LPUNEST 2023 के लिए अप्लाई कैसे करें?

1 minute read
LPUNEST 2023 ke liye apply kaise karen

LPUNEST 2023 Application form भरने की लास्ट डेट 31 मार्च है। पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जनवरी थी।

LPUNEST Exam लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) द्वारा हर वर्ष कंडक्ट कराए जाते हैं। LPU देश की सबसे लोकप्रिय प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से एक है।

Documents Required for LPUNEST 2023 Application Form

LPUNEST 2023 आवेदन फॉर्म भरते हुए आपको नीचे दिए दस्तावेजों को तैयार करने की आवश्यकता है, जैसे कि-

  • 10वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट (यदि आवश्यकता हुई)
  • फोटो ID प्रूफ (आधार)
  • कार्ड/नेट बैंकिंग डिटेल्स (फी भरने के लिए)
  • फोटो और सिग्नेचर की एक सॉफ्ट कॉपी

LPUNEST 2023 के लिए अप्लाई कैसे करें?

LPUNEST 2023 के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • LPUNEST की ऑफिशियल वेबसाइट – Nest.lpu.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए बुनियादी जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और संपर्क नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद, जनरेट की गई क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र को पूरा करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Photo and Signature Guidelines for LPUNEST 2023 Application Form

फोटो और सिग्नेचर के लिए नीचे गाइडलाइन्स दी गई हैं-

दस्तावेजफाइल साइजफाइल टाइप
फोटोग्राफ10-100 KBJPG
सिग्नेचर3-20 KBJPG

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए निर्देश इस प्रकार हैं:

  • फोटोग्राफ धुंधली (blurry) स्वीकार नहीं की जाएगी।
  • फोटो का बैकग्राउंड ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।

Exam Centers List

LPUNEST 2023 के लिए पूरे भारत में 200 exam centers तय किए गए हैं, नीचे कुछ राज्यों के हिसाब से लिस्ट दी गई है-

उत्तर प्रदेश

  • Agra
  • Aligarh
  • Greater Noida
  • Lucknow
  • Meerut

उत्तराखंड

  • Dehradun
  • Haldwani
  • Haridwar

पश्चिम बंगाल

  • Kharagpur
  • Kolkata
  • Malda
  • Durgapur
  • Asansol

तेलंगाना

  • Hyderabad
  • Karim Nagar
  • Nalgonda
  • Warangal
  • Nizamabad

तमिल नाडु

  • Chennai
  • Coimbatore
  • Erode
  • Trichy
  • Vellore

LPUNEST Exam 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*