भारत में PhD स्कॉलरशिप की सूची महत्वपूर्ण तिथियों के साथ

1 minute read
538 views
PhD Scholarships in India

मास्टर डिग्री कोर्स पूरा होने के बाद हमारे पास दो विकल्प होते हैं, पहला यह कि हम अपना प्रोफेशनल करियर चुनें या फिर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) प्रोग्राम में एड मिशन ले लें। रिसर्च डिग्री में एड मिशन लेना बहुत बड़ा निर्णय होता है क्योंकि इसमें हमें अपना कीमती समय और साधन पूरी तरह इन्वेस्ट करना होता है। डॉक्टरेट प्रोग्राम में विभिन्न ख़र्चों की देख रेख करनी होती है, जिसके कारण यह  प्रोग्राम बहुत महँगा होता है। पैसों की समस्या रिसर्च विद्वानों में अक्सर देखी गई है। यदि आपके पास किसी प्रकार का स्कॉलरशिप का सपोर्ट न हो तो डॉक्टरेट के 3 से 5 साल में आपकी सभी बचत पूंजी खत्म होने का खतरा रहता है। इस आर्टिकल में, हमने आपके लिए कुछ खास PhD स्कॉलरशिप्स की जानकारी दी है, जिनसे आपको अपनी रिसर्च का सफर आसानी से तय करने में सहायता मिलेगी। इस ब्लॉग में भारत में PhD स्कॉलरशिप पता लगाते हैं I

भारत में PhD स्कॉलरशिप की सूची और आवेदन टाइमलाइन 2021

भारत में शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी संगठनों तक बड़ी संख्या में PhD स्कॉलरशिप और रिसर्च फ़ेलोशिप दी जाती है। यहां, भारतीय PhD उम्मीदवारों को मिलने वाली स्कॉलरशिप और फ़ेलोशिप की जानकारी दी गई है।

PhD स्कॉलरशिप संगठन/इंस्टिट्यूशन आवेदन की तारीख 2021
प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप मानव संसाधन मंत्रालय विकास – भारत सरकार मार्च और अप्रैल के बीच
CSIR-UGC JRF फैलोशिप भारत सरकार अक्टूबर
DBT- JRF फैलोशिप भारत सरकार मार्च
FITM – आयुष रिसर्च फैलोशिप स्कीम फोरम ऑन इंडियन ट्रेडीशनल मेडिसिन (FITM) और आयुष मंत्रालय नवंबर और दिसंबर के बीच
SAARC एग्रीकल्चरल PhD स्कॉलरशिप् SAAR कृषि केंद्र मार्च और अप्रैल के बीच
स्वामी विवेकानंद सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप फॉर रिसर्च इन सोशल साइंस UGC नवंबर और जनवरी के बीच
ESSO-NCESS जूनियर रिसर्च फैलोशिप ESSO- नेशनल सेंटर फॉर अर्थ साइंस स्टडीज (पृथ्वी विज्ञान अध्ययन राष्ट्रीय केंद्र) पूरे साल
विजन इंडिया फाउंडेशन (VIF) फैलोशिप विजन इंडिया फाउंडेशन (VIF) दिसंबर और जनवरी के बीच
बर्निंग क्वेश्चंस फ़ेलोशिप अवॉर्ड्स टाइनी बीम फंड मई और जून के बीच
गूगल PhD स्कॉलरशिप् Google मार्च 4 अप्रैल के बीच
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड मार्च और मई के बीच
ICHR जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च (ICHR) नवंबर दिसंबर के बीच

अलग-अलग फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए ऊपर बताई गई तिथियां अस्थाई हैं, जिनमें संगठन या इंस्टिट्यूशन द्वारा बदलाव किया जा सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय PhD स्कॉलरशिप की सूची और आवेदन टाइमलाइन 2021

विदेश के रिसर्च प्रोग्राम में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए भारत में विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप पूरी तरह से फंडेड होती हैं, जो आपकी ट्यूशन, यात्रा और रहने का खर्च पूरा करती हैं। जबकि, दूसरी स्कॉलरशिप में आपको कुछ हद तक सहायता दी जाती है। यहां, भारत में मिलने वाली PhD स्कॉलरशिप की लिस्ट दी जा रही है, जो विदेश में में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के ख्वाहिशमंद उम्मीदवारों के लिए ऑफर की जाती हैं:

PhD स्कॉलरशिप संगठन/इंस्टिट्यूशन एप्लीकेशन का समय
UNU IAS PhD स्कॉलरशिप जापान फाउंडेशन ऑफ UNU (JFUNU) मार्च से अप्रैल के बीच
डॉ एडवर्ड गुब्लिन रिसर्च स्कॉलरशिप डॉ एडवर्ड गुब्लिन एसोसिएशन फॉर रिसर्च अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है
सर रतन टाटा ट्रस्ट एंड नवाजबाई रतन टाटा ट्रस्ट एजुकेशन ग्रांट्स टाटा ट्रस्ट अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मई है
कॉमनवेल्थ PhD स्कॉलरशिप कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमिशन साल भर खुला रहता है
रमन चरपक फ़ेलोशिप GOI और फ्रांस सरकार जनवरी से जुलाई के बीच
प्रेसिडेंट PhD स्कॉलरशिप इम्पीरियल कॉलेज लंदन अप्रैल से मई के बीच
फुलब्राइट कलाम क्लाइमेट फैलोशिप USIEF फरवरी से मार्च के बीच
जैपनीज गवर्नमेंट MEXT स्कॉलरशिप MEXT जापान फरवरी से मार्च के बीच
न्यू जीलैंड कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप न्यूजीलैंड सरकार मई से जून के बीच
कोरियन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम कोरियन सरकार साल भर खुला रहता है
बोह्रिंगर इंगलहाइम फोंड्स PhD फैलोशिप बोह्रिंगर इंगलहाइम फोंड्स, जर्मनी अप्रैल से जून के बीच
PhD स्कॉलरशिप फॉर इंटरनेशनल कैंडीडेट्सस्वानसी यूनिवर्सिटी स्वानसी यूनिवर्सिटी दिसंबर से फरवरी के बीच
MAXQDA रिसर्च ग्रांट VERBI सॉफ्टवेयर GmbH मई से जून के बीच
IGLP रेजिडेंशियल फ़ेलोशिप प्रोग्राम, हार्वर्ड लॉ स्कूल, अमेरिका इंस्टिट्यूट ऑफ ग्लोबल लॉ एंड पॉलिसी (IGLP) हार्वर्ड लॉ स्कूल फरवरी से मार्च के बीच
CBS PhD स्कॉलरशिप एट द डिपार्टमेंट ऑफ ऑपरेशंस मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ऑफ ऑपरेशंस मैनेजमेंट, कोपनहेगन बिजनेस स्कूल (CBS) अप्रैल से मई के बीच
IITB मोनाश रिसर्च एकेडमी PhD स्कॉलरशिप IITB – मोनाश रिसर्च एकेडमी फरवरी से मार्च के बीच
HDR स्कॉलरशिप डीकिन यूनिवर्सिटी अप्रैल से मई के बीच
स्पेशल रिसर्च फन डॉक्ट्रल  स्कॉलरशिप, घेंट यूनिवर्सिटी घेंट यूनिवर्सिटी फरवरी से मार्च के बीच
सिमी टुलूस डॉक्टरल फैलोशिप इंटरनेशनल सेंटर फॉर मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस (CIMI), टुलूस, फ्रांस जनवरी से फरवरी के बीच
फ्यूजियन नार्मल यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट स्कॉलरशिप फॉर फॉरेन स्टूडेंट्स फ्यूजियन नॉर्मल यूनिवर्सिटी मई से जून के बीच
इंपीरियल कॉलेज PhD स्कॉलरशिप इन केमिकल इंजीनियरिंग इम्पीरियल कॉलेज लंदन मार्च से अप्रैल के बीच

अलग-अलग फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए ऊपर बताई गई तिथियां अस्थाई हैं, जिन्हें संगठन या इंस्टिट्यूशन द्वारा बदला जा सकता है।

अब तक आपने देश और विदेश में PhD के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त कर ली है। आइए, इनमें से कुछ महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप और फ़ेलोशिप के बारे में गहराई से जानें:

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप

इस स्कॉलरशिप को राज्य सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय विकास द्वारा PhD के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस स्कॉलरशिप का शुमार भारत की सबसे जानी मानी स्कॉलरशिप में होता है, जिसका फायदा IISc और IIT के छात्र उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, रिसर्च स्कॉलर को पहले वर्ष में ₹70,000 की मासिक रकम दी जाती है। आगे चल कर, चौथे और पांचवें वर्ष में इस स्कॉलरशिप की राशि को बढ़ा कर ₹80000 प्रति माह कर दिया जाता है। ऐसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम को हर साल आयोजित किया जाता है जिसके लिए भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के स्कॉलर ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

फुलब्राइट- नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप

फुलब्राइट-नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप भारत की सबसे मशहूर PhD स्कॉलरशिप में से एक है। यह स्कॉलरशिप भारतीय विश्वविद्यालय में PhD के लिए रजिस्टर्ड विद्वानों को दी जाती है। 6-9 महीने मिलने वाली यह फ़ेलोशिप, समाजशास्त्र, सार्वजनिक स्वास्थ्य, इतिहास, मशीन लर्निंग आदि जैसे क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन की गई है। भारतीय छात्रों की पसंदीदा यह स्कॉलरशिप जे -1 वीज़ा, दुर्घटना और बीमारी प्रोग्राम, मासिक वजीफा, राउंड-ट्रिप इकोनॉमी क्लास हवाई यात्रा, अन्य भत्ते और मामूली संबद्धता फ़ीस कवर करती है। इस स्कॉलरशिप की पात्रता मापदंड की जानकारी प्राप्त करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आवेदन की आखरी तारीख 15 जुलाई, 2021, 23:59:59 बजे (IST) है। फ़ेलोशिप के लिए महत्वपूर्ण तारीख़े नीचे दी गई हैं:

तिथियां प्रक्रिया
15 जुलाई 2021 एप्लीकेशन की आखिरी तारीख (2021-2022 अवॉर्ड्स)
अगस्त 2021 की शुरुआत एप्लीकेशंस की समीक्षा
अगस्त 2021 के समाप्त होने तक चुने गए आवेदकों को USIEF द्वारा सूचित किया जाएगा
सितंबर 2021 के आखिर में चुने गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू (दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे)
सितंबर 2021 के समाप्त होने तक प्रिंसिपल और दूसरे नामाँकित व्यक्तियों को USIEF द्वारा सूचित किया जाएगा नामांकित व्यक्ति TOEFL लेंगे
नवंबर 2021 जे विलियम फुलब्राइट फॉरेन स्कॉलरशिप बोर्ड (FFSB) अंतिम अप्रूवल के लिए USIEF से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त करेगा
मार्च-अप्रैल 2021 USIEF फाइनलिस्ट को सूचित करेगा
मई 2021 पूर्व प्रस्थान ओरिएंटेशन
जुलाई-अगस्त 2021 अमरीका में पूर्व-अकादमिक प्रशिक्षण (यदि जरूरी हो)
अगस्त-सितंबर 2021 प्रोग्राम की शुरुआत

जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप 

यह PhD स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के साथ-साथ दूसरे एशियाई देशों के छात्रों के लिए भी उपलब्ध है। इस स्कॉलरशिप द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने ₹18,000 मूल्य की ट्यूशन फ़ीस के साथ-साथ ₹15,000 की पुस्तकों, स्टेशन री सहित रखरखाव शुल्क मिलता है। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप की पात्रता नीचे दी गई है:

  • आयु सीमा: 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • प्रथम डिविजन पोस्टग्रेजुट डिग्री धारक
  • ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्तर पर कम से कम 60% मार्क्स
  • भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन करना आवश्यक है
  • फुल टाइम PhD प्रोग्राम के लिए

फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप

भौतिकी और खगोल विज्ञान क्षेत्रों में पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों के लिए भारत में फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला) जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप निम्नलिखित विशेषज्ञता पर दी जाती है:

  • खगोल विज्ञान
  • खगोलीय विज्ञान
  • भू विज्ञान
  • ग्रह विज्ञान
  • ऑप्टिकल भौतिकी
  • सोलर भौतिकी
  • परमाणु (एटॉमिक) और आणविक (मॉलिक्युलर) भौतिकी
  • अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान
  • Astrochemistry
  • सैद्धांतिक (थियोरेटिकल) भौतिकी

