जियो स्कॉलरशिप (Jio Scholarship)

1 minute read
जियो स्कॉलरशिप

वो दुनिया जहां शिक्षा सबसे कीमती संपत्ति है, वहां उच्च शिक्षा प्राप्त करना सामाजिक, व्यक्तिगत और आर्थिक उत्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। एक तरफ जहां कुछ छात्र अपने मन चाहे विश्वविद्यालय तक पहुंचने में सफल हो जाते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो वित्तीय संकटों के चलते अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते। इन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, रिलायंस जियो, जो भारत की प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जियो स्कॉलरशिप (Jio Scholarship) प्रदान करती है। इस छात्रवृत्ति के बारे में सभी जरूरी बातें जानिए। यहां आपको मुख्य विवरण से लेकर योग्यता के मानदंड और आवेदन की प्रक्रिया जैसी सभी बातें पता चलेगी।

जियो स्कॉलरशिप को समझें (Understanding the Jio Scholarship)

जियो स्कॉलरशिप रिलायंस समूह द्वारा प्रदान की जाती है। इसका लक्ष्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक ज़रूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ये छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए सुन हरा मौका होता है जो आर्ट, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, विज्ञान और अन्य पाठ्यक्रमों में तमाम कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाख़िला प्राप्त करना चाहते हैं। एक कॉमन पोर्टल मौजूद है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की सभी छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गई है। इसका उद्देश्य स्कॉलर्स का पारदर्शी डेटाबेस तैयार करना होता है।

Check it: Sitaram Jindal Scholarship (सीताराम जिंदल स्कॉलरशिप)

Jio Scholarship : Highlights

विभाग का नामReliance Jio InfoTech Limited (RJIL)
छात्रवृत्ति का नामJio छात्रवृत्ति 2021
Eligible standard10 वीं से 12 वीं, डिप्लोमा, आर्ट्स से पीजी, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम
आवेदन मोडऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट (jio Scholarship official website)Jio.com

जियो स्कॉलरशिप 2021 : राशि का विवरण (Jio Scholarship 2021: Amount Details)

भारत में करीब 2800 स्कॉलरशिप योजनाएं मौजूद हैं। नीचे जियो स्कॉलरशिप (Jio Scholarship) की राशि का विस्तार से विवरण किया गया है, जिसे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिया जाता है । वार्षिक छात्रवृत्ति राशि उच्च शिक्षा स्तर के अनुसार दी जाती है जिस की सूची नीचे दी गई है-

उच्च शिक्षा के स्तर
जियो स्कॉलरशिप राशि
Jio Scholarship Amount
कक्षा 1035,000 रुपए
कक्षा 1138,000 रुपए
कक्षा 1245,000 रुपए
स्नातक52,000 रुपए
परास्नातक55,000 रुपए

Check it: Oasis Scholarship

Jio Scholarship 2021 : Date Sheet

आयोजनपरीक्षा की तारीख
पंजीकरण की तारीख startingघोषित नहीं किया गया
पंजीकरण के लिए Jio छात्रवृत्ति अंतिम तिथिघोषित नहीं किया गया
Jio छात्रवृत्ति परीक्षा तिथि 2021घोषित नहीं किया गया
दस्तावेज़ सत्यापनघोषित नहीं किया गया
छात्रवृत्ति राशि का वितरणघोषित नहीं किया गया

जियो स्कॉलरशिप योग्यता (Jio Scholarship Eligibility)

  • इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। ये योजना केवल सीबीएस सी बोर्ड के अंतर्गत 10वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध है।
  • इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। ये योजना केवल सीबीएस सी बोर्ड के अंतर्गत 11वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध है।
  • इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। ये योजना केवल सीबीएस सी बोर्ड के अंतर्गत 12वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध है।
  • इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। वो छात्र जिन्होंने स्नातक पूरा कर लिया है और परास्नातक के पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीय और सरकारी कॉलजो या विश्वविद्यालयों में दाखिला चाहते हैं, वो ये छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।

Read it: Punjab Scholarship

Source: Vikas Yadav

जियो स्कॉलरशिप (Jio Scholarship) 2021 के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

ये छात्रवृत्ति केवल भारत के नागरिकों के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को नीचे दिए गए मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है, तभी उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकती है।

  • आवेदक का सीबीएस सी बोर्ड के स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • छात्रवृत्ति के लिए न्यूनतम 60-70 प्रतिशत अंक प्राप्त हों।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से अधिक न हो।
  • आय के मानदंड को पूरा करने के लिए छात्र को सभी वित्तीय दस्तावेज़ पेश करना अनिवार्य है।
  • छात्रवृत्ति केवल सरकारी कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए मान्य है।

Check it: CG Scholarship

जियो स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for Jio Scholarship 2021)

यहां जियो स्कॉलरशिप को प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका मौजूद है। लेकिन आप दिशा निर्देशों और आवेदन के चरणों को ध्यान से पढ़ ले, जिससे त्रुटियों से बचा जा सके।

  1. नजदीक के रिलायंस जियो कार्यालय में जाएं और छात्रवृत्ति आवेदन पत्र माँगें।
  2. सभी आवश्यक जानकारियाँ जैसे आपका नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक विवरण आदि सावधानी पूर्वक भरे।
  3. आवेदन पत्र पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं।
  4. दी गई अवधि के भीतर रिलायंस जियो कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा करें।
  5. भविष्य में काम आने के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट निकालना न भूले।

नोट : जियो स्कॉलरशिप आवेदन पत्र आपको रिलायंस जियो की वेबसाइट पर भी प्राप्त हो सकता है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

जियो स्कॉलरशिप के चयन के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण बाते दी गई हैं :

  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद, रिलायंस जियो में मौजूद अधिकारी छात्र द्वारा भरी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक पढ़ते हैं।
  • सबसे अच्छे शैक्षणिक ट्रैक रिकॉर्ड वाले छात्रों का चयन किया जाता है। इसके लिए परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है।
  • छात्र को परिवार की आय, लिंग, वर्ग आदि के आधार पर आरक्षण दिया जा सकता है।
  • सत्यापन चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए छात्रवृत्ति केवल सत्यापित उम्मीदवारों को दी जाती है।

Check it: Jio Scholarship

जो अपना मन चाहा करियर बनाना चाहते हैं, छात्रवृत्ति उनके लक्ष्य को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर प्रभावी कार्य करती है। हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको जियो स्कॉलरशिप (Jio Scholarship) को समझने में मदद प्राप्त हुई होगी। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए ढेरों छात्रवृत्ति योजनाएं मौजूद हैं। Leverage Edu में हमारे विशेषज्ञ आपको आपके मन चाहे करियर और विश्वविद्यालय तक पहुंचने के लिए सही स्कॉलरशिप चुनने में मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*