भारत में PhD स्कॉलरशिप की सूची महत्वपूर्ण तिथियों के साथ

2 minute read
भारत में PhD स्कॉलरशिप

मास्टर डिग्री कोर्स पूरा होने के बाद हमारे पास दो विकल्प होते हैं, पहला यह कि हम अपना प्रोफेशनल करियर चुनें या फिर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) प्रोग्राम में एडमिशन लें। रिसर्च डिग्री में एडमिशन लेना बहुत बड़ा निर्णय होता है क्योंकि इसमें हमें अपना कीमती समय और साधन पूरी तरह इन्वेस्ट करना होता है। डॉक्टरेट प्रोग्राम में विभिन्न ख़र्चों की देख रेख करनी होती है, जिसके कारण यह प्रोग्राम बहुत महँगा होता है। पैसों की समस्या रिसर्च विद्वानों में अक्सर देखी गई है। यदि आपके पास किसी प्रकार का स्कॉलरशिप का सपोर्ट न हो तो डॉक्टरेट के 3 से 5 साल में आपकी सभी बचत पूंजी खत्म होने का खतरा रहता है। इस आर्टिकल में, हमने आपके लिए कुछ खास PhD स्कॉलरशिप्स की जानकारी दी है, जिनसे आपको अपनी रिसर्च का सफर आसानी से तय करने में सहायता मिलेगी। इस ब्लॉग में भारत में PhD स्कॉलरशिप पता लगाते हैं I

भारत में PhD स्कॉलरशिप की सूची और आवेदन टाइमलाइन 2023

भारत में शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी संगठनों तक बड़ी संख्या में PhD स्कॉलरशिप और रिसर्च फ़ेलोशिप दी जाती है। यहां, भारतीय PhD उम्मीदवारों को मिलने वाली स्कॉलरशिप और फ़ेलोशिप की जानकारी दी गई है।

PhD स्कॉलरशिपसंगठन/इंस्टिट्यूशनआवेदन की तारीख 2023
Prime Minister’s Research Fellowshipमानव संसाधन मंत्रालय विकास – भारत सरकारजुलाई
CSIR-UGC JRF Fellowshipभारत सरकारजून
DBT- JRF Fellowshipभारत सरकारअप्रैल
FITM – Ayush Research Fellowship Schemeफोरम ऑन इंडियन ट्रेडीशनल मेडिसिन (FITM) और आयुष मंत्रालयनवंबर और दिसंबर के बीच
SAARC Agricultural PhD ScholarshipSAAR कृषि केंद्रमार्च और अप्रैल के बीच
Swami Vivekananda Single Girl Child Scholarship for Research in Social ScienceUGCनवंबर और जनवरी के बीच
ESSO-NCESS Junior Research FellowshipESSO- नेशनल सेंटर फॉर अर्थ साइंस स्टडीज (पृथ्वी विज्ञान अध्ययन राष्ट्रीय केंद्र)साल भर
Vision India Foundation (VIF) Fellowshipविजन इंडिया फाउंडेशन (VIF)दिसंबर और जनवरी के बीच
Burning Questions Fellowship Awardsटाइनी बीम फंडमई और जून के बीच
Google PhD ScholarshipGoogleमार्च 4 अप्रैल के बीच
Jawaharlal Nehru Memorial Fund Scholarshipजवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंडमार्च और मई के बीच
ICHR Junior Research Fellowship (JRF)इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च (ICHR)नवंबर दिसंबर के बीच

अंतरराष्ट्रीय PhD स्कॉलरशिप की सूची और आवेदन टाइमलाइन 2023

विदेश के रिसर्च प्रोग्राम में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए भारत में विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप पूरी तरह से फंडेड होती हैं, जो आपकी ट्यूशन, यात्रा और रहने का खर्च पूरा करती हैं। जबकि, दूसरी स्कॉलरशिप में आपको कुछ हद तक सहायता दी जाती है। यहां, भारत में मिलने वाली PhD स्कॉलरशिप की लिस्ट दी जा रही है, जो विदेश में में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के ख्वाहिशमंद उम्मीदवारों के लिए ऑफर की जाती हैं:

PhD स्कॉलरशिपसंगठन/इंस्टिट्यूशनएप्लीकेशन का समय
UNU IAS PhD Scholarshipजापान फाउंडेशन ऑफ UNU (JFUNU)मार्च से अप्रैल के बीच
Dr. Edward Gublin Research Scholarshipडॉ एडवर्ड गुब्लिन एसोसिएशन फॉर रिसर्चअप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है
Sir Ratan Tata Trust and Nawajbai Ratan Tata Trust Education Grantsटाटा ट्रस्टअप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मई है
Commonwealth PhD Scholarshipकॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमिशनसाल भर खुला रहता है
Raman Charpak FellowshipGOI और फ्रांस सरकारजनवरी से जुलाई के बीच
President PhD Scholarshipइम्पीरियल कॉलेज लंदनअप्रैल से मई के बीच
Fulbright Kalam Climate FellowshipUSIEFफरवरी से मार्च के बीच
Japanese Government MEXT ScholarshipMEXT जापानफरवरी से मार्च के बीच
New Zealand Commonwealth Scholarshipन्यूजीलैंड सरकारमई से जून के बीच
Korean Government Scholarship Programकोरियन सरकारसाल भर खुला रहता है
Boehringer Ingelheim Fonds PhD Fellowshipबोह्रिंगर इंगलहाइम फोंड्स, जर्मनीअप्रैल से जून के बीच
MAXQDA Research GrantVERBI सॉफ्टवेयर GmbHमई से जून के बीच
IGLP Residential Fellowship Program, Harvard Law School, USAइंस्टिट्यूट ऑफ ग्लोबल लॉ एंड पॉलिसी (IGLP) हार्वर्ड लॉ स्कूलफरवरी से मार्च के बीच
CBS PhD Scholarship at the Department of Operations Managementडिपार्टमेंट ऑफ ऑपरेशंस मैनेजमेंट, कोपनहेगन बिजनेस स्कूल (CBS)अप्रैल से मई के बीच
IITB Monash Research Academy PhD ScholarshipIITB – मोनाश रिसर्च एकेडमीफरवरी से मार्च के बीच
HDR Scholarshipडीकिन यूनिवर्सिटीअप्रैल से मई के बीच
Special Research Fun Doctoral Scholarship, Ghent Universityघेंट यूनिवर्सिटीफरवरी से मार्च के बीच
SIMI Toulouse Doctoral Fellowshipइंटरनेशनल सेंटर फॉर मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस (CIMI), टुलूस, फ्रांसजनवरी से फरवरी के बीच
Fusion Normal University President’s Scholarship for Foreign Studentsफ्यूजियन नॉर्मल यूनिवर्सिटीमई से जून के बीच
Imperial College PhD Scholarship in Chemical Engineeringइम्पीरियल कॉलेज लंदनमार्च से अप्रैल के बीच

अलग-अलग फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए ऊपर बताई गई तिथियां अस्थाई हैं, जिन्हें संगठन या इंस्टिट्यूशन द्वारा बदला जा सकता है।

अब तक आपने देश और विदेश में PhD के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त कर ली है। आइए, इनमें से कुछ महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप और फ़ेलोशिप के बारे में गहराई से जानें:

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप

इस स्कॉलरशिप को राज्य सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय विकास द्वारा PhD के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस स्कॉलरशिप का शुमार भारत की सबसे जानी मानी स्कॉलरशिप में होता है, जिसका फायदा IISc और IIT के छात्र उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, रिसर्च स्कॉलर को पहले वर्ष में INR 70,000 की मासिक रकम दी जाती है। आगे चल कर, चौथे और पांचवें वर्ष में इस स्कॉलरशिप की राशि को बढ़ा कर INR 80,000 प्रति माह कर दिया जाता है। ऐसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम को हर साल आयोजित किया जाता है जिसके लिए भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के स्कॉलर ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

