यूके में MMS कैसे करें?

2 minute read
472 views

मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो MMS कोर्स की पढ़ाई करना एक अच्छा विकल्प है। यूके से MMS की डिग्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं और कई छात्रों को उनके सपनों की नौकरी प्राप्त करने या बिजनेसमैन बनने में सहायता करती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि UK में MMS course कैसे करें।

कोर्स का नाम मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज (MMS)
एमएमएस की फुल फॉर्म मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज
कोर्स लेवल पोस्टग्रेजुएट
अवधि 2 वर्ष
एग्जाम टाइप सेमेस्टर्स
एलिजिबिलिटी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष।
एडमिशन प्रक्रिया रिजल्ट के आधार पर प्रवेश परीक्षा

MMS कोर्स क्या है?

मास्टर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है, जो उन छात्रों को दी जाती है, जो बिज़नेस मैनेजमेंट में अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी करते हैं। MMS 1-2 साल का कोर्स है, जो MBA, मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ़ साइंस इन मैनेजमेंट डिग्री के ही समान है। MMS प्रोग्राम में आपके पास फुल टाइम, पार्ट टाइम, डिस्टेंस लर्निंग, एक्सेलरेटेड और एग्जीक्यूटिव कोर्स चुनने का विकल्प होता है। 

यूके में MMS की पढ़ाई क्यों करें?

यूके दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में आता है, जो सीधे रूप से बिज़नेस और मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ है। ऐसे कई महत्वपूर्ण पहलू हैं, जो आपको मैनेजमेंट के क्षेत्र में ऊंचाई पर पहुँचने के लिए सीढ़ियों का काम करते है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं दी गई हैं जो यह बताएगी की UK में MMS course की पढ़ाई क्यों करनी चाहिए। 

  • बेहतरीन शिक्षा: MMS के लिए यूके की यूनिवर्सिटी क्वालिटी शिक्षा पर जोर देती है। जिससे बिज़नेस के क्षेत्र में आपकी नॉलेज और एक्सपीरियंस में वृद्धि होती है। 
  • इंडस्ट्री लिंक्स – UK में MMS course की पढ़ाई करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटी के  इवेंट्स, लेक्चर्स, प्रोफेशनल कांफ्रेंस में जाने का, लीडिंग इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मिलने का मौका मिलता है। 
  • छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूके में 2 साल तक रुक कर काम कर सकते हैं।
  • यूके में आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं। 
  • क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022 के अनुसार यूके के 15 बिज़नेस स्कूल टॉप 100 की गिनती में शामिल हैं। 

MMS कोर्स स्पेशलाइजेशन

MMS कोर्स में दी जाने वाली कुछ लोकप्रिय स्पेशलाइजेशन इस प्रकार हैं: 

  • Human Resource Development
  • Marketing Management
  • Finance Management
  • Operations Management
  • Information Management
  • International Business

MMS कोर्स के विषय 

MMS कोर्स में MBA के समान ही विषय होते हैं। जो छात्र, स्पेशलाइजेशन का विकल्प चुनते हैं, उन्हें दूसरे वर्ष में उस स्पेशलाइजेशन से सम्बंधित विषयों को पढ़ना होता है। MMS में पढ़ाए जाने वाले कोर्स की सूची नीचे दी गई है:

Perspective Management Effective and Management Communication
Financial Accounting Business Ethics
Business Statistics E-commerce
Operations Management Organizational Behaviour
Managerial Economics Introduction to Creativity and Innovation Management
Marketing Management Foreign language (Other than English)
Financial Management Negotiation and Selling Skills
Operations Research IT Skills for Management and Technology Platform
Human Resource Management Information Technology for Management
Business Research Methods Personal Grooming/Personal Effectiveness
Marketing Management Corporate Social Responsibility
Financial Management Analysis of Financial Management
Legal & Tax Aspects of Business Entrepreneurship Management
Cost & Management Accounting Management Information Systems
Business Environment Developing Teams & Effective Leadership
Ethos in Indian Management Intellectual Capital and Patenting

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज

UK में MMS course की पढ़ाई कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूके में MMS कोर्स की फीस

