UPSC एग्ज़ाम कुल तीन चरणों में होता है। इसमें सबसे पहला चरण है प्रीलिम्स का एग्ज़ाम। दूसरा चरण है मेन्स का एग्ज़ाम। तीसरा और सबसे आखिरी चरण है इंटरव्यू। UPSC इंटरव्यू आमतौर पर मेन्स एग्ज़ाम के रिज़ल्ट्स घोषित होने के दो हफ़्ते बाद से शुरू हो जाते हैं। यह इंटरव्यू राउंड नई दिल्ली में UPSC परिसर में कंडक्ट किये जाते हैं। यह इंटरव्यू राउंड दो स्लॉट्स में बंटा जाता है। पहला यानि सुबह का स्लॉट 9.00 AM से शुरू होता है और दोपहर 2.00 PM पर समाप्त होता है।
UPSC इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है?
UPSC इंटरव्यू में पैनल एक कैंडिडेट के एजुकेशनल बैकग्राउंड, वर्क एक्सपीरियंस, रुचि, शौक, करंट अफेयर्स और पर्सनालिटी से संबंधित प्रश्न पूछ सकता है । पर्सनालिटी टेस्ट कैंडिडेट के संचार कौशल, एनालिटिकल क्षमताओं और समस्या को सुलझाने के कौशल का भी आंकलन करता है।
UPSC से जुड़े अन्य आर्टिकल
- क्या Bsc में ग्रेजुएशन के बाद UPSC की तैयारी कर सकते हैं?
- UPSC की तैयारी करने के लिए टॉप 10 महत्वपूर्ण टिप्स
ऐसे ही सवालों के जवाब के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।