UGC NET Mass Communication Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी के लिए सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
UGC Net Mass Communication Syllabus In Hindi

यूजीसी नेट मास कम्युनिकेशन असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती तथा पीएचडी कोर्स प्रदान करने लिए एक एंट्रेंस एग्जाम है। एग्जाम में सफल होने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए यूजीसी नेट मास कम्युनिकेशन एग्जाम के सिलेबस को जानना आवश्यक है। यह उन सब्जेक्ट्स और एरियाज का एक स्पष्ट रोडमैप प्रदान करता है जिनका वैल्यूएशन किया जाएगा, जिससे कैंडिडेट्स को अपनी प्रिपरेशन पर इफेक्टिवली ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। सिलेबस से परिचित होने से यह सुनिश्चित होता है कि उम्मीदवार सभी रिलेवेंट सब्जेक्ट्स को कवर कर लेते हैं। जिससे अच्छा प्रदर्शन करने और लेक्चरशिप के लिए पात्रता हासिल करने या मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है। UGC NET Mass Communication Syllabus in Hindi के बारे मैं जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

एग्जाम का नामUGC NET मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
ऑर्गनाइजेशन का नामयूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन
कंडिक्टिंग बॉडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी 
एलिजिबिलिटी फॉर पोस्टअसिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरशिप/ जूनियर रिसर्च फेलोशिप 
लोकेशन इंडिया
मोड ऑफ़ एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 
फंक्शनएजुकेशनल

UGC NET मास कम्युनिकेशन क्या है?

यूजीसी मास कम्युनिकेशन एग्जाम इंडिया में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित एक कॉम्पिटीटिव एग्जाम है। यह एग्जाम स्पेशली भारतीय यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म के क्षेत्र में सहायक प्रोफेसर और/या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की भूमिका के लिए पात्रता चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन की गई है। यूजीसी नेट मास कम्युनिकेशन परीक्षा मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में उम्मीदवारों की नॉलेज, स्पेशलाइजेशन और विभिन्न सब्जेक्ट्स की समझ का आकलन करती है। इसमें दो पेपर शामिल हैं: पेपर- I (सामान्य पेपर) और पेपर- II (सब्जेक्ट-स्पेसिफिक पेपर)। पेपर- I में एजुकेशन और रिसर्च योग्यता, रीजनिंग एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस पर क्वेश्चंस शामिल हैं, जबकि पेपर- II मास कम्युनिकेशन से संबंधित सब्जेक्ट-स्पेसिफिक नॉलेज पर केंद्रित है। इस एग्जाम को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स भारतीय अकादमिक इंस्टीट्यूशंस में असिस्टेंट प्रोफेसर की भूमिका के लिए पात्र हो जाते हैं और निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा करने पर उन्हें जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिल सकती है।  

UGC NET मास कम्युनिकेशन का सम्पूर्ण सिलेबस

UGC Net Mass Communication Syllabus in Hindi यहां दिया गया है-

यूनिट 1 इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 

  • कांसेप्ट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन, मास कम्युनिकेशन इन इंडिया
  • हिस्ट्री, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट ऑफ़ प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मेजर लैंडमार्क इन प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इन इंडियन लैंग्वेज, मीडिया’एस रोल में फॉर्मूलेशन ऑफ स्टेट्स ऑफ़ इंडिया
  • मीडिया क्रिटिसिजम एंड मीडिया लिटरेसी, प्रेस काउंसिल एंड प्रेस कमिश्नर ऑफ़ इंडिया, स्टेट्स ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मीडिया एजुकेशन इन इंडिया, मीडिया पॉलिसीज ऑफ़ द गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस
  • मॉडल एंड थिअरीज ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नॉर्मेटिव थिअरीज एडमिनिस्ट्रेटिव एंड क्रिटिकल रेडिएशन एंड कम्युनिकेशन, मीडिया एंड जर्नलिज्म स्टडीज कम्युनिकेशन एंड थिअरीज ऑफ सोशियो कल्चरल एजुकेशनल एंड एग्रीकल्चरल चेंज, टेक्नोलॉजिकल डिटरमिनिज्म क्रिटिक ऑफ मार्शल मैकडॉनल्ड’एस व्यू ओं मीडिया एंड कम्युनिकेशन एंड मार्क्सिस्ट अप्रोचेज, इनफॉरमेशन एंड नॉलेज सोसाइटीज
  • इंडियन ट्रेडीशंस एंड अप्रोचों तो मास कम्युनिकेशन फ्रॉम थे वेदिक एरा टू द 21st सेंचुरी, वेस्टर्न एंड ईस्टर्न फिलोसॉफिकल एथिकल एंड एसथेटिक परसेप्सनस ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, एरिस्टोटल एंड प्लेटो हिंदू बुद्धिस्ट एंड इस्लामिक ट्रेडीशंस
  • मीडिया एंड कल्चर फ्रेमवर्क फॉर अंडरस्टैंडिंग कलर में ग्लोबलाइज्ड वर्ल्ड, ग्लोबलाइजेशन की रिस्पेक्ट तो पॉलीटिकल इकोनामिक एंड सोशल कल्चरल डेवलपमेंट्स इन इंडिया

यूनिट 2 कम्युनिकेशन फॉर डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज

  • कॉन्सेप्ट एंड डेफिनेशन का डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, रोल ऑफ़ मीडिया एंड जर्नलिज्म एंड सोसाइटी करैक्टेरिस्टिक्स ऑफ इंडियन सोसाइटी, डेमोग्राफिक एंड सोशियोलॉजिकल इंपैक्ट ऑफ़ कम्युनिकेशन, मीडिया एंड जर्नलिज्म मीडिया एंड स्पेसिफिक ऑडिएंसेस
  • डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज, इश्यूज एंड पोस्ट कॉलोनियल कांसेप्सनस
  • द कंस्ट्रक्शन ऑफ़ थे डोमिनेंट पैराडाइज ऑफ़ कम्युनिकेशन एंड डेवलपमेंट रिस्पांस एंड क्रिटिक का डोमिनेंट मॉडल्स
  • कॉरपोरेटाइजेशन ऑफ डेवलपमेंट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी नॉन स्टेट एक्टर्स एंड डेवलपमेंट मास कैंपेन में गोस गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया इंटरनेशनल एजेंसीज एंड कॉरपोरेट्स प्रिडिक्स और डिस्कोर्स का डेवलपमेंट कम्युनिकेशन
  • इमरजेंस ऑफ़ ग्लोबल सिविल सोसाइटीज, पब्लिक स्फीयर, ग्लोबल कम्युनिकेशन सिस्टम नेशन स्टेट यूनिवर्सल, नेशनल कम्युनिकेशन पॉलिसीज
  • लीडिंग इनफ्लुएंसर्स ऑफ़ सोशल रिफॉर्म इन इंडिया राजा राम मोहन, रॉय पंडित मदन मोहन मालवीय, बाल गंगाधर तिलक, महात्मा ज्योतिबा फुले, महात्मा गांधी, आचार्य विनोद भावे, डॉक्टर बी आर अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय, डॉ राम मनोहर लोहिया

यूनिट 3 रिर्पोटिंग एंड एडिटिंग

  • न्यूज़ कॉन्सेप्ट्स, डिटर्मिननेंट्स वैल्यूज, स्ट्रक्चर एंड पर्सपेक्टिव, रिपोर्टिंग फॉर प्रिंट, रेडियो, टेलीविज़न एंड डिजिटल मीडिया, टाइप्स ऑफ़ रिपोर्टिंग, नेशनल एंड इंटरनेशनल न्यूज एजेंसीज एंड फीचर्स सिंडिकेट, फंक्शंस एंड रोल
  • राइटिंग फॉर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एंड डिजिटल न्यूज़ मीडिया, ट्रांसलेशन एंड ट्रांस क्रिएशन
  • एडिटिंग एंड प्रेजेंटेशन टेक्निक्स फॉर प्रिंट टेलिविजन एंड डिजिटल मीडिया
  • जर्नलिज्म एंड प्रोफेशन, रिर्पोटेज ऑफ कंटेंपरेरी इश्यूज, एथिक्स ऑफ रिपोर्टिंग
  • क्रिटिक का वेस्टर्न न्यूज़ वैल्यूज इफ़ेक्ट ऑफ़ न्यू टेक्नोलॉजी ओं ग्लोबल कम्युनिकेशन फ्लोज
  •  नीशे रिपोर्टिंग

