Hindi Patrakarita Divas Kab Manaya Jata Hai: हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
Hindi Patrakarita Divas Kab Manaya Jata Hai
(A) 25 मई
(B) 30 मई
(C) 1 जून
(D) 5 जून
Answer
Verified

सही उत्तर है: (B) 30 मई

विस्तृत उत्तर

हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत में हिंदी भाषा में पत्रकारिता की शुरुआत की याद में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पत्रकारिता के महत्व और इसके ऐतिहासिक योगदान के बारे में जागरूक करना होता है। यह दिन खासकर हिंदी भाषा की पत्रकारिता के विकास, संघर्ष और समाज में उसकी भूमिका को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुरुआत कब और क्यों हुई?

30 मई 1826 को पंडित युगल किशोर शुक्ल ने ‘उदंत मार्तंड’ नामक पहला हिंदी अखबार कोलकाता से प्रकाशित किया था। यह वही दिन था जब भारत में पहली बार हिंदी में समाचार पत्र छपा, इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हालाँकि ‘उदंत मार्तंड’ आर्थिक कठिनाइयों और ब्रिटिश सरकार की उपेक्षा के कारण कुछ समय बाद बंद हो गया। लेकिन फिर भी यह हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में एक मजबूत शुरुआत थी। इस दिन को मनाकर हम उस ऐतिहासिक कदम और हिंदी पत्रकारिता के सभी योगदानकर्ताओं को सम्मान देते हैं। इस दिन विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, मीडिया संस्थानों और पत्रकार संगठनों द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं:

  • पत्रकारिता से जुड़े सेमिनार और कार्यशालाएं
  • वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करना
  • निबंध, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं
  • मीडिया के बदलते स्वरूप और जिम्मेदारी पर परिचर्चा

महत्वपूर्ण तथ्य

अब जब हमने हिंदी पत्रकारिता दिवस के बारे में जाना है, तो आइए इससे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं:

  • हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत 1826 में ‘उदंत मार्तंड’ अखबार से हुई थी।
  • इस क्षेत्र में कई महान पत्रकारों ने समाज को जागरूक करने का कार्य किया है।
  • पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानी जाती है।
  • हिंदी पत्रकारिता ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।
  • आज के डिजिटल युग में भी हिंदी पत्रकारिता अपनी पकड़ और प्रभाव बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*