UPSC परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

1 minute read

UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन सफलता केवल कुछ ही उम्मीदवारों को मिल पाती है। UPSC परीक्षा को पास करने के लिए यह जानना जरूरी है कि Prelims, Mains और Interview के विभिन्न चरणों में कुल कितने मार्क्स की आवश्यकता होती है। इस ब्लॉग में हम आपको UPSC परीक्षा के हर चरण के बारे में बताएंगे, साथ ही यह भी समझाएंगे कि UPSC में पास होने के लिए आपको कितने मार्क्स की आवश्यकता हो सकती है।

यूपीएससी परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

UPSC प्रीलिम्स के लिए आपको 200 अंकों में से 120 अंकों को प्राप्त करना अनिवार्य है। जहाँ आपको प्रत्येक सवाल के सही आंसर के लिए 2 अंक और सवाल गलत हो जाने पर नेगेटिव मार्किंग के 0.66 अंक कट जाते हैं।

इसी प्रकार आपको UPSC मेंस में पास होने के लिए आपको 1750 अंकों में से न्यूनतम 900 या 950 से अधिक अंक लाने ही होते हैं। UPSC प्रीलिम्स की तर्ज पर ही UPSC मेंस में भी प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होती है।

UPSC साक्षात्कार यानि कि इंटरव्यू के लिए आपको लगभग 65% से 75% से अधिक अंक लाने अनिवार्य होते हैं, जिसमें कि अधिकतम अंकों का स्कोर 275 माना जाता है।

UPSC की परीक्षा तीन चरणों क्रमशः प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के रूप में पूरी की जाती है। हर चरण में मिलने वाले मार्क्स ही आपके रिजल्ट को बनाते हैं। UPSC में केवल IAS या IPS के अलावा कुल 24 सर्विसेज के लिए परीक्षा होती हैं।

UPSC IAS परीक्षा में बीते वर्षों की फाइनल कट ऑफ लिस्ट

कैटेगरी 2021 2020 2019 
GEN953944961
OBC910907925
SC886875898
ST883876893
PwD 1892867861

UPSC परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार परीक्षा के बाद, परीक्षा के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर देख सकते हैं।

यह भी देखें

आशा है कि आपको यह जवाब संतुष्टित लगा होगा, UPSC से जुड़े सवालों के जबाव पाने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*