यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ शेफ़ील्ड प्रदान करेगा GBP 7,500 की डेविड लॉकर स्कॉलरशिप, जानें पूरी डिटेल्स

1 minute read
University of Sheffield Pradan Karega GBP 7500 Ki Scholarship

यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ शेफ़ील्ड अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए प्रोफेसर डेविड लॉकर स्कॉलरशिप की पेशकश कर रही है, जिसकी कीमत GBP 7,500 है। यह स्कॉलरशिप सोशल साइंस या डेन्टिस्ट्री बैकग्राउंड वाले उन छात्रों को प्रदान की जाएगी, जो डेंटल पब्लिक हेल्थ (MDPH) में मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए शेफ़ील्ड जाते हैं।

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी ऑफ शेफ़ील्ड का यह कदम न केवल अंतरराष्ट्रीय बल्कि भारतीय छात्रों के लिए भी मददगार साबित होगा। प्रोफेसर डेविड लॉकर स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए इच्छुक छात्रों द्वारा आधिकारिक लिंक https://finance.ssid.shef.ac.uk/users/sign_in का प्रयोग किया जसा सकता है। यह लिंक छात्रों के लिए  मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 13 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

स्कॉलरशिप के आवेदन में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • सितंबर 2024 से MDPH पब्लिक हेल्थ की स्टडी करने के लिए ऑफर किया गया।
  • 2 सितंबर 2024 से पहले यूनिवर्सिटी में अनकंडेशनल स्टडी करने के लिए ऑफर किया जा रहा है।
  • किसी रिसर्च कॉउंसिल, गवर्मेंट, प्राइवेट एंटरप्राइज, चैरिटी या किसी समान संगठन द्वारा फंडेड न हो।
  • आपने इससे पहले अपने देश से बाहर किसी कोर्सेज की पढ़ाई न की हो।
  • आवेदन के लिए छात्र को निम्न या मध्यम आय वाले देश का विदेशी शुल्क-भुगतान करने वाला छात्र होन चाहिए। (टर्म्स एंड कंडीशंस देखें)
  • यह एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया है जिसमें वरिष्ठ सदस्यों का एक पैनल सबसे मजबूत आवेदन का चयन करेगा।
  • स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए छात्रों का एक एक्सीलेंट अकेडमिक रिकॉर्ड होना चाहिए।

स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी

स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्रों को यह याद रखना चाहिए कि स्कॉलरशिप को स्थगित नहीं किया जा सकता है। सफल और चयनित आवेदकों को उनकी ट्यूशन फीस में योगदान के रूप में स्कॉलरशिप प्राप्त होगी। स्कॉलरशिप की प्राप्ति सितंबर 2024 में यूनिवर्सिटी में स्टडी करने के लिए सफलतापूर्वक वीजा प्राप्त करने के अधीन है।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (13 May)

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*