इस फ़ेलोशिप द्वारा फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (PRL) में PhD रिसर्च के ₹35,000 तक प्रति माह रकम दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं:

  • भारतीय नागरिक जिसकी आयु 28 वर्ष से कम हो
  • उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ साइंस / बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के साथ-साथ मास्टर ऑफ साइंस / मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए
  • फ़र्स्ट-डिविजन, यानी 60% या समकक्ष ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री
  • GATE, CSIR NET या जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालिफाई करना जरूरी है

Google PhD फैलोशिप इंडिया प्रोग्राम

यह फ़ेलोशिप प्रोग्राम Google द्वारा कंप्यूटर साइंस या संबंधित विशेषज्ञता में PhD विद्वानों को दी जाती है। Google PhD फ़ेलोशिप इंडिया प्रोग्राम से छात्रों को मासिक फ़ेलोशिप राशि के साथ Google पर इंटर्नशिप ऑफर भी दिया जाता है। इसके अलावा, इस फ़ेलोशिप द्वारा आकस्मिक खर्च भी कवर होते हैं। Google PhD फ़ेलोशिप इंडिया प्रोग्राम के लिए ये आवश्यकताएं हैं:

  • उम्मीदवार का भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम में दाख़िला लेना जरूरी है
  • भारत की किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संगठन में वर्किंग प्रोफेशनल होना जरूरी है

ICHR जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF)

ICHR जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) इतिहास में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुन हरा मौका देती है। इस स्कॉलरशिप को खासतौर पर इतिहास में पीएचडी के ख्वाहिशमंद छात्रों के लिए भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च) द्वारा डिज़ाइन किया गय है। इस फ़ेलोशिप से ₹17,600 तक मासिक वजीफा और साथ ही 2 वर्ष तक ₹16,500 प्रतिवर्ष का आकस्मिक खर्च मिलता है। इस फ़ेलोशिप के लिए एकमात्र पात्रता यह है कि आवेदक को भारत के किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान में ऐतिहासिक अध्ययन में PhD के लिए रजिस्टर होना चाहिए।

ICSSR डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप

भारत सरकार MHRD के काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा PhD विद्वानों को सामाजिक विज्ञान में डॉक्टरेट फ़ेलोशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए विद्वानों को UGC द्वारा मानना की गई यूनिवर्सिटी में रजिस्टर करना जरूरी है। यदि आप पीएचडी स्कॉलरशिप तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। इससे आपको 2 साल तक ₹20,000 प्रति माह राशि प्रदान की जाती है। यह स्कॉलरशिप सोशल साइंस के लगभग 25 विषयों के लिए दी जाती है, जिसमें राजनीति विज्ञान, सामाजिक कार्य, लिंग अध्ययन, लोक प्रशासन आदि शामिल हैं। इस फ़ेलोशिप की पात्रता के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। 2019-20 सेशन की आवेदन प्रक्रिया तो बंद हो चुकी है लेकिन आप 2021-22 में इसका लाभ उठा सकते हैं।

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय फ़ेलोशिप

यह फ़ेलोशिप भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है। इस फ़ेलोशिप का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को MPhil और PhD जैसी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देना है। मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप का फायदा उठाने के लिए आपको देश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में एड मिशन लेना जरूरी है। ज्यादातर लोग इस फ़ेलोशिप के बारे में नहीं जानते। यदि आपकी पारिवारिक आय ₹6,00,000 प्रति वर्ष से कम है तो ही आप इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, विद्वान को 5 साल तक हर महीने ₹ 28,000 मिलते हैं। पहले शिव को प्राप्त करने के लिए UGC की ऑफिशियल वेबसाइट रिफर करें।

NCERT डॉक्टरल फैलोशिप फॉर PhD

यदि आप अपने पसंदीदा विषय में रिसर्च करना चाहते हैं और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए बेहतरीन है। इस फ़ेलोशिप के लिए शानदार रिसर्च एप्टीट्यूड वाले उम्मीदवारों को ही चुना जाता है। भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में दाख़िला लेने वाले छात्र इस फ़ेलोशिप का फायदा उठा सकते हैं। NET क्वालिफाइड विद्वानों को इस प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन के दिन से अगले तीन वर्ष तक ₹25,000 प्रति माह दिए जाते हैं। NET परीक्षा में डिस्क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को ₹23,000 प्रति माह मिलते हैं।