यूनिट 4 एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कम्युनिकेशन

  • डेफिनेशन कॉन्सेप्ट फंक्शंस टाइप्स इवोल्यूशन का एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड एंड एथिक्स इन एडवरटाइजिंग, थिअरीज एंड मॉडल ऑफ़ कम्युनिकेशन इन एडवरटाइजिंग
  • ब्रांड मैनेजमेंट 
  • एडवरटाइजिंग मैनेजमेंट, एजेंसी रोल, स्ट्रक्चर एंड फंक्शन क्लाइंट एजेंसी रिलेशनशिप मीडिया प्लैनिंग एंड बजटिंग 
  • एडवरटाइजिंग एंड क्रिएटिविटी, लैंग्वेज एंड ट्रांसलेशन 
  • एडवरटाइजिंग कैंपेन एंड मार्केटिंग 
  • एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग रिसर्च

यूनिट 5 पब्लिक रिलेशंस एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन

  • पब्लिक रिलेशंस एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन डेफिनेशन, कॉन्सेप्ट्स एंड स्कोप
  • स्ट्रक्चर ऑफ़ पीआर इन स्टेट, पब्लिक, प्राइवेट एंड नॉन गवर्नमेंट सेक्टर 
  • टूल्स एंड टेक्निक्स का पर और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन 
  • क्राइसिस कम्युनिकेशन एंड क्राइसिस कम्युनिकेशन मैनेजमेंट 
  • एथिक्स ऑफ पब्लिक रिलेशंस 
  • इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशंस मास कम्युनिकेशन ऑडिट

यूनिट 6 मीडिया लॉज एंड एथिक्स

  • कांसेप्ट ऑफ़ लॉ एंड एथिक्स इन इंडिया एंड रेट्स ऑफ़ द वर्ल्ड
  • द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया, हिस्टॉरिकल इवोल्यूशन, रेलीवेंस 
  • कांसेप्ट ऑफ़ फ्रीडम का स्पीच एंड एक्सप्रेशन एंड इंडियन कांस्टीट्यूशन
  • डिफेमेशन, लेबल, सलेंडर आईपीसी 499-502, सेडिशन आईपीसी 124A, कंटेंप्ट का कोर्ट्स एक्ट 1971, ऑफिशियल सेक्रेट्स एक्ट 1923, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ़ बुक्स एक्ट 1867, वर्किंग जर्नलिस्ट एंड अदर न्यूजपेपर एम्पलाई एंड मिसलेनियस प्रोविजंस एक्ट 1955, वेज बोर्ड्स लो ऑफ़ एरियाज 292 294 ऑफ आईपीसी, द मिलर टेस्ट, द हिक्लिंग टेस्ट, इंडीसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ वीमेन प्रोहिबिशन एक्ट 1986, शेड्यूल्ड केस्ट एंड ट्राइब्स प्रिवेंशन ऑफ़ एट्रोसिटीज एक्ट 1989, पार्लियामेंट्री प्रिविलेजेस फेमस केसेस इंवाल्विंग जर्नलिस्ट एंड न्यूज़ मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस
  • राइट टू इनफार्मेशन एक्ट 2005, कॉपीराइट एक्ट 1957, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, केबल, टेलिविजन नेटवर्क एक्ट 1955, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, एंड फाइबर लॉस सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952, फिल्म सेंसरशिप प्रेस काउंसिल एक्ट एज अमेंडेड फ्रॉम टाइम तो टाइम, आईपीआर, एएससीआई, ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज ऑब्जेक्शन एडवर्टाइजमेंट एक्ट 1954, वेरियस रेगुलेटरी बॉडीज फॉर प्रिंट टीवी एडवरटाइजिंग पीआर एंड इंटरनेट
  • रूल्स एंड रेगुलेशंस एंड गाइडलाइंस फॉर द मीडिया एज रिकमेंडेड बाय प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया, इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री एंड अदर प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशंस, एडवर्सरियल रोल ऑफ़ द मीडिया, ह्यूमन राइट्स एंड मीडिया

यूनिट 7 मीडिया मैनेजमेंट एंड प्रोडक्शन

  • डेफिनेशन, कांसेप्ट ऑफ़ मीडिया मैनेजमेंट, ग्रामर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 
  • कम्युनिकेशन डिजाइन थिअरीज एंड प्रैक्टिस 
  • मीडिया प्रोडक्शन टेक्निक्स प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक 
  • डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन टेक्निक्स 
  • इकोनामिक एंड कॉमर्स का मास कम्युनिकेशन मास मीडिया इन इंडिया 
  • प्रिंसिपल एंड मैनेजमेंट इन मीडिया इंडस्ट्री पोस्ट लिबरलाइजेशन

यूनिट 8 आईसीटी एंड मीडिया

  • आईसीटी एंड मीडिया, डेफिनेशन, करैक्टेरिस्टिक्स एंड रोल, इफ़ेक्ट ऑफ़ कंप्यूटर मीडियाटेड कम्युनिकेशन, इंपैक्ट ऑफ़ आईसीटी ऑन मास मीडिया डेजिग्नेशन
  • सोशल नेटवर्किंग 
  • इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स का वेब इनेबल्ड 
  • मीडिया मोबाइल एडॉप्शन एंड न्यू जनरेशन टैलीफोनी बाय मीडिया एथिक्स एंड न्यू मीडिया 
  • आईसीटी इन एजुकेशन एंड डेवलपमेंट इन इंडिया, ऑनलाइन मीडिया एंड ई-गवर्नेंस 
  • एनीमेशन कॉन्सेप्ट एंड टेक्नीक्स

यूनिट 9 फिल्म एंड विजुअल कम्युनिकेशन

  • फिल्म एंड टेलीविजन थ्योरी
  • फिल्म एंड आईडेंटिटी इन इंडियन फिल्म स्टडीज, लीडिंग फिल्म डायरेक्टर्स ऑफ़ इंडिया बिफोर एंड आफ्टर इंडिपेंडेंस, इंडियन सिनेमा इन 21st सेंचुरी
  • अप्रोचेज टू एनालिसिस ऑफ़ इंडियन टेलिविजन
  • विजुअल कम्युनिकेशन, विजुअल एनालिसिस
  • बेसिक ऑफ़ फिल्म, लैंग्वेज एंड एस्थेटिक्स, द डोमिनेंट फिल्म पैराडिग्म, इवोल्यूशन ऑफ़ इंडियन सिनेमा कमर्शियल एंड नॉन कमर्शियल जेनर्स, द हिंदी फिल्म सोंग, इंडियन एसथेटिक्स एंड पॉलिटिक्स द थ्योरी ऑफ़ रास एंड ध्वनि 
  • नेशनल सिनेमा मूवमेंट्स, सोवियत मोंटेज सिनेमा, जर्मन एक्सप्रेस सिनेमा, इटालियन न्यू रियलिस्टिक सिनेमा, फ्रेंच न्यू वेव सिनेमा, ब्रिटिश न्यू वेव सिनेमा, इंडियन न्यू सिनेमा पीरियड सिनेमा इन द न्यू मिलेनियम

