आपके सवाल: डॉक्टर की पड़ाई के लिए सबसे अच्छी कॉलेज कौनसी है?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, आशा। 

डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए देश-विदेश में बहुत सी अच्छी कॉलेज उपलब्ध है। लेकिन आपको इस बात का पता होना चाहिए कि MBBS की पढ़ाई करने के लिए आपको NEET का एग्ज़ाम क्लियर करना होगा। विदेश में पढ़ाई करने के लिए भी आपको NEET की आवश्यता होती है। डॉक्टर की पढ़ाई करने लिए देश-विदेश की टॉप कॉलेज की लिस्ट में आपको यहाँ दे रही हूँ: 

यूनिवर्सिटी का कॉलेजक्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग फॉर मेडिसिन 2022 स्थान औसत सालाना शुल्क (INR)
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल1अमेरीका38 लाख 
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय2यूके36.6 लाख 
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय3अमेरीका1.30 करोड़
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय4यूके60 लाख 
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय5अमेरीका42.5 लाख 
करोलिंस्का संस्थान6स्वीडन 14.7 लाख 
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए)7अमेरीका20 लाख 
येल विश्वविद्यालय8अमेरीका55 लाख 
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन9यूके27.8 लाख 
इंपीरियल कॉलेज लंदन10यूके32 लाख 

NIRF रेटिंग के अनुसार, भारत में एमबीबीएस करने के लिए शीर्ष चिकित्सा संस्थानों का उल्लेख नीचे किया गया है:

यूनिवर्सिटी रैंकिंग NIRF 2023 स्थान 
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज 1नई दिल्ली 
पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  2चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर 3वेल्लोर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस 4बैंगलोर
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज 5लखनऊ
अमृता विश्व विद्यापीठम6कोयंबटूर
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 7वाराणसी
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  8पुदुचेरी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी9लखनऊ
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाली10मणिपाल

अब अगर बात करें कि डॉक्टर की पढ़ाई के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई  स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

12 वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*