UGC NET Social Work Syllabus In Hindi: जानिए यूजीसी नेट सोशल वर्क के सिलेबस के बारे में

1 minute read
UGC NET Social Work Syllabus In Hindi

यदि आप यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इस एग्जाम के बारे में जानना आपके लिए आवश्यक है। यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम में अच्छे प्रदर्शन के लिए सिलेबस एक महत्वपूर्ण कड़ी है। कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम के सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को यूजीसी नेट सोशल वर्क सिलेबस को समझने से एग्जाम की तैयारी करने में सहायता मिलती है। यूजीसी नेट सोशल वर्क 2024 में दो पेपर होंगे, पेपर I और पेपर II, इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। UGC NET Social Work Syllabus In Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

This Blog Includes:
  1. यूजीसी नेट सोशल वर्क क्या है?
  2. UGC NET Social Work Syllabus In Hindi
    1. यूनिट 1: नेचर एंड डेवलपमेंट ऑफ सोशल वर्क
    2. यूनिट 2: सोसाइटी
    3. यूनिट 3: सोशल वर्क विद इंडिविजुअल एंड ग्रुप्स 
    4. यूनिट 4: सोशल वर्क विद कम्युनिटीज एंड सोशल एक्शन
    5. यूनिट 5: रिसर्च इन सोशल: वर्क क्वांटिटेटिव एंड क्वाल्टिटेटिव एप्रोचेज 
    6. यूनिट 6: एडमिनिस्ट्रेशन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सर्विसेज
    7. यूनिट 7: सोशल पॉलिसी प्लानिंग एंड सोशल डेवलपमेंट
    8. यूनिट 8: इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन, सोशल जस्टिस, ह्यूमन राइट्स एंड सोशल वर्क प्रैक्टिस
    9. यूनिट 9: एरियाज ऑफ़ सोशल वर्क प्रैक्टिस 1
    10. यूनिट 10: एरियाज ऑफ़ सोशल वर्क प्रैक्टिस 2
  3. यूजीसी नेट सोशल वर्क सिलेबस इन हिंदी PDF
  4. यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न
  5. यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम के लिए योग्यता
  6. यूजीसी नेट सोशल वर्क में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?
  7. यूजीसी नेट सोशल वर्क की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
  8. यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स
  9. FAQs

यूजीसी नेट सोशल वर्क क्या है?

यूजीसी नेट एग्जाम एनटीए द्वारा भारत में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर की भूमिका और/या जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करता है। यूजीसी नेट एग्जाम सोशल वर्क जैसे विषय के लिए भी आयोजित की जाती है। यह सामाजिक विज्ञान की श्रेणी में आता है। परीक्षा में आम तौर पर दो पेपर होते हैं: पेपर- I और पेपर- II। पेपर- I सभी विषयों के लिए समान होता है और उम्मीदवारों की शिक्षण और शोध योग्यता, तर्क क्षमता, समझ और सामान्य जागरूकता का आकलन करता है। पेपर- II विशेष रूप से चुने गए विषय जैसे सोशल वर्क में ज्ञान का आकलन करता है।

UGC NET Social Work Syllabus In Hindi

यूजीसी नेट सोशल वर्क का सम्पूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है:

यूनिट 1: नेचर एंड डेवलपमेंट ऑफ सोशल वर्क

  • सोशल वर्क: डेफिनिशन, स्कोप, प्रिंसिपल्स, नेचर, गोल्स, प्रॉसेस
  • हिस्टोरिकल डेवलपमेंट: डेवलपमेंट ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्क एक्रॉस द वर्ल्ड (यूके, यूएसए, इंडिया)
  • सोशल रिफॉर्म एंड प्रोफेशनल सोशल वर्क: कॉन्ट्रीब्यूशन ऑफ सोशल रिफॉर्म्स इन 19th एंड 20th सेंचुरी इन द डेवलपमेंट ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्क इन इंडिया

यूनिट 2: सोसाइटी

  • सोशियोलॉजिकल कॉमसेप्ट्स: सोशल इंस्टीट्यूशंस एंड सोशल ग्रुप, सोशलाइजेशन, सोशल कंट्रोल एंड सोशल चेंज
  • अप्रोचेज टू द स्टडी ऑफ़ सोसाइटी: फंक्शनलिस्ट, कॉन्फ्लिक्ट/डायलेक्टिकल, स्ट्रक्चरलिज्म एंड पोस्ट मॉडर्नाइज्म
  • सोशल सिस्टम एंड स्ट्रैटीफिकेशन: मेजर सोशल सिस्टम्स (फैमिली एंड रिलीजन), सोशल स्ट्रैटीफिकेशन: मार्क्सिस्ट, फंक्शनलिस्ट, वेबेरियन अप्रोच

यूनिट 3: सोशल वर्क विद इंडिविजुअल एंड ग्रुप्स 

  • बेसिक सोशल केस वर्क कॉन्सेप्ट: सोशल रॉल्स, सोशल फंक्शनिंग, नीड एसेसमेंट, एडेप्टेशन, सोशल एनवायरमेंट, पर्सन इन एनवायरमेंट फिट, प्रिंसिपल्स एंड कंपोनेंट्स
  • एप्रोचेज टू सोशल केस वर्क प्रैक्टिस: डायग्नॉस्टिक एंड फंक्शनल अप्रोच, प्रॉब्लम सॉल्विंग, टास्क सेंटर्ड एंड रेडिकल अप्रोच
  • प्रोसेस एंड टेक्नीक्स ऑफ सोशल केस वर्क: फेजेज ऑफ केस वर्क इंटरवेंशन, टेक्नीक्स ऑफ केस वर्क इंटरवेंशन, प्रिंसिपल्स ऑफ इंटरव्यूइंग एंड केस वर्क रिकॉर्डिंग

यूनिट 4: सोशल वर्क विद कम्युनिटीज एंड सोशल एक्शन

  • कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन: कॉन्सेप्ट डेफिनिशन, स्कोप एंड हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव इन इंडिया, यूके एंड यूएसए, द रॉल ऑफ कम्युनिटी बेस्ड ऑर्गनाइजेशन, ह्यूमन कैपिटल एंड सोशल कैपिटल
  • प्रॉसेस ऑफ कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन: स्टेप्स इन कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन, मैथड्स, प्रिंसिपल्स, स्किल्स, असंप्शन, रिकॉर्ड, मेंटेनेंस, इंवॉल्विंग एनजीओ इन कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन
  • एप्रोचेज इन कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन प्रैक्टिस: मॉडल्स, स्ट्रेटेजीज, द रॉल ऑफ कम्यूनिटी बेस्ड ऑर्गनाइजेशन, लीडरशिप डेवलपमेंट एंड लीडर्स, बिल्डिंग पार्टनरशिप्स एंड कोलिशंस 

यूनिट 5: रिसर्च इन सोशल: वर्क क्वांटिटेटिव एंड क्वाल्टिटेटिव एप्रोचेज 

  • क्वांटिटेटिव रिसर्च 
  • क्वालिटेटिव रिसर्च
  • मिक्स्ड मेथड रिसर्च

यूनिट 6: एडमिनिस्ट्रेशन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सर्विसेज

  • सोशल वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेशन: मीनिंग, हिस्ट्री, प्रिंसिपल्स, नेचर एंड टाइप ऑफ ऑर्गनाइजेशन, टाइप्स ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, डिस्टिंक्शन बिटवीन सोशल वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन
  • रजिस्ट्रेशन ऑफ वेलफेयर एजेंसीज: लॉ रिलेटिंग टू सोसाइटी, ट्रस्ट एंड नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशंस, चैलेंजेज
  • स्ट्रक्चर ऑफ सोशल वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेशन: सर्विस प्रोवाइडर्स, एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर्स (गवर्नमेंट एंड नॉन गवर्नमेंट) ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट ऑफ इंस्टीट्यूशनल वेलफेयर सर्विसेज

यूनिट 7: सोशल पॉलिसी प्लानिंग एंड सोशल डेवलपमेंट

  • सोशल पॉलिसी: कॉन्सेप्ट, गोल, स्कोप, कॉन्टेक्स्ट एंड मॉडल ऑफ सोशल पॉलिसी एंड एप्लीकेबिलिटी इन द इंडियन कॉन्टेक्स्ट
  • हिस्टॉरिकल डेवलपमेंट: इवोल्यूशन एंड हिस्टॉरिकल पर्सपेक्टिव ऑफ वेरियस पॉलिसीज, इंप्लीमेंटेशन ऑफ सोशल पॉलिसीज एस्पेशली फॉर मार्जिनलाइज्ड एंड वुलनरेबल सेक्शंस ऑफ द सोसाइटी
  • प्रॉसेस ऑफ पॉलिसी फॉर्मूलेशन: डिटर्मिननेंट्स एंड स्टेप्स, अप्रोचेज टू सोशल पॉलिसी फॉर्मूलेशन, इंपैक्ट ऑफ चेंजिंग पॉलिटिकल सिनेरियो इन ए कंट्री

यूनिट 8: इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन, सोशल जस्टिस, ह्यूमन राइट्स एंड सोशल वर्क प्रैक्टिस

  • इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन: कैरेक्टरस्टिक्स, फीचर्स, प्रिंबल, डायरेक्टिव, प्रिंसिपल्स, ऑफ स्टेट पॉलिसी एंड आर्टिकल्स
  • सोशल जस्टिस: कॉन्सेप्ट, डेफिनेशन, हिस्टॉरिकल डेवलपमेंट, डाइमेंशन, मेनिफेस्टेशंस एंड सोशल जस्टिस एके ए कोर वैल्यू ऑफ़ सोशल वर्क प्रोफेशन
  • इंस्ट्रूमेंट ऑफ़ सोशल जस्टिस: कॉन्स्टिट्यूशन बेस एंड इंडियन लीगल सिस्टम, लीगल एंड पब्लिक एडवोकेसी, रोल ऑफ़ सिविल सोसाइटी इस ए प्रेशर ग्रुप, स्टेट्यूटरी बॉडी 

यूनिट 9: एरियाज ऑफ़ सोशल वर्क प्रैक्टिस 1

  • मेडिकल सोशल वर्क एंड साइकाइट्रिक सोशल वर्क: कॉन्सेप्ट, इवोल्यूशन, रोल्स, फंक्शंस/ रिस्पांसिबिलिटी, ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स एंड साइकाइट्रिक सोशल वर्कर्स
  • मेंटल हेल्थ एंड डिजीज: नॉर्मल एंड एब्नार्मल बिहेवियर, एपीडोमियोलॉजी, इटियोलॉजी, टाइप्स, क्लिनिकल मेनिफेस्टेशन एंड मैनेजमेंट ऑफ शिजोफ्रेनिया
  • थ्योरीज ऑफ एजिंग एंड वलनेरेबिलिटी: साइकोलॉजिकल एंड सोशियोलॉजिकल थ्योरीज ऑफ एजिंग, साइकोलॉजिकल, सोशल, ईटीसी

यूनिट 10: एरियाज ऑफ़ सोशल वर्क प्रैक्टिस 2

  • सोशल डिफेंस: कॉन्सेप्ट, फिलोसॉफी एंड चेंजिंग डाइमेंशन, चिल्ड्रन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन, जुवेनाइल इन कॉन्फ्लिक्ट विद लो, स्ट्रीट एंड वर्किंग चिल्ड्रन एंड यंग ऑफेंडर्स, प्रोबेशन एंड पेरोल, इमर्जिंग इश्यूज इन सोशल डिफेंस
  • लेजिस्लेशंस इन क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम: जुवेनाइल जस्टिस ( केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट, 2000, इम्मोरल ट्रेफिक प्रीवेंशन एक्ट 1986
  • सोशल वर्क विद फैमिलीज: फंक्शन, डेवलपमेंटल स्टेज एंड फैमिली पेटर्न्स, फैमिली डायनॉमिक्स एंड थियोरेटिकल मॉडल ऑफ फैमिली फंक्शनिंग, (सरकमुफ्लेक्स मॉडल, मेक मास्टर मॉडल एंड स्ट्रक्चरल मॉडल) एंड सोशल वर्क इंटरवेंशन

यूजीसी नेट सोशल वर्क सिलेबस इन हिंदी PDF

यूजीसी नेट सोशल वर्क सिलेबस इन सोशल वर्क PDF यहां से डाउनलोड करें।

यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम पैटर्न 
टाइप्स ऑफ क्वेश्चंसमल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस 
नंबर्स ऑफ पेपर्सयूजीसी नेट पेपर 1: जनरलयूजीसी नेट पेपर 2: सोशल वर्क सब्जेक्ट्स 
टोटल मार्क्सपेपर 1: 100पेपर 2: 200
नंबर ऑफ़ क्वेश्चंस पेपर 1: 50पेपर 2: 100
ड्यूरेशन3 घंटे
नेगेटिव मार्किंग नहीं 

यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम के लिए योग्यता

यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास कम से कम 55% अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 50%) के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए। 
  • आयु सीमा: जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए, अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
  • प्रयासों की संख्या: जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप (एपी) दोनों के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है।
  • राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए।

यूजीसी नेट सोशल वर्क में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?

यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम एनटीए के द्वारा आयोजित किया जाता है। यूजीसी नेट एग्जाम का सिलेक्शन प्रोसेस में शामिल हैं:

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
  • उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर पात्रता प्रमाण पत्र जारी करना

यूजीसी नेट सोशल वर्क की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

यूजीसी नेट सोशल वर्क की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है:

बुकराइटरयहां से खरीदें
सोशल वर्क यूजीसी नेट जेआरएफ अटलांटिक रिसर्च डिवीजनयहां से खरीदें
यूजीसी नेट पेपर 2 सोशल वर्क रोहन कुमार, विवेक शर्मायहां से खरीदें
एनटीए यूजीसी नेट/ जेआरएफ सोशल वर्क आरपीएच एडिटोरियल बोर्ड यहां से खरीदें
एनटीए यूजीसी नेट/जेआरएफ सोशल वर्क एग्जाम गाइड पेपर 2अवनीश कुमार यहां से खरीदें
एनटीए यूजीसी नेट/जेआरएफ/सेट पेपर 2 समाज कार्यपूजा शर्मा, राजेश कुमारयहां से खरीदें

यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यूजीसी नेट सोशल वर्क एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई है:

  • सिलेबस को जानें: यूजीसी नेट के सिलेबस को समझें। इससे आपको परीक्षा के लिए कवर किए जाने वाले विषयों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी। 
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: मुख्य अवधारणाओं और विषयों की अपनी समझ को मजबूत करने के लिए नियमित रिवीजन के लिए समय निकालें। रिवीजन में सहायता के लिए संक्षिप्त नोट्स या फ्लैशकार्ड बनाएं।
  • गाइडेंस लें: यदि आवश्यक हो, तो UGC NET की तैयारी में विशेषज्ञता रखने वाले अनुभवी शिक्षकों, सलाहकारों या कोचिंग संस्थानों से मार्गदर्शन लें।
  • एक स्टडी प्लान बनाएं: एक स्टडी प्लान डेवलप करें जो प्रत्येक विषय को अच्छी तरह से कवर करने के लिए पर्याप्त समय आवंटित करता है। सिलेबस के सभी सेक्शंस के लिए अपने अध्ययन के समय को संतुलित करना सुनिश्चित करें।
  • रिकमेंडेड बुक्स और स्टडी मैटेरियल प्राप्त करें: प्रत्येक विषय का गहराई से अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा रिकमेंडेड बुक्स, रिफ्रेंस बुक और स्टडी मैटेरियल का उपयोग करें।
  • पिछले साल के पेपर हल करें: एग्जाम पैटर्न, प्रश्न प्रकार और समय प्रबंधन को समझने के लिए पिछले वर्षों के यूजीसी नेट सोशल वर्क पेपर हल करने की प्रैक्टिस करें। यह आपको महत्वपूर्ण विषयों और फोकस क्षेत्रों की पहचान करने में भी मदद करेगा।
  • मॉक टेस्ट लें: अपनी तैयारी के स्तर का आकलन करने और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए नियमित रूप से मॉक टेस्ट लें। अपने प्रदर्शन का एनालिसिस करें और अपनी गति और सटीकता में सुधार करने पर काम करें।
  • स्वस्थ और सकारात्मक रहें: नियमित व्यायाम, उचित पोषण और पर्याप्त आराम के साथ एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखें। अपनी तैयारी की यात्रा के दौरान सकारात्मक, आत्मविश्वासी और प्रेरित रहें। 

FAQs

क्या यूजीसी नेट एग्जाम के लिए मास्टर्स अनिवार्य है?

यूजीसी नेट एग्जाम के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना है।

मैं सोशल वर्क में जेआरएफ कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

वे उम्मीदवार जिन्होंने NET या UGC-CSIR संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है। JRF के लिए चयन विश्वविद्यालयों/कॉलेजों द्वारा किया जाता है। JRF प्लानिंग के तहत फेलोशिप की अवधि शुरू में दो साल की होती है।

यूजीसी नेट एग्जाम सोशल वर्क परीक्षा एक वर्ष में कितनी बार होती है?

यूजीसी नेट एग्जाम सोशल वर्क एग्जाम वर्ष में दो बार आयोजित होता है।

उम्मीद है आपको UGC NET Social Work Syllabus In Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह से अन्य ब्लॉग आप हमारी ऑफिशियल वेबसाइट Leverage Edu  पर पढ़ सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*