UP TET Paper 1 Syllabus in Hindi : यूपीटीईटी पेपर 1 सिलेबस की संपूर्ण जानकारी

1 minute read
UP TET Paper 1 Syllabus in Hindi

UP TET Paper 1 Syllabus in Hindi : उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी सिलेबस को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है। यूपी टीईटी (UP TET) राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता (State Level Teacher Eligibility) एग्जाम है। प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा के लिए पंजीकृत होते हैं। जो छात्र UP TET Paper 1 को पास करना चाहते हैं, वे उन्हें UP TET Paper 1 Syllabus in Hindi की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे एग्जाम के लिए एक अच्छी रणनीति बना सकें।

यूपीटीईटी Paper 1 सिलेबस प्राथमिक स्तर परीक्षाओं के लिए है। सिलेबस में एग्जाम के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं जो छात्रों को पूरी तरह से तैयारी में मदद करेंगे। तो चलिए जनते हैं UP TET Paper 1 Syllabus in Hindi के बारे में कुछ जानकारी। 

आयोजकउत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC)
लेवलस्टेट
एग्ज़ाम मोडऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://updeled.gov.in/ 

UPTET परीक्षा के सिलेबस में कई विषय शामिल हैं। किस विषय में कितनी तैयारी करनी है ये आप एग्जाम सिलेबस से अच्छे से जान सकते हैं। जिसके लिए आप नीचे दिए गए यूपी टीईटी सिलेबस के विषय को समझ सकते हैं। 

  • बाल विकास एवं अध्‍यापन
  • भाषा – 1 हिन्‍दी
  • भाषा – 2 (उर्दू या इंग्लिश या संस्कृत)
  • गणित 
  • पर्यावरण अध्‍ययन 
  • विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान

UP TET पेपर 1 सिलेबस

परीक्षा की शुरू करने से पहले उम्मीदवार को सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस से अवगत होना चाहिए, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्नों और विषयों के बारे में  जानकारी मिल सकती है। तो चलिए जनते हैं पेपर 1 सिलेबस के बारे में। 

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

विषय
बाल विकास और शिक्षाशास्त्रबाल विकास अवधारणा
सीखना और शिक्षाशास्त्र
शिक्षण और सीखने के अनुशासन
समावेशी शिक्षा मार्गदर्शन और परामर्श 
भाषा-I हिंदीभाषा एवं व्याकरण
भाषा की समझ
कवियों और लेखकों की कृतियाँ
हिंदी वर्णमाला (स्वर, व्यंजन)
वाक्य निर्माण
त्रुटि/वाक्य सुधार का पता लगाना, मुहावरे और वाक्यांशसभी ध्वनियों, वर्णों, अनुस्वारों, गुंजयमान तथा चंद्रबिंदुओं में अंतरविराम चिन्हों का प्रयोगसंज्ञा, सर्वनाम और क्रिया वाक्यांशलिंग और समय
भाषा-II (संस्कृत)घर, परिवार, परिवेश, पशु-पक्षी, घरेलू उपयोग की वस्तुओं के संस्कृत नामों का परिचय   
निरंतर संख्याएँ- संस्कृत संख्याओं का ज्ञान  
संधि लिंग स्वर, स्वर प्रकार, प्रतिस्थापन, व्यंजन के प्रकार, अनुस्वार और अनुनासिक व्यंजन कवियों और लेखकों की रचना
भाषा-II (उर्दू)अनदेखा मार्ग
प्रसिद्ध जनजातियों और कवियों के प्रसिद्ध जीवन और काव्य का ज्ञान
मुख्तलिफ असनाफ अदब जैसे मजनूम, अफसाना मर्सिया, मसनवी दास्तान आदि। माँ की स्तुति करो, उत्तम इमली और विलायती का अम्सल मसालाज़बान के उस्तादों की मुलाक़ातइस्म, जमीर, सिफ़त, मुत्ज़ादलफ़ाज़, वाहिद, मोजक्कर, मोअन्नस और अन्य के बारे में जानकारी।मुहावरे, जुर्बल अम्सल संतों से मिलना (तस्बीह और इस्तारा, तलमिह, मारातुन्ज़िर), आदिमुख्तलिफ़ समाज मुसायल को आलूदगी नबराबारी, तालीमबरामन, आदम, तगाज़िया का माहौल पसंद हैमान्यताओं, कहानियों, हिकायतों और संस्मरणों में मौजूद सामाजिक और खालिक अकबर को समझना
भाषा-II (अंग्रेजी)Comprehension Language skills
Pedagogy of language development
Parts of speech
Active and passive voice
Singular plural
Knowledge of the famous poetry of famous poets
Tenses – Present, Past, Future
गणितसंख्या प्रणाली
आकृतियाँ और ज्यामिति
डेटा संधारण
माप और इकाइयाँ
एकात्मक शासन
लाभ हानि
सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
मापक्षेत्र और आयतन
पर्यावरण अध्ययनपरिवार और दोस्तों खाद्य और पोषण आश्रय और पानी चीजें जो हम बनाते हैं और करते हैं पौधे और जानवर, यातायात और संचार खेल और खेल भावना संविधानप्रशासन

UPTET पेपर-1 के लिए परीक्षा पैटर्न

यूपीटीईटी परीक्षा पेपर 1 में पांच विषय शामिल होते हैं, प्रत्येक सब्जेक्ट के अंक समान होते हैं। परीक्षा देने से पहले जितना जरुरी है सिलेबस को जानना उतना ही जरुरी है परीक्षा के पैटर्न को समझना। तभी उम्मीदवार इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट्स नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं। 

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
बाल विकास एवं कार्यप्रणाली एवं शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य)30302 घंटा 30 मिनट
1 भाषा (हिन्दी)3030
2 भाषा (अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत में से कोई भी)3030
अंक शास्त्र30 30
पर्यावरण अध्ययन
कुल150150

यूपीटीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रिपरेशन टिप्स 

  • यूपीटीईटी परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें।
  • UPTET मॉक टेस्ट का प्रयास प्रतिदिन करें।
  • अच्छी राइटर की बुक्स को पढ़ें।
  • परीक्षा का एक टाइम टेबल बनाएं। 
  • बनाएं गए नोट्स का प्रतिदिन अभ्यास करें। 
  • शिक्षाशास्त्र विषय पर अधिक ध्यान दें। 
  • अपनी गलतियों का मूल्यांकन करें।
  • प्रश्नों को अधिक से अधिक हल करने का प्रयास करें। 
  • कमजोर विषय पर अधिक मेहनत करें। 

UPTET Paper 1 के लिए बुक्स 

बुक्सडाइरेक्ट लिंक 
6 Solved Papers (2015 – 2022) & 10 Practice Sets for UPTET Paper 1 (Class 1 – 5 Teachers) 2nd Edition Paperback – यहां से ख़रीदें
Examcart UPTET Paper I (Class 1-5 ) Practice Sets With Solved Papers Book For 2023 Exam Paperback – यहां से ख़रीदें
UPTET Primary PAPER 1 Previous Year Solved Papers with Description Book Study91 For 1-5 Teachers Paperback – यहां से ख़रीदें
UPTET Previous Year Solved Papers for I – V Teachers (Primary Level) (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर – I (प्राथमिक स्तर) Paperback – यहां से ख़रीदें
UPTET Previous Year Solved Papers for English Language and Teaching Methods (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा – अंग्रेजी भाषा और शिक्षण विधियाँ) Paperback – यहां से ख़रीदें
UPTET Paper 1 Book 2023 – Primary Teachers Class 1-5 (Hindi Edition) – 8 Mock Tests and 3 Previous Year Papers (1600 Solved Questions) with Free Access to Online Tests First Edition, Kindle Editionयहां से ख़रीदें
“UPTET Previous Year Solved Papers for Environmental Studies (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा – पर्यावरण अध्ययन) ” Paperbackयहां से ख़रीदें

FAQs

यूपीटीईटी (UPTET) का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट।

यूपीटेट कितने साल मान्य होता है?

5 साल से बढ़ाकर जीवन भर कर दिया गया है। 

यूपी टेट में कितने पेपर होते हैं?

यूपी टेट में दो पेपर होते हैं। 

यूपी टेट 2024 का नोटिफिकेशन कब आएगा?

अप्रैल – मई 2024 (संभावित)

TET में कितने पेपर होते हैं?

यूपीटीईटी में दो पेपर होते हैं।

यूपी टेट कितने नंबर का होता है?

यूपी टेट का पहला पेपर 150 अंक का होता है।

उम्मीद है आपको UP TET Paper 1 Syllabus in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह अन्य एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*