CSIR-UGC JRF NET फैलोशिप

यह स्कॉलरशिप पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप है, जिसे काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) द्वारा इंजीनियरिंग, गणितीय विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, आदि क्षेत्रों के लिए प्रदान किया जाता है। 2020 में इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी। स्कॉलरशिप का फायदा भारत की सभी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों द्वारा उठाया जा सकता है।

DBT-JRF फैलोशिप

भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से PhD करने वाले छात्रों को यह फ़ेलोशिप बेहतरीन सहायता देती है। इस स्कॉलरशिप को भारत सरकार DBT-JRF द्वारा जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नलॉजी) विद्वानों के लिए प्रदान किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को बायो टेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा (BIT) के आधार पर चुना जाता है। BIT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो हर साल फरवरी में खुलती है और इसकी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती है। इस फ़ेलोशिप का शुमार भारत की जानी-मानी फ़ेलोशिप में होता है, जिससे JRF छात्रों को ₹25,000 + HRA और SRF छात्रों को ₹28,000 + HRA की फ़ेलोशिप राशि दी जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या भारत में PhD के लिए कोई स्कॉलरशिप उपलब्ध है?

भारत में PhD के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं, जिनमें फुलब्राइट-नेहरू रिसर्च डॉक्टरल फैलोशिप, डॉक्टरल रिसर्च के लिए प्रधानमंत्री फ़ेलोशिप, CSIR-UGC JRF NET फ़ेलोशिप, PhD के लिए NCERT डॉक्टरल फ़ेलोशिप, मौलाना आजाद नेशनल फ़ेलोशिप, आदि शामिल हैं। 

मैं PhD की स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त कर सकता/सकती हूं?

PhD प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप पाने के विभिन्न तरीके हैं। या तो आप अपनी फील्ड में उपलब्ध स्कॉलरशिप और रिसर्च ग्रांट के बारे में सर्च कर सकते हैं या फिर सरकार, सार्वजनिक संगठनों और साथ ही देश में शैक्षणिक संस्थानों, जहां आप PhD का अध्ययन करना चाहते हैं, की खोज कर सकते हैं।

मैं भारत में PhD फंड कैसे प्राप्त कर सकता/सकती हूं?

भारत सरकार, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक संगठनों द्वारा PhD के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। कुछ बेहतरीन PhD फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप में IIT दिल्ली में PhD स्कॉलरशिप फॉर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल , CSIR-UGC JRF NET फ़ेलोशिप, DBT-JRF फ़ेलोशिप, फुलब्राइट-नेहरू रिसर्च डॉक्टरल फ़ेलोशिप, प्रधान मंत्री फ़ेलोशिप फॉर डॉक्टरल रिसर्च आदि शामिल हैं।

भारत में PhD स्कॉलरशिप की सामान्य राशि क्या है?

PhD छात्रों के लिए भारत में ज्यादातर स्कॉलरशिप की राशि ₹10,000 से ₹25,000 के बीच होती है। कुछ स्कॉलरशिप की रकम आपके कोर्स पर निर्भर करती है।

क्या PhD के लिए NET अनिवार्य है?

PhD कोर्स में एड मिशन लेने के लिए NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) क्वालिफाई करना अनिवार्य नहीं है।

अक्षर विद्वानों को रिसर्च में पैसे की कमी के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ता है। भारत में उपलब्ध PhD स्कॉलरशिप प्राप्त करने के बाद आपको इस तरह की कोई समस्या नहीं होगी। यदि आप स्कॉलरशिप के बारे में गहराई से जानकारी पाना चाहते हैं या विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में एड मिशन लेना चाहते हैं तो Leverage Edu पर हमारे एक्सपर्ट्स से जुड़ें। यहां आपको 30 मिनट का फ्री करियर काउंसलिंग सेशन दिया जाएगा, जिससे आपको अपने शानदार करियर की ओर कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert