यूके में ये एनीमेशन कोर्स करके बनाएं सुनहरा करियर

1 minute read
यूके में एनीमेशन कोर्सेज

कार्टून्स हम सभी ने बचपन में खूब देखे होंगे और खूब आनंद भी उठाया होगा। जैसे-जैसे समय बदला वैसे ही कार्टून्स की गुणवत्ता में फर्क आया। उसके बाद A Scanner Darkly, Avatar जैसी फ़िल्में आईं। पर क्या आप बचपन के कार्टून्स और इन फिल्मों में अंतर बता सकते हैं? वह अंतर है एनीमेशन का। एनीमेशन में स्पेशल इफेक्ट्स, विज़ुअल इमेज, मोशन डिज़ाइन आदि जैसे उप क्षेत्र होते हैं। इस ब्लॉग के जरिये हम आपको देंगे यूके में एनीमेशन कोर्सेज से जुड़ी सभी जानकारी।

यूके में एनीमेशन कोर्सेज क्यों पढ़ें?

यूके में एनीमेशन कोर्सेज करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पढ़ाई के बाद 2 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है। आइए कुछ और फायदे जानते हैं-

  • यूके में छात्रों को एनीमेशन कोर्सेज पढ़ते हुए नई टेक्नोलॉजी को समझने के लिए सबसे सूटेबल मेथड और तरीके प्रदान किए जाते हैं।
  • छात्रों को अपनी प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स, कल्चरल इंटेलिजेंस को को सुधारने में बेहतर गाइडेंस मिलती है।
  • यूके की यूनिवर्सिटीज कई छात्रवृत्ति प्रदान करती हैं जैसे Chancellor’s Scholarship, Chevening Scholarship आदि।
  • यूके की कुछ यूनिवर्सिटीज एनीमेशन कोर्सेज की पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप भी उपलब्ध करातीं हैं।

यूके में एनिमेशन के शॉर्ट कोर्सेज

यूके में एनिमेशन के शॉर्ट कोर्सेज भी होते हैं, जो इस प्रकार हैं:

कोर्सेजअवधि
2D Animation with Toon Boom Harmony12 सप्ताह
Animation12 सप्ताह
Advanced Animation18 सप्ताह
Character and Creature Creation12 सप्ताह
Character and Creature Creation 18 सप्ताह
Storyboarding & Previsualisation12 सप्ताह
Storyboarding & Previsualisation18 सप्ताह

यूके में टॉप यूनिवर्सिटीज और एनीमेशन कोर्सेज

छात्रों के एनीमेशन सीखने में एक अच्छी यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान होता है। इन यूनिवर्सिटीज में डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लेवल पर एनीमेशन कोर्सेज की पढ़ाई ऑफर की जाती है। नीचे यूके में एनीमेशन कोर्सेज के लिए लिस्ट इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजकोर्सेज
बोर्नमाउथ विश्वविद्यालय-B.A(Hons) Computer Animation Art and Design
-Master’s in 3D Computer Animation
रॉयल कॉलेज ऑफ आर्टMasters in Animation
टीसाइड यूनिवर्सिटी-BA(Hons) Computer Animation
-MA in 2D Animation and Stop Motion
यूनिवर्सिटी ऑफ़ हर्टफोर्डशायर-BA Hons 3D games art and design
-Master’s in animation
यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट इंग्लैंड-BA Hons Animation
-MA Hons Animation
फालमाउथ यूनिवर्सिटी-Animation & Visual Effects BA Hons
-Illustration BA Hons
मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी-3D Animation and Games BA Honours (Course)
-Animation BA Honours (Course)
ग्लाइंडर यूनिवर्सिटी, व्रेक्सहैम-Animation BA (Hons)
-Animation MDes
यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल लंकाशायर -Animation BA (Hons)
-Animation with a Foundation Year BA (Hons)
-Animation MA
यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट्स-Animation | Four Year BA (Hons)
-Computer Animation Arts BA (Hons)
-Animation MA
सॉलेंट यूनिवर्सिटी-Animation BA (Hons)
-Animation with a Foundation Year BA (Hons)
-Digital Animation BA (Hons)

