UPP Syllabus in Hindi: जानिए यूपी पुलिस में भर्ती के लिए संपूर्ण सिलेबस

1 minute read
UPP Syllabus in Hindi

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और UP Police Constable की भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस ब्लॉग में हम आपको UPP Syllabus in Hindi और इसके एग्जाम पैटर्न की संपूर्ण  जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप इस परीक्षा की तैयारी को आसानी से शुरू कर सकते हैं।

विभाग का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस 
पद का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल
कंडक्टिंग बॉडीयूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड
योग्यता 10वीं/ 12वीं पास 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
एग्जाम लेवल स्टेट लेवल
आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in

UPP भर्ती परीक्षा क्या है?

UPP Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि UPP भर्ती परीक्षा क्या है? तो चलिए बताते हैं यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती उत्तर प्रदेश के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। हर साल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड विभाग, कांस्टेबल पदों को भरने के लिए रिक्तियां जारी करता है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रहने के कारण कम्पटीशन लेवल भी बढ़ जाता है। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपनी परीक्षा की तैयारी अभी से ही शुरु कर देनी चाहिए।

UPP परीक्षा का एग्जाम पैटर्न 

यूपी पुलिस परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:–

  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। 
  • इस परीक्षा में 150 MCQs प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 300 अंकों के होंगे। 
  • इस परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे निर्धारित है। 
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है।
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
जनरल नॉलेज3876
हिंदी 3774
न्यूमेरिकल एंड मेन्टल एबिलिटी टेस्ट 3876
इंटेलिजेंस/ रीजनिंग एबिलिटी 3774
कुल150300

UPP सिलेबस क्या है?

यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में कुल चार अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते है। UPP Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ने पर आपको इस परीक्षा के सिलेबस से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। 

विषय सिलेबस 
जनरल नॉलेजजनरल साइंसइंडियन हिस्ट्री, कॉन्स्टिट्यूशन, इकॉनमी इंडियन कल्चर, एग्रीकल्चरट्रेड एंड कॉमर्स पॉपुलेशन एंड एनवायरनमेंट, इंडियन एंड वर्ल्ड जियोग्राफी, उत्तर प्रदेश का इतिहास, जनरल नॉलेज, ह्यूमन राइट्स, डिमोनीटाईज़ेशन एंड इट्स इम्पैक्ट, अवार्ड्स एंड होनर्सदेश / राजधानियाँ / कर्रेंसीज़, इम्पोर्टेन्ट डेज, बुक्स एंड राइटर, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध, साइबर अपराध, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
जनरल हिंदी हिन्दी व्याकरण का ज्ञान, पैसेज से प्रश्न-उत्तर एवं शीर्षक, पत्र लिखना, शब्द ज्ञान, शब्दों का प्रयोग, विलोम, समानार्थी शब्द, वाक्य सुधार, मुहावरे वाक्यांश, अनेकार्थक वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, हिन्दी भाषा में पुरस्कार
न्यूमेरिक एबिलिटी नंबर सिस्टम, सिम्प्लिफिकेशन डेसीमल एंड फ्रैक्शन रेश्यो एंड प्रोपोरशन, परसेंटेज, प्रॉफिट-लॉस एंड डिस्काउंट, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, एवरेजटाइम एंड वर्क स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस, टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग, मेंसुरेशन एनालिटिकल फंक्शन्स
मेन्टल एबिलिटी लॉजिक डायग्राम सिम्बोलॉजी, कोडिफिकेशन परसेप्शन टेस्टवर्ड फार्मेशन टेस्टलेटर नंबर सीरीजवर्ड एंड एल्फाबेट एनालॉजी, जनरल नॉलेज टेस्ट लेटर एंड नंबर कोडिंग, डायरेक्शन सेंस टेस्ट 
रीजनिंग एबिलिटी रिलेशनशिप एंड एनालॉजी टेस्ट, ब्लड रिलेशन, फाइंडिंग द डिसिमिलर, सीरीज कम्पलीशन टेस्ट, कोडिंग-डिकोडिंग, टाइम सीक्वेंस टेस्ट, वेन डायग्राम, डिसिशन मेकिंग वर्बल एंड डाटा क्लासिफिकेशन, डिस्क्रिमिनेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन

UPP कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

इस पद के लिए चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाती है:-

  • लिखित परीक्षा 
  • फिजिकल टेस्ट 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

UPP परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:-

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच और महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है।  

शारीरिक योग्यता

नीचे तालिका में दी गयी शारीरिक योग्यता को पूर्ण करना भी आवेदकों के लिए अनिवार्य है:-

श्रेणीलंबाई पुरुषलंबाई महिलाचेस्ट पुरूष
जनरल / ओबीसी / एससी168cm152cmनॉर्मल 79 cm और फुलाव 5 cm के साथ 84cm
जनजाति (ST)160cm147cmनॉर्मल 77 cm और 5 cm फुलाव के साथ 82cm

UPP परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

अगर आप UPP परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और इसके लिए बेस्ट बुक्स की तलाश कर रहे हैं तो UPP Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में आपको कुछ बुक्स की लिस्ट दी गयी है जो कि निम्नलिखित है:- 

किताब का नाम लेखक लिंक  
UP Police constable Hindi bookPinnacle Publicationsयहाँ से खरीदे  
Chakshu UP Police Constable Bharti Pariksha Complete Study Guide SRR Publicationsयहाँ से खरीदे  
Uttar Pradesh (UP) Police Constable Complete Study Guide S. Chand Expertयहाँ से खरीदे  
15 Practice Set with 10 previous years Solved Paper for UPP Exam Radian Book Companyयहाँ से खरीदे  
Up Police Constable Saamanya Hindi BookAnkit Bhati यहाँ से खरीदे  

FAQs

यूपीपी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

यूपीपी में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, मेंटल एप्टीट्यूड/इंटेलिजेंस और रीजनिंग सब्जेक्ट्स से प्रश्न पूछे जाते हैं।

UP पुलिस में कितना पढ़ाई चाहिए?

UP पुलिस में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ताओं द्वारा कम से कम 10+2 या उसके समकक्ष होना चाहिए।

यूपीपी की सैलरी कितनी होती है?

यूपीपी की औसतन मासिक सैलरी 30,000-40,000 रूपये होती है।

पुलिस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

पुलिस बनने के लिए कोई निर्धारित विषय नहीं है। आप कोई भी सब्जेक्ट लेकर पुलिस कि नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

UP पुलिस की दौड़ कितनी होती है 2023?

UP पुलिस 2023 की दौड़ में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 24 मिनट में 4800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है, तो वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 16 मिनट में 2400 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।

आशा करते हैं कि आपको UPP Syllabus in Hindi की सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य इंडियन एग्जाम के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*