नौकरी की खोज कैसे करें?

1 minute read
नौकरी की खोज कैसे करें?

कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद एक भारतीय युवा की सबसे पहली प्राथमिकता नौकरी ढूंढना ही होती है। कुछ छात्रों को तो उनके कॉलेज के तरफ से ही कैम्पस प्लेसमेंट मिल जाता है। लेकिन सभी छात्र इतने सौभाग्यशाली नहीं होते हैं। बहुत से छात्रों को नौकरी स्वयं ही ढूंढनी होती है। एक अच्छी नौकरी हासिल करना वास्तव में थोड़ी मेहनत का काम तो है। अगर इस काम में थोड़ी बुद्धि का प्रयोग किया जाए और तकनीक का साथ मिल जाए तो यह काम काफी आसान हो जाता है। यहाँ नौकरी की खोज कैसे करें इस बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। 

नौकरी खोजने के तरीके?

नौकरी खोजने के तरीके? नोकरी कैसे पाएं? यह सभी सवालों को नीचे एक-एक करके विस्तार में समझाया जाएगा। एक अच्छी नौकरी करने के लिए आपको बहुत ही मेहनत करनी होती है। साथ ही सबसे ज्यादा मेहनत नौकरी खोजने में करनी होती है।

समाज में नौकरी का महत्व

समाज के अंदर नौकरी एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रकार की भूमिका निभाती है। हम उस व्यक्ति को अस्वीकार करते हैं जिसके पास नौकरी नहीं होती, जिसके पास किसी भी प्रकार का काम नहीं होता, जिसके पास रोजगार नहीं होता , जो व्यक्ति पैसा नहीं कमाता है। व्यक्ति के पास अच्छी नौकरी होती है उसकी एक अलग ही पहचान होती है, समाज के अंदर इसे एक अलग प्रकार का सम्मान मिलता है।

नौकरी कैसे खोजें?

आप रोजाना रोजगार समाचार पत्रिकाओं ,इंटरनेट नौकरी की साइट पर से ,दैनिक समाचार पत्रों, नौकरी प्लेसमेंट ऐसी अन्य माध्यम से आप आसानी से नौकरी की खोज कर सकते हैं।

  • रोजगार समाचार पत्रिका से नौकरी की खोज कर सकते हैं
  • इंटरनेट के माध्यम से नौकरी की खोज कर सकते हैं
  • समाचार पत्रिका पढ़कर नौकरी की खोज कर सकते हैं
  • Job प्लेसमेंट में रजिस्ट्रेशन करके नौकरी की खोज कर सकते हैं

आप सभी निम्नलिखित बिंदुओं को Nokari ki Khoj Kaise Kare उस को विस्तार से जानते हैं।

रोजगार समाचार पत्रिका से नौकरी की खोज

नौकरी खोजने के लिए रोजगार समाचार पत्र यह सबसे अच्छा माध्यम है। यह पत्रिका सप्ताह में एक बार छपी जाती है। रोजगार समाचार पत्रिका बाजार के अंदर केवल ₹10 में उपलब्ध होता है। नौकरी खोजने के लिए रोजगार समाचार पत्रिका सबसे आसान तरीका है।

इंटरनेट के माध्यम से नौकरी की खोज

इंटरनेट के माध्यम से आप घर बैठे हैं नौकरी की खोज कर सकते हैं। नेट पर बहुत सारी जॉब की साइट होती है जहां आप नौकरी की तलाश आसानी तरीके से कर सकते हैं। नौकरी की खोज के लिए यह भी बहुत ही आसान तरीका है।

दैनिक समाचार पत्रिका से नौकरी की खोज

आप घर पर बैठकर दैनिक समाचार पत्र तो पढ़ते ही होंगे, यदि नौकरी की खोज के लिए सबसे आसान तरीका है। दैनिक समाचार पत्र के अंदर नौकरी के बारे में अलग-अलग प्रकार की जानकारी दी गई होती है। इसके माध्यम से भी आप नौकरी की खोज कर सकते हैं। पत्र के अंदर अलग-अलग  प्रश्न पूछे जाते हैं उसमें आप नौकरी का भी देख सकते हैं।

जॉब प्लेसमेंट

जॉब प्लेसमेंट में रजिस्ट्रेशन करके आप नौकरी की खोज कर सकते हैं। घर पर बैठ के आप प्लेसमेंट के अंदर रजिस्ट्रेशन करके आप अपनी मन पसंदीदा नौकरी की खोज कर सकते हैं। इसके अंदर संस्थाएं है किसी भी प्रकार का रुपया नहीं लेते, यह फ्री में आपको नौकरी की खोज ने में मदद करता है। नौकरी की खोजने में यह भी सबसे आसान तरीका माना जाता है।

नौकरी की खोज में इंटरव्यू देने कैसे जाएं?

