यूके के बेस्ट सिनेमैटोग्राफी स्कूल्स की लिस्ट

1 minute read

फिल्ममेकिंग विश्व में उपलब्ध कुछ बेहतरीन और वाइड फील्डस में से एक है, जिसमें डायरेक्शन, प्रोडक्शन, स्टोरीटेलिंग आदि सब अपना रोल प्ले करते हैं। एक सबसे बड़ा रोल सिनेमैटोग्राफर का भी होता है जिसे डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी भी कहा जाता है। सिनेमैटोग्राफर फिल्म्स, टीवी शोज़, वेब शोज़ आदि के प्रोडक्शन के इंचार्ज होते हैं। UK इंटरनैशनल स्टूडेंट्स के लिए सिनेमैटोग्राफर भी एक पॉपुलर कोर्स बनकर उभरा है। आइए UK में best cinematography schools के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यूके में सिनेमैटोग्राफी क्यों करें?

UK में सिनेमैटोग्राफी कोर्स करने के फायदे इस प्रकार हैं:

  • Collegereporters.com के अनुसार UK में दुनिया के बेस्ट फिल्म स्कूल हैं, यहां पर फिल्ममेकिंग, डायरेक्शन, एक्टिंग, सिनेमैटोग्राफी आदि के बारे में डिटेल में पढ़ाया जाता है।
  • UK में फिल्म स्कूल में जाने से आपको इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के रूप में सिनेमैटोग्राफी के आस्पेक्ट्स का पता लगाने में मदद मिलेगी। आप फिल्म स्कूल्स के ऑफिशल्स से प्रैक्टिकल स्किल्स प्राप्त करेंगे, जिन्हें कई वर्षों का तजुर्बा होता है।
  • सिनेमैटोग्राफी कोर्स करने के लिए फिल्म स्कूल्स स्कॉलरशिप्स भी ऑफर करते हैं, जैसे- BAFTA Scholarship, London Film Academy Scholarship, NTFS Scholarship आदि।

लंदन फिल्म स्कूल

लंदन फिल्म स्कूल (LFS) की स्थापना 1956 में हुई थी। LFS फिल्ममेकिंग के साथ-साथ सिनेमैटोग्राफी पर विभिन्न पोस्टग्रेजुएट डिग्रीज़, PhDs और शार्ट कोर्सेज ऑफर करता है। यह यूरोप का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म स्कूल है और इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ी रेप्युटेशन रखता है। LFS में 60% से अधिक स्टूडेंट पॉपुलेशन UK से बाहर की है। अकादमी अपने स्टूडेंट्स को सीखने का एक बेस्ट एक्सपीरियंस ऑफर करती है क्योंकि यह एक वर्किंग स्टूडियो है, जो एक वर्ष में लगभग 180 फिल्म्स प्रोडूस करता है। यहाँ मास्टर क्लासेस, सेशंस और वर्कशॉप्स भी ऑफर की जाती हैं। LFS में सिनेमैटोग्राफी की एक साल की ट्यूशन फीस GBP 28,500 (INR 28.5 लाख) है। सिनेमैटोग्राफी के अलावा यहां अन्य कोर्सेज भी प्रोवाइड किए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं :

  • MA Film Making
  • MA Screenwriting
  • MA Producing
  • MA Directing
  • MA Cinematography
  • MA Editing
  • MA Production Design
  • MA Music
  • MA Screen Studies
  • MA Sound
  • MA International Film Business
  • PhD Film by Practice

मैट फिल्म स्कूल (MFS)

‘द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग’, ‘नोटिंग हिल’ और ‘द इमीटेशन गेम’ कुछ ऐसी कई फेमस फिल्म्स हैं, जिन्हें मैट फिल्म स्कूल (MFS) में शूट किया गया था। MFS स्टूडेंट्स को सिनेमैटोग्राफी और कई अन्य कोर्सेज को सीखने का एक्सपीरियंस और प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ फिल्ममेकिंग स्किल्स का एक बड़ा सेट प्रदान करता है। MFS कैमरा, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी, पोस्ट प्रोडक्शन आदि में विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और शार्ट कोर्सेज प्रदान करता है। यहाँ स्टूडेंट्स स्टोरी और स्क्रिप्ट, करैक्टर और परफॉरमेंस, एक्टिंग मेथड्स और टेक्निक्स, ऑटोमेटेड डायलॉग रिप्लेसमेंट (ADR), वॉइसओवर, मोशन कैप्चर भी सीखते हैं। यहाँ सिनेमैटोग्राफी की एक साल की ट्यूशन फीस GBP 22,000 (INR 22 लाख) है। MFS द्वारा पेश किए जाने वाले लोकप्रिय कोर्सेज इस प्रकार हैं:

  • BA Hons Screen Acting
  • BA Hons Practical Filmmaking
  • BA Hons Film and Screen Business
  • BA Hons Content, Media and Film Production
  • MA Screenwriting
  • MA Post production
  • MA Film and Television Production
  • MA Producing
  • MA Directing

नैशनल फिल्म एंड टेलीविज़न स्कूल

नैशनल फिल्म एंड टेलीविज़न स्कूल (NFTS) सिनेमैटोग्राफी कोर्स के मामले में UK के सबसे बड़े और बेस्ट फिल्म स्कूल्स में से एक है। NFTS पूरी तरह से फंक्शनल स्टूडियो है, जिसमें 30 से अधिक मास्टर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। NFTS में डबिंग थिएटर्स, एडिट सूट्स और तीन सिनेमा थिएटर हैं। ऑस्कर नॉमिनेशंस के मामले में NFTS बाकी अन्य फिल्म स्कूल्स से ऊपर है। लेजेंड्री फिल्ममेकर्स क्रिस्टोफर नोलन (11 ऑस्कर विंस) यहां खुद छात्रों के लिए मास्टरक्लास कंडक्ट करते हैं। यहाँ सिनेमेटोग्राफी की एक साल की ट्यूशन फीस GBP 14,800 (INR 14.8 लाख) है।  NFTS के अन्य कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

  • MA- एडिटिंग, प्रोडूसिंग, स्क्रीन राइटिंग, डायरेक्टिंग, सिनेमैटोग्राफी आदि।
  • डिप्लोमा – एनीमेशन के लिए मॉडल मेकिंग, टेलीविज़न प्रोडक्शन के लिए कैमरा, स्पोर्ट्स प्रोडक्शन आदि।
  • सर्टिफिकेट – कास्टिंग, फिल्ममेकिंग, फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए लोकेशन मैनेजमेंट, करैक्टर एनीमेशन आदि।

गोल्डस्मिथ्स, द स्क्रीन स्कूल

गोल्डस्मिथ न्यू क्रॉस में स्थित है और इसे UK में नेक्स्ट जनरेशन स्कूल के रूप में माना जाता है। यहां एक्टिंग के बजाय फिल्म प्रोडक्शन, सिनेमैटोग्राफी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है और अपने छात्रों को उद्देश्य से बनी मीडिया फैसिलिटीज प्रोवाइड करते हैं। यहाँ सिनेमैटोग्राफी की एक साल की ट्यूशन फीस GBP 13,340 (INR 13.34 लाख) है। गोल्डस्मिथ में यह कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं:

  • MA in Filmmaking (Cinematography, Directing Fiction, Editing, Producing)
  • Sound Recording (with Post Production and Design)
  • Screen Documentary

रेनडांस

रेनडांस फिल्म फेस्टिवल, लंदन में स्थित है, जहां सिनेमैटोग्राफी आदि कई कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। रेनडांस लंदन, टोरंटो, LA, बर्लिन और पेरिस सहित दुनिया भर के शहरों में इवनिंग एंड वीकेंड फिल्म ट्रेनिंग कोर्सेज की एक वाइड रेंज ऑफर करता है। यहाँ कोर्सेज, क्लासेज और वर्कशॉप्स में दुनिया के कुछ सबसे पॉपुलर डिसिप्लिंस और क्राफ्ट्स शामिल हैं, जैसे कि स्क्रीन राइटिंग, डायरेक्टिंग, प्रोडूसिंग, सिनेमेटोग्राफी, स्पेशल इफेक्ट्स, एडिटिंग, लाइटिंग, साउंड एंड शार्ट फिल्ममेकिंग आदि। यहाँ सिनेमैटोग्राफी की एक साल की ट्यूशन फीस GBP 12,000 (INR 12 लाख) है।

योग्यता

UK में best cinematography schools में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे दिए योग्यता मापदंड पर ध्यान देना आवश्यक है:

  • बैचलर्स कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (किसी भी स्ट्रीम से) को पास करना ज़रूरी है।
  • मास्टर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री (कोई भी विषय) में पास करना ज़रूरी है।
  • अगर आप PhD के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्स में मास्टर्स को पास करना ज़रूरी है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टैस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर्स।
  • SOP और LOR 

आवेदन प्रक्रिया

UK में best cinematography schools के लिए UCAS पोर्टल द्वारा स्टूडेंट्स बैचलर्स लेवल में अप्लाई कर सकते हैं। मास्टर्स के लिए स्टूडेंट्स को डायरेक्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है। नीचे आपको स्टेप बाये स्टेप प्रोसेस बताया गया है-

  • UCAS पोर्टल/यूनिवर्सिटी वेबसाइट को विज़िट करें।
  • कोर्स करिकुलम और योग्यता की ज़रूरत को चेक करें।
  • संबंधित यूनिवर्सिटी के ऍप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। 
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल अड्रेस का इस्तेमाल करके एक अकाउंट बनाना होगा।
  • आपको अपने रजिस्टर कांटेक्ट नंबर पर लॉगिन डिटेल्स और वेरिफिकेशन के साथ एक ईमेल और एसएमएस प्राप्त होगा।
  • प्रदान किए गए लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करें और अपनी परस्नल डिटेल्स (नाम, लिंग, जन्म तिथि) डालें।
  • अपनी अकादमिक क्वालिफिकेशन डालें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • कोर्स को सेलेक्ट करें और ऍप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • अपना ऍप्लिकेशन फॉर्म जमा करें, आप अपने ऍप्लिकेशन फॉर्म को अपने अकाउंट के माध्यम से ट्रैक भी कर सकते हैं।
  • जिन स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में पार्टिसिपेट करने की आवश्यकता होगी।

आवश्यक दस्तावेज़

ज़रूरी दस्तावेज़ की लिस्ट नीचे दी गयी है :

स्कॉलरशिप्स

UK में best cinematography schools स्कॉलरशिप्स भी ऑफर करते हैं, जो इस प्रकार हैं:

स्कॉलरशिप्स राशि (GBP/सालाना)
BAFTA Scholarships12,000 (INR 12 लाख) 
London Film Academy7,200 (INR 7.2 लाख) 
NFTS MA Scholarship Programme1,000 – 10,000 (INR 1लाख – 10 लाख)
Raindance Financial Assistance6,000 (INR 6 लाख)

सैलरी

Payscale.com के अनुसार UK में एक सिनेमैटोग्राफर ki एवरेज एनुअल सैलरी GBP 30,000 – GBP 50,000 (INR 30 लाख – 50लाख) के बीच होती है। हलाकि यह सैलरी आपके एक्सपीरियंस और आपके उस क्षेत्र में दिए योगदान पर निर्भर करती है जिससे यह अमाउंट घटाया बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसी फ़ील्ड्स में आपके अनुभव और आपकी नॉलेज को आपकी डिग्री से ज़्यादा महत्वता दी जाती है। तो डिग्री के साथ साथ आपकी अर्जित राशि आपके किये गए काम पर भी डिपेंड करती है।

FAQs

मैं UK में सिनेमैटोग्राफी किस फिल्म स्कूल से कर सकता हूं?

नीचे कुछ फिल्म स्कूल के नाम हैं:
1. लंदन फिल्म स्कूल
2. मेट फिल्म स्कूल
3. नेशनल फिल्म एंड टेलीविज़न स्कूल
4. गोल्डस्मिथ्स, द स्क्रीन स्कूल
5. रेनडांस

सिनेमैटोग्राफी कोर्स क्या होता है?

सिनेमैटोग्राफी कोर्स का उद्देश्य किसी फिल्म या टेलेविज़न प्रोडक्शन में कहानी को कैप्चर और विजुअल टेलिंग से बताने की आर्ट के बारे में पढ़ाना है। इसमें करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, ड्यूल डिप्लोमा और डिग्री लेवल्स पर प्रोग्राम्स में एनरोल कर सकते हैं।

UK में सिनेमैटोग्राफी की सालाना सैलरी कितनी होती है?

UK में एक सिनेमैटोग्राफी की एवरेज एनुअल सैलरी GBP 30,000 – GBP 50,000 (INR 30 लाख – 50 लाख) के बीच होती है।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको UK में best cinematography schools खोजने में मदद मिली होगी। यदि आप UK के cinematography schools में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट्स का फ्री बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*