Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain: लोन कितने प्रकार के होते हैं?

1 minute read
Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain
Answer
Verified

लोन एक प्रकार की वित्तीय सहायता है जो एक व्यक्ति या संस्था किसी बैंक या वित्तीय संस्था से उधार लेती है। लोन के माध्यम से किसी भी बड़ी या छोटी जरूरत के लिए तुरंत पैसे मिल जाते है। लेकिन इसमें उधारकर्ता को एक निश्चित राशि कुछ समय के लिए दी जाती है, जिसे ब्याज सहित एक तय समयावधि में चुकाना होता है।

बताना चाहेंगे लोन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं। पहला सुरक्षित लोन, जिसमें उधारकर्ता को कोई संपत्ति गिरवी रखनी होती है, जैसे होम लोन, कार लोन, बीमा पर लोन या गोल्ड लोन। दूसरा असुरक्षित लोन, जिसमें किसी भी संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती, जैसे पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और क्रेडिट कार्ड लोन आदि।

लोन के प्रकार 

मुख्यतः लोन के प्रकार को तीन भागों में बांटा जा सकता हैं;-

  • अल्पकालिक लोन (Short-term Loan) – इसके अंतर्गत वह लोन आते हैं, जिनकी अवधि  कुछ महीनों तक की होती है।
  • मध्यम अवधि के लोन (Medium Term Loans) – इनमें वे लोन आते हैं, जिनकी अवधि एक से पांच वर्ष के बीच होती है।
  • लंबी अवधि के लोन (Long Term Loan) – जिन लोन की पुनर्भुगतान (Repayment) अवधि 5 वर्ष से अधिक होती है, वे इस श्रेणी में आते हैं।

भारत में लोन के प्रकार

भारत में लोन कई प्रकार के होते हैं, जो अलग-अलग जरूरतों और परिस्थितियों के अनुसार दिए जाते हैं। जबकि लोन के उद्देश्य के मुताबकि उसकी क्रेडिट पॉलिसी बनाई जाती है, जिसमें लोन लिमिट, ब्याज दर, पुनर्भुगतान अवधि आदि तय होती है। नीचे भारत में प्रचलित मुख्य लोन के प्रकार दिए गए हैं:- 

  • सुरक्षित लोन
  • गोल्ड लोन
  • एजुकेशन लोन
  • होम लोन
  • ट्रैवल लोन
  • व्यवसाय लोन
  • असुरक्षित लोन
  • पर्सनल लोन
  • वाहन लोन
  • वेडिंग लोन
  • मेडिकल लोन
  • डेब्‍ट कंसोलिडेशन लोन
  • होम रेनोवेशन लोन
  • प्रतिभूतियों पर लोन 
  • संपत्ति पर लोन 

बताना चाहेंगे लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दर (EMI) और भुगतान अवधि को अपनी आय के अनुसार अच्छी तरह समझ लें। साथ ही, छिपे हुए शुल्क, पूर्व भुगतान पेनाल्टी और क्रेडिट स्कोर की जांच जरूर करें।

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*