फुलब्राइट- नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप

Fulbright-Nehru Doctoral Research Fellowship भारत की सबसे मशहूर PhD स्कॉलरशिप में से एक है। यह स्कॉलरशिप भारतीय विश्वविद्यालय में PhD के लिए रजिस्टर्ड विद्वानों को दी जाती है। 6-9 महीने मिलने वाली यह फ़ेलोशिप, समाजशास्त्र, सार्वजनिक स्वास्थ्य, इतिहास, मशीन लर्निंग आदि जैसे क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन की गई है। भारतीय छात्रों की पसंदीदा यह स्कॉलरशिप जे -1 वीज़ा, दुर्घटना और बीमारी प्रोग्राम, मासिक वजीफा, राउंड-ट्रिप इकोनॉमी क्लास हवाई यात्रा, अन्य भत्ते और मामूली संबद्धता फ़ीस कवर करती है। इस स्कॉलरशिप की पात्रता मापदंड की जानकारी प्राप्त करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आवेदन की आखरी तारीख 15 जुलाई, 2021, 23:59:59 बजे (IST) है। फ़ेलोशिप के लिए महत्वपूर्ण तारीख़े नीचे दी गई हैं:

तिथियांप्रक्रिया
15 जुलाई 2023एप्लीकेशन की आखिरी तारीख (2023 अवॉर्ड्स)
अगस्त 2023 की शुरुआतएप्लीकेशंस की समीक्षा
अगस्त 2023 के समाप्त होने तकचुने गए आवेदकों को USIEF द्वारा सूचित किया जाएगा
सितंबर 2023 के आखिर मेंचुने गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू (दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे)
सितंबर 2023 के समाप्त होने तकप्रिंसिपल और दूसरे नामाँकित व्यक्तियों को USIEF द्वारा सूचित किया जाएगा नामांकित व्यक्ति TOEFL लेंगे
नवंबर 2023जे विलियम फुलब्राइट फॉरेन स्कॉलरशिप बोर्ड (FFSB) अंतिम अप्रूवल के लिए USIEF से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त करेगा
मार्च-अप्रैल 2023USIEF फाइनलिस्ट को सूचित करेगा
मई 2023पूर्व प्रस्थान ओरिएंटेशन
जुलाई-अगस्त 2023अमरीका में पूर्व-अकादमिक प्रशिक्षण (यदि जरूरी हो)
अगस्त-सितंबर 2023प्रोग्राम की शुरुआत

जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप 

यह PhD स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के साथ-साथ दूसरे एशियाई देशों के छात्रों के लिए भी उपलब्ध है। इस स्कॉलरशिप द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने INR 18,000 मूल्य की ट्यूशन फ़ीस के साथ-साथ INR 15,000 की पुस्तकों, स्टेशन री सहित रखरखाव शुल्क मिलता है। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप की पात्रता नीचे दी गई है-

  • आयु सीमा: 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • प्रथम डिविजन पोस्टग्रेजुट डिग्री धारक
  • ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्तर पर कम से कम 60% मार्क्स
  • भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन करना आवश्यक है
  • फुल टाइम PhD प्रोग्राम के लिए

फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप

भौतिकी और खगोल विज्ञान क्षेत्रों में पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों के लिए भारत में फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला) जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप निम्नलिखित विशेषज्ञता पर दी जाती है-

  • एस्ट्रोनॉमी
  • एस्ट्रोनॉमिकल साइंस
  • जियोलॉजी
  • होम साइंस
  • ऑप्टिकल फिजिक्स
  • सोलर फिजिक्स
  • एटॉमिक और मॉलिक्युलर फिजिक्स
  • स्पेस एंड एटमॉसफीरिक साइंस
  • एस्ट्रोकेमिस्ट्री
  • थियोरेटिकल फिजिक्स