यूनिट 10 कम्युनिकेशन रिसर्च

  • डेफिनेशन, कॉन्सेप्ट, कंस्ट्रक्ट्स एंड अप्रोचेज  टू कम्युनिकेशन रिसर्च प्रोसेस
  • रिसर्च डिजाइंस, टाइप्स, स्ट्रक्चर, कॉम्पोनेंट्स, क्लासिकल एक्सपेरिमेंटल एंड क्वासी एक्सपेरिमेंटल, वैरियेबल्स एंड हाइपोथेसिस, टाइप्स एंड मेथड्स ऑफ़ रिसर्च, बेसिक अप्लाइड, डिस्क्रिप्टिव, एनालिटिकल, हिस्टोरिकल, केस स्टडी लोंगीतूडिनल स्टडीज
  • रिसर्च इन जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशंस, एडवरटाइजिंग, सिनेमा, एनीमेशन एंड ग्रैफिक्स, टेलीविजन, इंटरनेट, सोशल मीडिया प्रैक्टिस, मैगजींस चिल्ड्रन’एस मीडिया, कम्युनिकेशन जर्नलिज्म एंड मीडिया रिसर्च इन इंडिया
  • लेवल ऑफ मेजरमेंट, सैंपलिंग प्रोबेबिलिटी एंड नॉन प्रोबेबिलिटी, टेस्ट ऑफ वैलिडिटी एंड रियलिबिलिटी, स्केलिंग टेक्निक, मेथड एंड टूल्स ऑफ़ डाटा कलेक्शन इंटरव्यूज, सर्वेस, केस स्टडीज, ऑब्टरूसिव एंड नॉन ऑब्टरूसिव टेक्निक, एथनोग्राफी, शेड्यूल, क्वेश्चनर, डेयरी, एंड इंटरनेट बेस्ड टूल्स, मीडिया स्पेसिफिक मेथड्स सच एज एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल्स, टेलीफोन, एसएमएस सर्वेस एंड वोटिंग विद रिगार्ड टू (जनरल एंटेनमेंट कंटेंट)
  • डाटा एनालिसिस, टेस्टिंग, इंटरप्रिटेशन, एप्लीकेशन ऑफ स्टैटिसटिक्स टेस्ट पैरामेट्रिक एंड नॉन्पैरामेट्रिक, टेस्ट ऑफ़ वैरियेंस यूनीवैरिएट, बीवेरिएट मल्टीवेरिएट, टेस्ट ऑफ़ सिग्नीफिकेंस कंप्यूटर मीडियाटेड रिसर्च
  • एथिकल कंसीडरेशंस इन कम्युनिकेशन, मीडिया एंड जर्नलिज्म रिसर्च, राइटिंग रिसर्च रिपोर्ट्स, प्लेजियरिज्म  

UGC NET मास कम्युनिकेशन एग्जाम इन हिंदी PDF 

UGC NET Mass Communication Exam PDF Download 

UGC NET मास कम्युनिकेशन एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

UGC Net Mass Communication Syllabus In Hindi जानने के बाद अब इस एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • सही आंसर: 2 मार्क्स
  • कोई उत्तर नहीं: 0 मार्क्स
  • ग़लत उत्तर: 0 मार्क्स
UGC NET 2023 मास कम्युनिकेशन एग्जाम पैटर्न 
यूजीसी नेट पेपर क्वेश्चंस की संख्या मार्क्स
पेपर 150 MCQs 100
पेपर 2100 MCQs200

UGC NET मास कम्युनिकेशन के लिए योग्यता क्या है?

UGC NET मास कम्युनिकेशन के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • उम्मीदवार की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट्स को जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम 55% अंकों और रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री या समकक्ष पूरा करना होगा।
  • जेआरएफ पद के लिए सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा की आयु सीमा 30 वर्ष है।  ओबीसी-एनसीएल, /एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/तृतीय लिंग श्रेणियों और महिला आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
  • जो उम्मीदवार अपनी मास्टर डिग्री या समकक्ष पाठ्यक्रम कर रहे हैं, वे भी यूजीसी नेट के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं, बशर्ते उन्होंने परीक्षा की तारीख से पहले अपने पाठ्यक्रम की आवश्यकताओं को पूरा कर लिया हो।
  • यूजीसी नेट के लिए प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।  

UGC NET मास कम्युनिकेशन की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UGC NET मास कम्युनिकेशन की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है-

बुकराइटरयहां से खरीदें
मास कम्युनिकेशन इन इंडिया केवल जे कुमारयहां से खरीदें
मास मीडिया रिसर्चरोजर डी विमर, जोसेफ आर डोमिनिकयहां से खरीदें
मास कम्युनिकेशन थ्योरीबरण, स्टेनली जे, डेविस, डेनिसयहां से खरीदें
इंट्रोडक्शन टू कम्युनिकेशन स्किल्सफिस्के यहां से खरीदें
डेवलपमेंट कम्युनिकेशनउमा नरूलायहां से खरीदें

