Sonu Sood Scholarships

1 minute read
Sonu Sood Scholarship

“भारत तभी आगे बढ़ेगा जब सभी लोग पढ़ेंगे।” अब उन्होंने गरीब यानी Unprivileged बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम लांच किया है जिससे वो अपनी मनपसंद पढ़ाई करने के अवसर प्राप्त कर सकते है । आशा की एक नई किरण के रूप में उभरते हुए, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। पिछले साल से भारत जहां एक तरफ कोरोना से जंग लड़ रहा है । वही कई प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए संघर्ष करते रहे थे वही उसी समय सोनू सूद उन मजदूरों के लिए मसीहा की तरह सामने आए। उन मजदूरों को घर तक पहुँचाया और उन्हें रोजगार दिलाने में हर मदद की। Sonu Sood Scholarships के बारे में आप नीचे विस्तार से पढ़ेंगे। 

Check Out: अल्पसंख्यक स्कालरशिप

Overview of Sonu Sood Scholarships

योजना का नाम Sonu Sood Scholarship(सोनू सूद स्कालरशिप )
लॉन्च किया गया सोनू सूद 
कब लांच किया 2020
उद्देश्य गरीब बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु 
लाभार्थीउच्च शिक्षा वाले छात्र 
ईमेल [email protected]
वेबसाइट Update Soon

About Sonu Sood Scholarships

 प्रवासियों की आर्थिक स्थिति को देखकर सोनू सूद ने Unprivileged हाथों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों का सारा खर्चा कोर्स की फीस, हॉस्टल में रहने की सुविधा और साथ ही खाने का खर्च आदि सभी खर्चो का ख्याल रखा जाएगा। लेकिन इसमें अप्लाई करने वाले छात्रों के लिए एक कंडीशन रखी गई है जिसमें उनकी सालाना आय ₹2 लाख होनी चाहिए साथ ही उनका एकेडमिक बैकग्राउंड अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि “पिछले कुछ महीनों के दौरान मैंने देखा कि कैसे वंचितों ने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए भुगतान करने के लिए संघर्ष किया । अभिनेता सोनू सूद ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा ” हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेंगी। हम कहां से हैं, हमारी आर्थिक स्थिति का इससे कोई संबंध नहीं है। मेरी एक कोशिश इस तरफ-स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए Full Scholarship- ताकि आप बढ़े और देश की तरक्की में योगदान दे।”

Check Out : Sitaram Jindal Scholarship (सीताराम जिंदल स्कॉलरशिप)

Saroj Sood Scholarships

सोनू सूद के द्वारा अपनी मां सरोज सूद के नाम पर स्कॉलरशिप करने की वजह भी उन्होंने बताई। उनकी मां बच्चों को स्कूल मैं पढ़ाती थी ऐसे में सोनू सूद ने सितंबर 2020 में स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। स्कॉलरशिप का उद्देश है जो बच्चे 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं और आर्थिक रूप से असमर्थ परिवार से है। इनकी पढ़ाई से लेकर खाने पीने के खर्चा निशुल्क होगा।

Eligibility Criteria

  • प्रतिवर्ष 200000 रुपए से कम आय हो।
  • आवेदन करने वालाभारत का निवासी होना चाहिए।
  • बारहवीं कक्षा पास की हो।
  • उसका शैक्षणिक एक और अच्छा होना चाहिए।

List of Eligible Courses

स्कालरशिप के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है, जो नीचे दिए गए हैं: –

  • शिक्षा और प्रौद्योगिकी
  • एमबीबीएस
  • कानून
  • कृषि
  • कम्प्यूटर अनुप्रयोगों
  • होटल प्रबंधन
  • हेल्थकेयर साइंस
  • चिकित्सा विज्ञान के लिए
  • एयरलाइंस और पर्यटन
  • कई और पाठ्यक्रम

Check Out : यूपी स्कॉलरशिप 2021- पात्रता, आवेदन। राशि और अधिक

जरुरी दस्तावेज

स्कालरशिप के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है, जो नीचे दिए गए हैं: –

  • शिक्षा योग्यता मार्कशीट
  • विश्वविद्यालय विवरण
  • डिग्री और पाठ्यक्रम विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • बैंक खाता विवरण
  • वैध मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी

Check Out : इंस्पायर स्कॉलरशिप

Sambhavam Scholarship for IAS Aspirants

सूद चैरिटी फाउंडेशन ने डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (DIYA), के साथ  सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए एक प्रोग्रम्म “ Sambhav Scholarship” शुरू किया। यह सिविल सेवा संस्थानों यानि IAS में जरूरतमंद उम्मीदवारों को क्वालिटी कोचिंग  की सुविधा देने की पहल है ।जो यूपीएससी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और आईएएस बनने का सपना देखते है । यह स्कॉलरशिप IAS उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है। सोनू सूद का मोटिव इस स्कॉलरशिप के जरिए उन गरीब बच्चों  की हेल्प करना है जिनके पास आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए पैसे नहीं हैं और आगे की पढ़ाई करने की चाह है ।“ Sambhav Scholarship” की मदद से आपके कोर्स का पूरा खर्चा सोनू सूद अपने एसोसिएशन देगी । 

Eligibility for Sonu Sood Scholarships

  • जो उम्मीदवार केवल आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस योजना के लिए आवेदन करना है ।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना नाम दर्ज कराने की अनुमति होगी।
  • उम्मीदवार जो इस योजना के लिए आवेदनकरने वाले है उन्हें किसी  मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से अपनी डिग्री या कोई ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए।
  • जिन उम्मीदवारों ने IAS कोचिंग सेंटर में पहले ही IAS कोचिंग शुरू कर दी है, वह  इस नए स्कालरशिप प्रोग्राम के लिए योग्य होगे ।

जरुरी दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • पहचान प्रमाण
  • आवासीय प्रमाण
  • वोटर आई कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाणपत्र
  • कॉलेज आईडी कार्ड
  • छात्र बायोडाटा और सीवी
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • बैंक खाता विवरण
  • वैध मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी

Check Out : यूपी स्कॉलरशिप 2021- पात्रता, आवेदन। राशि और अधिक

Saksham Scholarship Scheme 

सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन ने आईसीएआई की वेस्टर्न इंडियन रीजनल  काउंसिल के साथ मिलकर Media Chutney के साथ CA उम्मीदवारों के लिए मुफ्त शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। कोचिंग से लेकर इंटर्नशिप तक, सभी को इस योजना के तहत लिया जाएगा ताकि उम्मीदवारों के लिए अच्छा प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जा सके ।

  • स्कीम से जुड़ने के लिए , छात्रों को या तो सीए फाउंडेशन / सीपीटी पास करना चाहिए या कॉमर्स के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं।
  • WIRC के ट्रेन अर्न लर्न प्रोग्राम के तहत सीए फर्मों के साथ इंटर्नशिप के लिए चयनित किए गए छात्रों को मुफ्त ट्रेंनिंग देनी पड़ेगी । TEL कार्यक्रम के तहतट्रेनिंग  पूरा करने के बाद चयनित छात्रों के लिए प्लेसमेंट कार्यक्रम शुरू किया जाएगा ।
  • 31 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे तक छात्रों किया जाएगा और उन्हें CA की परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी ।
  • WIRC कार्यक्रम के सभी चरणों के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के क्षेत्र को कवर करता है
  • फ़्री कोचिंग केवल परीक्षा के पहले प्रयास के लिए ही ही दी जाएगी ।
  • चयनित उम्मीदवार WIRC, SCF को किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म पर अपना नाम, फोटो, परिणाम को प्रकाशित करना पड़ेगा ।
  • WIRC या SCF द्वारा मांगे जाने पर  चयनित उम्मीदवार सभी अनिवार्य दस्तावेज प्रदान करते हैं
  • किसी भी गलत जानकारी के कारण चयन तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

Sonu Sood Scholarships के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट  https://soodcharityfoundation.org पर जाना होगा।उसके बाद होम पेज पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आप क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म का पेज खुल जाएगा।आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरना है। उसमे कोई गलती न करे ।
  • आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपका आवेदन सबमिट हो  जाएगा ।

इस प्रकार, Sonu Sood Scholarships प्रोग्राम कई लोगो को शिक्षा का आधार प्रदान करेगी। जो हमारे देश के भविष्य को उज्जवल बनाएगी । करियर काउंसलिंग और विदेश में पढ़ने का सपना पूरा करने के लिए आज ही Leverage Edu से संपर्क करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*