इस फ़ेलोशिप द्वारा फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (PRL) में PhD रिसर्च के ₹35,000 तक प्रति माह रकम दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं:

  • भारतीय नागरिक जिसकी आयु 28 वर्ष से कम हो
  • उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ साइंस / बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के साथ-साथ मास्टर ऑफ साइंस / मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए
  • फ़र्स्ट-डिविजन, यानी 60% या समकक्ष ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री
  • GATE, CSIR NET या जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालिफाई करना जरूरी है

Google PhD फैलोशिप इंडिया प्रोग्राम

यह फ़ेलोशिप प्रोग्राम Google द्वारा कंप्यूटर साइंस या संबंधित विशेषज्ञता में PhD विद्वानों को दी जाती है। Google PhD Fellowship India Program से छात्रों को मासिक फ़ेलोशिप राशि के साथ Google पर इंटर्नशिप ऑफर भी दिया जाता है। इसके अलावा, इस फ़ेलोशिप द्वारा आकस्मिक खर्च भी कवर होते हैं। Google PhD Fellowship India Program के लिए ये आवश्यकताएं हैं:

  • उम्मीदवार का भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम में दाख़िला लेना जरूरी है
  • भारत की किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संगठन में वर्किंग प्रोफेशनल होना जरूरी है

ICHR जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF)

ICHR Junior Research Fellowship (JRF) इतिहास में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुन हरा मौका देती है। इस स्कॉलरशिप को खासतौर पर इतिहास में पीएचडी के ख्वाहिशमंद छात्रों के लिए भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च) द्वारा डिज़ाइन किया गय है। इस फ़ेलोशिप से INR 17,600 तक मासिक वजीफा और साथ ही 2 वर्ष तक INR 16,500 प्रतिवर्ष का आकस्मिक खर्च मिलता है। इस फ़ेलोशिप के लिए एकमात्र पात्रता यह है कि आवेदक को भारत के किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान में ऐतिहासिक अध्ययन में PhD के लिए रजिस्टर होना चाहिए।

ICSSR डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप

भारत सरकार MHRD के काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा PhD विद्वानों को सामाजिक विज्ञान में डॉक्टरेट फ़ेलोशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए विद्वानों को UGC द्वारा मानना की गई यूनिवर्सिटी में रजिस्टर करना जरूरी है। यदि आप पीएचडी स्कॉलरशिप तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। इससे आपको 2 साल तक INR 20,000 प्रति माह राशि प्रदान की जाती है। यह स्कॉलरशिप सोशल साइंस के लगभग 25 विषयों के लिए दी जाती है, जिसमें राजनीति विज्ञान, सामाजिक कार्य, लिंग अध्ययन, लोक प्रशासन आदि शामिल हैं। इस फ़ेलोशिप की पात्रता के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। 2019-20 सेशन की आवेदन प्रक्रिया तो बंद हो चुकी है लेकिन आप 2021-22 में इसका लाभ उठा सकते हैं।

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय फ़ेलोशिप

यह फ़ेलोशिप भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है। इस फ़ेलोशिप का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को MPhil और PhD जैसी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देना है। मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप का फायदा उठाने के लिए आपको देश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में एड मिशन लेना जरूरी है। ज्यादातर लोग इस फ़ेलोशिप के बारे में नहीं जानते। यदि आपकी पारिवारिक आय INR 6 लाख प्रति वर्ष से कम है तो ही आप इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, विद्वान को 5 साल तक हर महीने INR 28,000 मिलते हैं। पहले शिव को प्राप्त करने के लिए UGC की ऑफिशियल वेबसाइट रिफर करें।