UGC NET मास कम्युनिकेशन एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

UGC NET मास कम्युनिकेशन एग्जाम की तैयारी के लिए इन टिप्स से सहायता मिल सकती है-

  • सिलेबस को समझें: यह जानने के लिए कि आपको किन सब्जेक्ट्स को कवर करने की आवश्यकता है, UGC NET मास कम्युनिकेशन सिलेबस से खुद को परिचित करें।  सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाएं।
  • स्टडी मटीरियल इकट्ठा करें: UGC NET मास कम्युनिकेशन विषयों को कवर करने वाली पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, नोट्स और अध्ययन गाइड इकट्ठा करें।
  • एक स्टडी प्रोग्राम बनाएं: प्रत्येक विषय के लिए विशिष्ट घंटे आवंटित करके अपने अध्ययन के समय की योजना बनाएं।  विश्राम के लिए ब्रेक शामिल करना सुनिश्चित करें।
  • नोट्स व्यवस्थित करें: पढ़ाई करते समय व्यवस्थित नोट्स लें। महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट्स को सारांशित करें और त्वरित पुनरीक्षण के लिए फ़्लैशकार्ड बनाएं।
  • नियमित अभ्यास करें: नियमित अभ्यास आवश्यक है। परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए सैंपल पेपर, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट को हल करें।
  • बुनियादी बातों पर ध्यान दें: उन्नत विषयों पर आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास बुनियादी अवधारणाओं में एक मजबूत आधार है।
  • रेगुलर रिवीजन करें: आपने जो पढ़ा है उसे नियमित रूप से रिवीजन करने के लिए समय निर्धारित करें।  रिविज़न आपकी याददाश्त को मजबूत करने में मदद करता है।
  • ऑनलाइन रिसोर्सेज का उपयोग करें: अपनी समझ बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, शैक्षिक वेबसाइटों और वीडियो व्याख्यानों का उपयोग करें।
  • स्वस्थ रहें: स्वस्थ दिनचर्या बनाए रखें।  अपने दिमाग और शरीर को फिट रखने के लिए पर्याप्त नींद लें, अच्छा खाएं और हल्की शारीरिक गतिविधियाँ करें।
  • सकारात्मक रहें: अपनी तैयारी के दौरान सकारात्मक और प्रेरित रहें। अपनी प्रगति पर नज़र रखें और छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाएँ।

FAQs

क्या फिल्म और टेलीविजन अध्ययन यूजीसी मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता पाठ्यक्रम का हिस्सा है?

हां, यूजीसी नेट मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म सिलेबस में फिल्म और टेलीविजन अध्ययन शामिल हैं, जिसमें फिल्म इतिहास, उत्पादन और दृश्य मीडिया का प्रभाव शामिल है।

UGC NET मास कम्युनिकेशन के सिलेबस के यूनिट्स क्या है?

UGC Net Mass Communication Syllabus In Hindi के यूनिट्स निम्न हैं:
1. कम्युनिकेशन फॉर डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज
2. इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
3. रिर्पोटिंग एंड एडिटिंग
4. एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कम्युनिकेशन
5. पब्लिक रिलेशंस एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन
6. कम्युनिकेशन रिसर्च
7. फिल्म एंड विजुअल कम्युनिकेशन
8. आईसीटी एंड मीडिया
9. मीडिया मैनेजमेंट एंड प्रोडक्शन
10. मीडिया लॉज एंड एथिक्स

मैं मास कम्युनिकेशन में पीएचडी करके प्रोफेसर कैसे बन सकता हूँ?

पीएचडी के लिए आवेदन करने के लिए आपको UGC NET एग्जाम योग्यता की आवश्यकता होती है।  भरत में आप अधिकांश कॉलेजों में पीएचडी मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं।  पीएचडी पूरी करने पर आप असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करने के लिए पात्र हो जाते हैं और फिर 2-3 वर्षों के बाद आपको पत्रकारिता के प्रोफेसर के रूप में काम करने के लिए पदोन्नत किया जा सकता है।

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में UGC Net Mass Communication Syllabus In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*