UGC NET 2024: इस साल लागू होंगे ये दो नए नियम, परीक्षार्थियों के लिए होंगे फायदेमंद 

1 minute read
UGC NET 2024 iss saal lagu honge ye do naye niyam

यूजीसी नेट 2024 के बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यूजीसी नेट परीक्षा में दो बड़े बदलाव हुए हैं। ये दोनों बदलाव इसी वर्ष जून में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2024 में भी लागू होंगे। यूजीसी के अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार ने स्वयं इस बारे में सूचना प्रदान की है। बता दें कि यूजीसी नेट के लिए आवेदन फॉर्म आज यानी 20 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यूजीसी नेट में होने जा रहा यह पहला बड़ा बदलाव 

यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए दो बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं। ये दोनों बदलाव जून में होने वाली नेट 2024 की परीक्षा में भी लागू होंगे। पहले नियम के अनुसार वे कैंडिडेट्स जो चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे हैं या 8 सेमेस्टर वाला कोई भी अंडर ग्रेजुएशन कर रहे हैं और वे अपने अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में हैं तो वे इस वर्ष जून में होने वाली नेट 2024 की परीक्षा देने के लिए योग्य होंगे। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (21 April) : स्कूल असेंबली के लिए 21 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे कैंडिडेट्स के लिए विषय संबंधी बाध्यता नहीं 

यूजीसी नेट परीक्षा में किए गए दूसरे बदलाव के तहत जो कैंडिडेट्स चार वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे हैं उन्हें यह छूट होगी कि वे किसी भी विषय में नेट की परीक्षा दे सकेंगे। यानी उनके लिए केवल उसी विषय में नेट एग्जाम देने की अनिवार्यता नहीं होगी जिस विषय में उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। हालांकि कैंडिडेट्स को नेट परीक्षा के विषयों में से उस विषय का चयन करना होगा जिसमें वे आगे चलकर पीएचडी करना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें : UP Board Result 2024 Live Updates : सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी 10वीं और 12वीं के छात्रों को बधाई

ऐसे करें यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 

यहाँ यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं : 

स्टेप 1: यूजीसी नेट 2024 लिए रजिस्ट्रेशन करना :  

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in पर जाएं 
  • होमपेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • व्यक्तिगत और संपर्क जैसे बुनियादी विवरण के साथ ऑनलाइन यूजीसी नेट पंजीकरण फॉर्म 2024 भरें।
  • पासवर्ड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • यूजीसी नेट 2024 पंजीकरण फॉर्म पूरा होने के बाद, पंजीकरण संख्या आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगी। 

स्टेप 2: यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 को भरना : 

  • यूजीसी नेट 2024 आवेदन पत्र में शैक्षिक विवरण भरें, परीक्षा केंद्रों का चयन करें, विषयों का चयन करें और अन्य सभी पूछे गए विवरण दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 3: दस्तावेज़ अपलोड करना और फाइनल सब्मिशन

  • अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज़ अपलोड करें। 
  • अपनी एक अटेस्टेड लेटेस्टेड और सिगनेचर अपलोड करें।
  • एक बार एप्लिकेशन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर सब्मिट कर दें। 
  • कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए एप्लीकशन फॉर्म की फोटो कॉपी कराकर रख सकते हैं। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*