NCERT डॉक्टरल फैलोशिप फॉर PhD

यदि आप अपने पसंदीदा विषय में रिसर्च करना चाहते हैं और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए बेहतरीन है। इस फ़ेलोशिप के लिए शानदार रिसर्च एप्टीट्यूड वाले उम्मीदवारों को ही चुना जाता है। भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में दाख़िला लेने वाले छात्र इस फ़ेलोशिप का फायदा उठा सकते हैं। NET क्वालिफाइड विद्वानों को इस प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन के दिन से अगले तीन वर्ष तक INR 25,000 प्रति माह दिए जाते हैं। NET परीक्षा में डिस्क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को INR 23,000 प्रति माह मिलते हैं।

CSIR-UGC JRF NET फैलोशिप

यह स्कॉलरशिप पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप है, जिसे काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) द्वारा इंजीनियरिंग, गणितीय विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, आदि क्षेत्रों के लिए प्रदान किया जाता है। 2022 में इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी। स्कॉलरशिप का फायदा भारत की सभी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों द्वारा उठाया जा सकता है।

DBT-JRF फैलोशिप

भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से PhD करने वाले छात्रों को यह फ़ेलोशिप बेहतरीन सहायता देती है। इस स्कॉलरशिप को भारत सरकार DBT-JRF द्वारा जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नलॉजी) विद्वानों के लिए प्रदान किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को बायो टेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा (BIT) के आधार पर चुना जाता है। BIT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो हर साल फरवरी में खुलती है और इसकी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती है। इस फ़ेलोशिप का शुमार भारत की जानी-मानी फ़ेलोशिप में होता है, जिससे JRF छात्रों को INR 25,000 + HRA और SRF छात्रों को INR 28,000 + HRA की फ़ेलोशिप राशि दी जाती है।

FAQs

क्या भारत में PhD के लिए कोई स्कॉलरशिप उपलब्ध है?

भारत में PhD के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं, जिनमें फुलब्राइट-नेहरू रिसर्च डॉक्टरल फैलोशिप, डॉक्टरल रिसर्च के लिए प्रधानमंत्री फ़ेलोशिप, CSIR-UGC JRF NET फ़ेलोशिप, PhD के लिए NCERT डॉक्टरल फ़ेलोशिप, मौलाना आजाद नेशनल फ़ेलोशिप, आदि शामिल हैं। 

मैं PhD की स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त कर सकता/सकती हूं?


PhD प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप पाने के विभिन्न तरीके हैं। या तो आप अपनी फील्ड में उपलब्ध स्कॉलरशिप और रिसर्च ग्रांट के बारे में सर्च कर सकते हैं या फिर सरकार, सार्वजनिक संगठनों और साथ ही देश में शैक्षणिक संस्थानों, जहां आप PhD का अध्ययन करना चाहते हैं, की खोज कर सकते हैं।

मैं भारत में PhD फंड कैसे प्राप्त कर सकता/सकती हूं?


भारत सरकार, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक संगठनों द्वारा PhD के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। कुछ बेहतरीन PhD फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप में IIT दिल्ली में PhD स्कॉलरशिप फॉर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल , CSIR-UGC JRF NET फ़ेलोशिप, DBT-JRF फ़ेलोशिप, फुलब्राइट-नेहरू रिसर्च डॉक्टरल फ़ेलोशिप, प्रधान मंत्री फ़ेलोशिप फॉर डॉक्टरल रिसर्च आदि शामिल हैं।

भारत में PhD स्कॉलरशिप की सामान्य राशि क्या है?


PhD छात्रों के लिए भारत में ज्यादातर स्कॉलरशिप की राशि ₹10,000 से ₹25,000 के बीच होती है। कुछ स्कॉलरशिप की रकम आपके कोर्स पर निर्भर करती है।

क्या PhD के लिए NET अनिवार्य है?


PhD कोर्स में एड मिशन लेने के लिए NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) क्वालिफाई करना अनिवार्य नहीं है।

आशा करते हैं कि भारत में PhD स्कॉलरशिप के यह ब्लॉग आपको जानकारी देने में सफल रहा होगा। ऐसे और अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*