नौकरी की खोज करना जितना जरूरी होता है उतना ही इंटरव्यू भी जरूरी  होता है। आप उस नौकरी के बारे में जानकारी इकट्ठा करें जिसे आप प्राप्त करना चाहते हो। आपकी अंदर कितनी कौशलता है, कितनी क्षमता है, और आप कितने नौकरी के लिए साक्षात्कार हो। यह सभी चीजों को ध्यान देकर आप नौकरी की खोज करें। इंटरव्यू के समय अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का अच्छे से प्रैक्टिस करें। इंटरव्यू के समय बिल्कुल भी घबराए नहीं, मन को शांत रखें ,सबसे पहले प्रश्न को अच्छी तरह से समझे और उसके बाद उत्तर दें।

  • इंटरव्यू देते  समय आपका बायोडाटा साफ ,स्वच्छ और आकर्षित होना चाहिए
  • बायोडाटा के अंदर रखे गए दस्तावेजों की एक अच्छी फाइल बनाकर रखें
  • साथ ही दस्तावेजों की एक सत्य प्रत और एक ज़ेरोक्स प्रत भी साथ में रखें
  • इंटरव्यू के स्थान पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाए
  • इंटरव्यू में जाने के लिए एक फॉर्मल ड्रेस पहने
  • हमेशा चेहरे पर रौनक रखें और बालों को छोटा रखें
  • इंटरव्यू देते समय साधारण जूते पहनकर जाए
  • महिलाओं को भी इन सभी बातों का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए
  • इंटरव्यू के दौरान किसी भी बेवजह की बातों में न उलझे
  • मन को हमेशा शांत और प्रफुल्लित रखें

किस तरह से नौकरी की खोज करें

अगर आपने एक बार ठान लिया तो नौकरी की खोज करना इतना मुश्किल काम नहीं है। नौकरी खोजने से पहले एक योजना बनाएं, इस बात का ध्यान रखें कि आप किस चीज की अंदर अच्छा कर सकते हैं। 

  • नौकरी की खोज करने से पहले अपने भीतर के कलाकार को अच्छे से पहचाने
  • आप जिस भी कला क्षेत्र के अंदर कुशल हो उस क्षेत्र की नौकरी की पहले तलाश करें
  • जीवन में समझौता करना भी महत्वपूर्ण है इस बात का अच्छे से ध्यान रखें
  • आपकी कला क्षेत्र का कोई भी काम मिल रहा हो तो उसे तुरंत join करले और काम करे
  • काम से अपना ध्यान बिल्कुल भी भंग ना करें
  • हमेशा अपने कौशल को मजबूत रखें
  • हमेशा मुंह से अच्छे और साफ भाषा का प्रयोग करें

टॉप 5 एप जो नौकरी की खोज में आपकी मदद कर बन सकते हैं

  • www.freejobalert.com
  • www.naukri.com
  • www.shine.com
  • www.jobsarkari.com
  • www.govtjobslive.com

Nokari ki Khoj Kaise Kare जानने के साथ-साथ नीचे जॉब एरियाज भी जानने आवश्यक हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • All India Govt Jobs 
  • State Govt Jobs 
  • Bank Jobs 
  • Teaching Jobs 
  • IT Jobs 
  • IT Walkins 
  • Engineering Jobs 
  • Railway Jobs 
  • Police/Defence Jobs 
  • Current Affairs 
  • Examwise Information

Tips for Sarkari Nokari

सरकारी नौकरी की परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए यहां कुछ सरकारी नौकरी कैसे मिले टिप्स दिए गए हैं-

  • इंटरव्यू की तैयारी करें
  • कठिन चीजों को अपनी प्राथमिकता बनाएं
  • उचित योजना
  • टाइम मैनेजमेंट
  • तैयारी के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री एकत्र करें

FAQs

सरकारी नौकरी का कैसे पता करें?

आप रोजाना रोजगार समाचार पत्रिकाओं ,इंटरनेट नौकरी की साइट पर से ,दैनिक समाचार पत्रों, नौकरी प्लेसमेंट ऐसी अन्य    माध्यम से आप आसानी से नौकरी की खोज कर सकते हैं।

ऑनलाइन नौकरी कैसे खोजें?

टॉप 5 एप नौकरी की तलाश में आपकी मदद कर बन सकते हैं-
www.freejobalert.com
www.naukri.com
www.shine.com
www.jobsarkari.com
www.govtjobslive.com

क्या में गूगल में काम कर सकता हूं?

आपको https://careers.google.com आसानी से जॉब सर्च कर सकते हैं यहां आपकी क्वालीफिकेशन, स्किल्स, एजुकेशन ,एक्सपीरियंस के आधार पर अलग-अलग स्थानों और पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना होगा और सारी जानकारियां देनी होगी जैसे आपको किस फील्ड अप्लाई करना हैं, आपकी क्या क्वालिफिकेशन है ,किस ब्रांच में आपको जॉब चाहिए आदि।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको नौकरी की खोज कैसे करें? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*