- Jennings Memorial Scholarship 
16. Erasmus Scholarship

बीएससी बायोलॉजी के लिए कौनसी स्किल्स अनिवार्य मानी गई है?

किसी भी डिग्री को शुरू करने से पहले ख़ासकर जब वो एक प्रोफेशनल डिग्री हो, कुछ स्पेसिफिक स्किल्स की आवश्यकता होती है। बीएससी बायोलॉजी में आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई है :-
1. इनवेस्टिगेटिव स्किल्स :-  एक रिसर्च से जुड़े काम की मौजूदगी के कारण यह भोत ज़रूरी हो जाता है कि आप बात की जड़ तक जाने की कला को अपने अंदर रखते हों। क्योंकि यही कला आपको हर रिसर्च के निष्कर्ष तक पहुंचने में मददगार साबित होती है। 
2. प्रॉब्लम्स को ढूंढ़ने की स्किल्स :- धरती पर मौजूद सभी जीवों को इग्ज़ामिन करने और रिसर्च करने के इस प्रोफेशन में दिक्कतों को ढूंढ़ने की कला का अपना एक महत्व है। यह स्किल आपको आगे आने वाली परेशानियों से पहले ही अवगत करा देती है जिससे आप प्रिपेयर हो जाते हैं। 
3. कम्युनिकेशन स्किल्स :- यह एक स्किल जो आपके हर प्रोफेशन में एक अलग जान डाल देती है अगर आप इसमें भी निपूर्ण हैं तो आपका आगे का सफर काफी सुखद हो जाता है। इस स्किल्स में मुख्य रूप से अपनी रिसर्च प्रोपोज़ल को लिखना और अपने कार्यों के बारे में एक्सप्रेसिव होना शामिल है।

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि कनाडा में बीएससी बायोलॉजी कैसे करें? अगर आप कनाडा में बीएससी बायोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*