UP ITI Admissions 2024: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है लास्ट डेट

1 minute read

UP ITI Admissions 2024 : यूपी आईटीआई पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, सभी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यदि आप तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, यूपी (SCVTUP) की आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in/hi के माध्यम से विभिन्न आईटीआई संस्थानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।  कुछ विशेष ट्रेड्स के लिए अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता हो सकती है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2024 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि अभ्यर्थी का जन्म 31 जुलाई 2010 या उससे पहले हुआ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 16 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

कैसे करें आवेदन

UP ITI Admissions 2024 में आवेदन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें : 

  • यूपी आईटीआई एडमिशन 2024 फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक आईटीआई एडमिशन पोर्टल https://scvtup.in/scvt2024/ पर जाना होगा। 
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें। 
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें, जैसे कि नाम, पता, आधार संख्या और शैक्षिक योग्यता आदि।
  • इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें। 
  • उसके बाद भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (16 July) : स्कूल असेंबली के लिए 16 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

जानें क्या है लास्ट डेट

उत्तर प्रदेश आईटीआई पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राएं 4 अगस्त 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार रजिस्ट्रेशन डेटा के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगी। मेरिट सूची के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। इच्छुक छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें।

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*