यूके की यूनिवर्सिटीज में MMS कोर्स के लिए फीस इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीज सालाना ट्यूशन फीस (GBP)
लंदन बिजनेस स्कूल 37,443 (INR 37.41 लाख) 
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल 28,575 (INR 28.55 लाख)
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस 31,167 (INR 31.14 लाख)
वारविक स्कूल ऑफ़ बिज़नेस 30,006 (INR 28.98 लाख)
एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल 23,240 (INR 23.22 लाख)
क्रैनफील्ड स्कूल ऑफ़ मैनजमेंट 25,182 (INR 25.16 लाख)
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल 24,111 (INR 24.09 लाख)
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल 22,760 (INR 22.74 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ स्कूल ऑफ मैनेजमेंट 18,366 (INR 18.35 लाख)
स्ट्रैथक्लाइड बिजनेस स्कूल 21,349 (INR 21.33 लाख)

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चे कॉस्ट (GBP)
वीजा एप्लीकेशन के लिए शुल्क 348 (INR 34,800)
हाउसिंग 500 (INR 50,000)/महीना
ट्रांसपोर्टेशन 150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
फोटो 150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
क्लोथिंग 50 (INR 5,000)/महीना
टेलीफोन और मोबाइल 50 (INR 5,000)/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

योग्यता

UK में MMS course की पढ़ाई करने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता पूरी करनी ज़रूरी हैं- 

  • 12 साल की फॉर्मल स्कूल एजुकेशन। 
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट्स। 
  • BMS में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट्स जैसे IELTS/ TOEFL में अच्छे अंक। 
  • UK में MMS की पढ़ाई करने के लिए GMAT/GRE के अंक होने चाहिए। 

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

UK में MMS course के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है: 

  1. यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  2. यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  3. अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  4. अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  5. एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  6. रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  7. अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

ज़रूरी दस्तावेज़

नीचे ज़रूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

कुछ यूनिवर्सिटीज UK में MMS course के लिए 2 साल के वर्क एक्सपीरियंस की डिमांड भी करती हैं।

MMS के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी

MMS कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को मिलने वाली जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी की लिस्ट नीचे दी गई है- (यह data glassdoor.co.in से लिया गया है।) 

जॉब प्रोफाइल एवरेज सालाना सैलरी (GBP)
फाइनेंशियल एनालिस्ट 43,750-44,530 (INR 43.75-44.53 लाख)
ब्रांड मैनेजर 60,000-61,080 (INR 60-61.08 लाख)
प्रोजेक्ट मैनेजर 48,500-49,100 (INR 48.50-49.10 लाख)
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर 43,500-44,050 (INR 43.50-44.05 लाख)

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

FAQs

UK में MMS course की पढ़ाई कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी है?

UK में MMS course की पढ़ाई कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:
1. लंदन बिजनेस स्कूल
2. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस
3. वारविक स्कूल ऑफ़ बिज़नेस
4. इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल
5. यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ स्कूल ऑफ मैनेजमेंट

क्या MMS कोर्स में स्पेशलाइजेशन की जा सकती है?

जी हां, बिजनेस स्कूल MMS कोर्स में स्पेशलाइजेशन की जा सकती है-
Human Resource Development
Marketing Management
Finance Management
Operations Management
Information Management
International Business  

UK में MMS course की सालाना फीस क्या है?

यूके में MMS की पढ़ाई करने की सालाना फीस GBP 20,000-36,600 (INR 20-36 लाख) के बीच है। भारतीय छात्रों के लिए, यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज में MMS की पढ़ाई करने का औसत खर्च लगभग GBP 20,400-50,000 (INR 20.4-50 लाख) है। 

क्या MMS कोर्स में इंटर्नशिप और इंडस्ट्री एक्सपोज़र शामिल है? 

जी हां, MMS कोर्स इस तरह से डिज़ाइन किये गए हैं, जिसमें आपको इंटर्नशिप और इंडस्ट्री एक्सपोज़र की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इंटर्नशिप आपके लिए अपना करियर शुरू करने से पहले एक स्ट्रोंग प्रोफेशनल आधार बनाती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग UK में MMS course अच्छा लगा होगा। यदि आप भी UK में MMS course की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert