Pradushan Kitne Prakar Ke Hote Hain: प्रदूषण कितने प्रकार के होते हैं?

1 minute read
Pradushan Kitne Prakar Ke Hote Hain
Answer
Verified

पर्यावरण में अवांछित तत्वों का प्रवेश प्रदूषण है। बताना चाहेंगे प्रदूषण ठोस, तरल और गैसीय तत्वों के रूप में होता है जो मानव और उनके पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। प्रदूषण मुख्य रूप से पाँच प्रकार के होते हैं, लेकिन इसके और भी उपप्रकार हो सकते हैं। प्रमुख पाँच प्रकार इस प्रकार हैं- वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण व विकिरण प्रदूषण। 

प्रदूषण किसे कहते हैं?

वायुमंडल, जलमंडल और स्थलमंडल की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक संरचना में होने वाले वे अवांछनीय परिवर्तन जो मनुष्य एवं अन्य जीवों के लिए हानिकारक हो प्रदूषण कहलाते है। ई.पी. ओडम (1971) के अनुसार प्रदूषण वायु, जल और मृदा की भौतिक, रासायनिक और जैविक विशेषताओं में एक अवांछनीय परिवर्तन है जो मानव को विभिन्न तरीकों से प्रभावित करता है। 

प्रदूषण कितने प्रकार के होते हैं?

प्रदूषण मुख्य रूप से पाँच प्रकार के होते हैं, लेकिन इसके और भी उपप्रकार हो सकते हैं। प्रदूषण के प्रमुख पाँच प्रकार इस प्रकार हैं;-

  • वायु प्रदूषण – यह तब होता है जब हानिकारक गैसें, धूल, धुआँ आदि वायुमंडल में मिल जाते हैं। उदाहरण: कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और औद्योगिक धुआँ।
  • जल प्रदूषण – जब नदियों, झीलों, समुद्रों या भूमिगत जल स्रोतों में हानिकारक रसायन, कचरा या जीवाणु मिल जाते हैं। उदाहरण: जहरीले रसायन, खनन अपशिष्ट, औद्योगिक अपशिष्ट, सीवेज और प्लास्टिक कचरा।
  • ध्वनि प्रदूषण – जब शोर का स्तर सामान्य से अधिक हो जाए और वह मनुष्य या जीव-जंतुओं के लिए हानिकारक हो। उदाहरण: दोषपूर्ण शहरी नियोजन, औद्योगिकीकरण, ट्रैफिक हॉर्न, लाउडस्पीकर व फैक्ट्रियों की मशीनें।
  • मृदा प्रदूषण – यह तब होता है जब जमीन में हानिकारक रसायन, प्लास्टिक, कीटनाशक आदि मिल जाते हैं। उदाहरण: कृषि रसायन, औद्योगिक ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक कचरा।
  • विकिरण प्रदूषण – यह वह प्रदूषण है जो हानिकारक रेडियोधर्मी पदार्थों (जैसे यूरेनियम, प्लूटोनियम) से निकलने वाली किरणों के कारण होता है। उदाहरण: परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से रिसाव, चिकित्सा उपकरण व विकिरण उत्पादों का उपयोग। 
  • प्रकाश प्रदूषण – जब कृत्रिम रोशनी अत्यधिक मात्रा में या अनुचित तरीके से उपयोग की जाती है जिससे रात का प्राकृतिक अंधेरा बाधित होता है। उदाहरण: स्ट्रीट लाइट, विज्ञापन बोर्ड, अत्यधिक रोशनी वाले भवन।

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*