UPSC CAPF AC Exam 2024 : CAPF AC एग्जाम 4 अगस्त को, परीक्षा केंद्र से जुड़ी गाइडलाइन्स देखें यहां

1 minute read
HPSC Assistant Professor Recruitment 2024

UPSC CAPF Exam AC 2024 : असिस्टेंट कमांडेंट (AC) पदों के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) परीक्षा 4 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को मुख्य रूप से दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पेपर I का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि पेपर II का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा में शामिल होने से पहले स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन्स जारी की गई हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 45 मिनट पहले पहुंचना होगा, जैसा कि यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड 2024 में बताया गया है। आपको बता दें कि एग्जाम सेंटर के अंदर कोई भी सामान जैसे ब्लूटूथ डिवाइस, किताबें या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां आदि नहीं ले जा सकतें हैं। 

UPSC CAPF AC Exam 2024 : यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज 

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज यहाँ दिए गए हैं : 

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 03 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

UPSC CAPF AC Exam 2024 : यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी यहाँ दी गई है : 

  • गौरतलब है कि पेपर-I परीक्षा जनरल अबिलिटी एंड इंटेलिजेंस पर आधारित होगी, तो वहीं पेपर-II परीक्षा जनरल स्टडीज, एस्से एंड कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित होगी।
  • चयन प्रक्रिया के अगले स्टेप्स में उम्मीदवारों को इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम जैसी परीक्षाओं से गुजरना होगा।
  • CAPF असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
  • सभी उम्मीदवारों को उम्मीदवारों भर्ती परीक्षा के दिन परीक्षा स्थल पर अपने एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।
  • बिना हॉल टिकट के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (4 August) : स्कूल असेंबली के लिए 4 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

UPSC CAPF AC Exam 2024 : असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए चयन प्रक्रिया

UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं : 

  • लिखित परीक्षा। 
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST)
  • इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*