योग्यताएं

यूके में एनीमेशन कोर्सेज ऑफर करते समय यूनिवर्सिटीज, सैद्धांतिक और व्यावहारिक अभ्यास को एक जगह कर देते हैं जिससे छात्रों को कोर्स और अच्छे से समझ में आ सके। छात्र एक्सपेरिमेंटल, डाक्यूमेंट्री और नैरेटिव एनीमेशन जैसे स्पेशलाइजेशन हासिल कर सकते हैं। नीचे एलिजिबिलिटी दी गई हैं-

  • आप अगर बैचलर्स कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए 10+2 किसी भी स्ट्रीम में 55% से अधिक अंकों से उत्तीण करनी होगी।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बैचलर्स को 50% अंकों से उत्तीण करना ज़रूरी है।
  • अगर आप पीएचडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्स में मास्टर्स को 50% अंकों से उत्तीण करना ज़रूरी है।
  • अंग्रजी भाषा में दक्षता साबित करने के लिए IELTS/TOFEL की परीक्षा देनी होगी।

आवेदन प्रक्रिया

किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कुछ आवेदन प्रक्रिया होती है जिन्हें जानना आवश्यक हैं। यूके में एनीमेशन कोर्सेज के लिए किस प्रकार आवेदन करना है, इसकी जानकरी इस प्रकार है-

  • UCAS– वो सभी छात्र जो यूके में एनीमेशन कोर्सेज करना चाहते हैं, उनको पहले UCAS के थ्रू रजिस्टर होना पड़ेगा। UCAS एक एडमिशन सर्विस है जिसका प्रयोग यूके की यूनिवर्सिटीज में आवेदन करने के लिए होता है।
  • यूजरनेम और पासवर्ड– UCAS पर रजिस्टर करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा।
  • कोर्स चुनें – सभी यूनिवर्सिटीज अलग-अलग प्रोग्राम्स प्रदान करती हैं जिनमें से छात्रों को अपनी पसंद का कोर्स चुनना होता है।
  • आवेदन फॉर्म– आवेदकों को UCAS के जरिए एक आवेदन फॉर्म भरना होता है। आवेदन फॉर्म के अंदर यह चीज़ें होती हैं।
    • आपकी पसंद का कोर्स
    • व्यक्तिगत विवरण
    • शैक्षिक योग्यता
    • व्यक्तिगत बयान
    • संदर्भ
  • आवेदन जमा करना – अपने आवेदन को पूरा करने के बाद आपको उसे जमा करना होगा।
  • आपने आवेदन को ट्रैक करो – अगर कोई आवेदक सेलेक्ट हो गया तो उसे एक मेल आएगा। UCAS ट्रैकर के ज़रिए आवेदक अपने आवेदन के प्रोग्रेस को ट्रैक भी कर सकते हैं।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए सीधे आवेदन भी स्वीकार करते हैं।

मास्टर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया

मास्टर्स के लिए यूके में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वालिफिकेशन भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

यदि आपको आसान आवेदन प्रक्रिया जाननी है तो आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स से इस पर गाइडेंस पा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़

अपना आवेदन जमा करने के समय आवश्यक दस्तावेजों की एक लिस्ट यहां दी गई है-

यूनिवर्सिटीज की फीस

चलिए जानते हैं यूके में एनीमेशन कोर्सेज पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटीज में हर वर्ष कितना खर्च आता है-

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस (जीबीपी)
बोर्नमाउथ यूनिवर्सिटी14,100 -15,000 (INR 14.57-15.50 लाख)
रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट29,000 (INR 29.96 लाख)
टीसाइड यूनिवर्सिटी13,000 (INR 13.43 लाख)
हर्टफोर्डशायर यूनिवर्सिटी13,950 (INR 13.92 लाख)
वेस्ट इंग्लैंड यूनिवर्सिटी13,500 (INR 14.41 लाख)
वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी21,579 (INR 22.30 लाख)
नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी20,321 (INR 21 लाख)
सुंदरलैंड यूनिवर्सिटी16,063 (INR 16.60 लाख)
बोल्टन यूनिवर्सिटी18,385 (INR 19 लाख)
कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी17,514 (INR 18.10 लाख)
चेस्टर यूनिवर्सिटी17,127 (INR 17.70 लाख)

छात्रों की विदेश में पढ़ाई करने में मदद के लिए Leverage Finance उनकी हर संभव मदद करता है। आज ही गाइडेंस पाएं।

एनीमेशन कोर्स के बाद करियर

क्या बचपन में Tom and Jerry, The Simpsons, South Park आदि आपका भी पसंददीदा कार्टून था? सॉफ्टवेयर और डिजाइन चरित्र की मदद से टेक्नोलॉजी और स्किल्स को लागू करके उन किरदारों में जान डाली जाती है। ऐसे बहुत से सेक्टर हैं जिन्हें छात्र अपना कोर्स खत्म करने के ज्वाइन कर सकते हैं। नीचे एनीमेशन में दिए गए सेक्टर इस प्रकार हैं:

  • न्यू मीडिया या ऑनलाइन मीडिया
  • प्रिंट हाउस
  • कार्टून प्रोडक्शन
  • एडवरटाइजिंग
  • वीडियो गेमिंग
  • फिल्म और टेलीविजन
  • ई-लर्निंग

टॉप कंपनियां

यूके में एनीमेशन कोर्सेज करने के बाद टॉप कंपनियां जो छात्रों को नौकरी देती हैं इनके नाम इस प्रकार हैं:

  • Framestore
  • Ubisoft
  • DNEG
  • MPC
  • Red Star 3D
  • Milk VFX
  • Blue Zoo
  • Up Learn

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Payscale के अनुसार यूके में एनीमेशन कोर्सेज करने के बाद नीचे जॉब प्रोफाइल्स और अनुमानित सालाना सैलरी इस प्रकार हैं:

जॉब प्रोफाइल अनुमानित सालाना सैलरी
मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर £19k – £39k (INR 19.06 लाख-39.11 लाख)
एनिमेटर £18k – £35k (INR 18.05 लाख-35.10 लाख)
ग्राफ़िक डिज़ाइनर£18k – £28k (INR 18.05 लाख-28.07 लाख)
एनिमेटर, 2D£19k – £34k (INR 19.04 लाख-34.07 लाख)
डिजिटल डिज़ाइनर£21k – £25k (INR 21.04 लाख-25.05 लाख)
सीनियर ग्राफ़िक डिज़ाइनर£25k – £41k (INR 25.05 लाख-41.10 लाख)

FAQs

वह कौन सी जॉब प्रोफाइल्स हैं जिनको आप एनीमेशन कोर्स खत्म करने के बाद चुन सकते हैं?

ऐसे बहुत से जॉब प्रोफाइल्स हैं जिन्हे आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं, कुछ जॉब प्रोफाइल्स-
1. करैक्टर एनिमेटर
2. स्कैनर ऑपरेटर
3. इमेज एडिटर
4. 2D एनिमेटर
5. 3D एनिमेटर

क्या यूके में एनीमेशन कोर्सेज करते हुए हम फ्रीलान्स काम कर सकते हैं?

हां, छात्र पार्ट टाइम और फ्रीलान्स की तरह एक समय की निश्चित अवधि के लिए काम कर सकते हैं।

क्या UCA एनीमेशन के लिए अच्छा?

यदि आप अपने पसंदीदा माध्यम की परवाह किए बिना एनीमेशन की दुनिया में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो UCA Farnham के प्रसिद्ध BA (Hons) Animation degree course बढ़िया है।

एनीमेशन सीखने के लिए गणित ज़रूरी है?

एनिमेटर विभिन्न आकार के किरदार और बैकग्राउंड बनाने के लिए ज्योमेट्री का उपयोग करते हैं। एनिमेटर को अपने चित्र स्क्रीन पर अच्छी तरह से प्रदर्शित करने के लिए ज्योमेट्री की अच्छी समझ की आवश्यकता होती है।

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको यूके में एनीमेशन कोर्सेज के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। यदि आप भी यूके में एनीमेशन कोर्सेज की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. UK में एनीमेशन कोर्सेज के लिए आप https://leverageedu.com/ विजिट कर सकते हैं या फिर हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800 57 2000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

    1. UK में एनीमेशन कोर्सेज के लिए आप https://leverageedu.com/ विजिट कर सकते हैं या फिर हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800 57 2000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।