संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2, 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएससी की ओर से सीडीएस 2, 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2, 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4 जून आवेदन की अंतिम तारीख
यूपीएससी सीडीएस 2 के लिए आवेदन आज यानी दिनांक 15 मई 2024 से शुरू किए जा चुके हैं। यूपीएससी सीडीएस 2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2024 रखी गई है। कैंडिडेट्स को 4 जून 2024 से पहले यूपीएससी सीडीएस 2 के लिए आवेदन कर देने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें : UPSC 2024: यूपीएससी ने जारी की सीडीएस एग्जाम 2 की तारीख, जानें डिटेल्स
1 सितम्बर को आयोजित की जाएगी यूपीएससी सीडीएस 2 की परीक्षा
यूपीएससी सीडीएस 2 की परीक्षा यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कैलेण्डर के मुताबिक 1 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी भारतीय सैन्य अकादमी, वायु सेना अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अधिकारियों के प्रशिक्षण में नामांकन के लिए प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का चयन करने के लिए साल में दो बार कम्बाइंड डिफेन्स सर्विसेस (सीडीएस) की परीक्षा आयोजित कराता है।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 15 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे करें आवेदन
यहाँ यूपीएससी सीडीएस 2 एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं :
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं।
- अब वेबपेज के दाहिने कोने में परीक्षा अधिसूचना टैब पर जाएँ।
- अब सीडीएस (II) 2024 परीक्षा अधिसूचना ढूंढें और उसके आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप पहली बार वेबसाइट पर आए हैं तो ओटीआर प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर्ड करें। ओटीआर रजिस्ट्रेशन जीवनकाल में एक बार पंजीकृत किया जाता है, हालांकि, आप यूपीसीएस पर परीक्षा के लिए अपने पहले अंतिम आवेदन के 7 दिनों के भीतर इसमें बदलाव कर सकते हैं।
- अब सीडीएस II परीक्षाओं के लिए आवेदन लिंक को क्लिक करें।
- अब सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें, जैसे शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा केंद्र और वरीयता आदि।
- अब अपने हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन की हुई प्रतियां पोर्टल पर अपलोड करें।
- अब एप्लिकेशन फीस जमा करें।
- अंत में एक बार एप्लिकेशन फॉर्म को ठीक से पढ़ने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए यूपीएससी सीडीएस 2 का एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 15 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।