विश्व हिंदी दिवस पर शायरी पढ़कर करें मातृभाषा पर गौरव की अनुभूति!

1 minute read
विश्व हिंदी दिवस पर शायरी

विश्व में कहीं भी मानव को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए भाषाओं की आवश्यकता पड़ती हैं। भाषाएं ही मानव की जिज्ञासा, बौद्धिक विकास के प्रतीक बनने के साथ-साथ, किसी भी सभ्य समाज की संरचना का मूलभूत आधार होती हैं। यह कहना अनुचित नहीं होगा कि भाषाओं के माध्यम से ही मानव अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाता है। भाषाओं के प्रति लोगों को सजक बनाने और भाषाओं के महान ज्ञान के संरक्षण के लिए एक खास दिन को चुना जाता है ताकि समाज को जागरूक किया जा सके। विश्व की लोकप्रिय भाषाओं में से एक हिंदी भाषा भी है, जिसका व्याकरण और वर्णमाला मानव की अभिव्यक्ति को अधिक बल देता है। इस पोस्ट के माध्यम से आप विश्व हिंदी दिवस पर शायरी पढ़कर अपनी मातृभाषा पर गौरव की अनुभूति को महसूस कर सकते हैं।

Top 10 विश्व हिंदी दिवस पर शायरी

Top 10 विश्व हिंदी दिवस पर शायरी निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं;

“सभ्यताओं का स्वर्णिम इतिहास है
हिंदी भाषा तमस मिटाता प्रकाश है…”

-मयंक विश्नोई

“ज्ञान का विस्तार करती हमारी हिंदी भाषा
भावनाओं का श्रृंगार करती हमारी हिंदी भाषा…

-मयंक विश्नोई

“हिंदी भाषा के आँगन में जीवन सारा बिताया ह
तब जाकर के समझ में आया कि क्या कुछ हमने पाया है…”

-मयंक विश्नोई

“समृद्धशाली है आशाओं का आधार बनकर
गौरवान्वित है हम हिंदी की पुकार बनकर…”

-मयंक विश्नोई

“पिता की फटकार और माँ सी दुलार है'
हमारी हिंदी भाषा में विश्व की जयकार है…”

-मयंक विश्नोई

“हिंदी भाषा की ममता में जीवन सारा बीत गया
चुनौतियों से कैसे निपटे, मन मेरे तू सीख गया…”

-मयंक विश्नोई

“निराला है अंदाज़ अपना कि अपनी भाषा हिंदी है
तन-मन अपना हिंदी है, जीवन परिभाषा हिंदी है…”

-मयंक विश्नोई

“प्रेम है हमे प्रेम है हमारी हिंदी भाषा से
जिसने हमें पाला है, भावनाओं की मर्यादा से…”

-मयंक विश्नोई

“सभ्यताओं के माथे पर सजी बिंदी है
विश्व को स्वीकारती हमारी भाषा हिंदी है…”

-मयंक विश्नोई

“सुगम है, सरल है और आनंददाई है
हिंदी हमारी तन-मन भी, हिंदी ही परछाई है…”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

विश्व हिंदी दिवस पर दो लाइन

विश्व हिंदी दिवस पर शायरी पढ़ने के बाद आपको विश्व हिंदी दिवस पर दो लाइन अवश्य पढ़नी चाहिए, जो कि निम्नलिखित हैं;

“भाषा का सम्मान कर जीवन को संपन्न बनाएं
हिंदी भाषा को मिलकर आओ जन-जन तक पहुंचाएं…”

-मयंक विश्नोई

“दुनिया ने हिंदी भाषा को अब खुलकर अपनाया है
भारत की इस धरोहर ने भारत को संपन्न बनाया है…”

-मयंक विश्नोई

“खुश होकर मानव को सपने देखना सिखाती है
भाषा ही मानव को जग में सद्मार्ग दिखती है…”

-मयंक विश्नोई

“हिंदी ही हो तन-मन अपना, हिंदी ही अपना संसार बने
हिंदी ही कर्मयोगी बनाए हमे, हिंदी ही आत्मा का श्रृंगार करे…”

-मयंक विश्नोई

“विश्व हिंदी दिवस की शुभ वेला पर संकल्प करें हम सब मिलकर
भावनाओं की इस भव्य बगिया में विचार अमर हो अब खिलकर…”

-मयंक विश्नोई

“समय की चाल को समझकर निरंतर अपना कर्म करें
विचारों से स्वतंत्र बनें हम, भाषा हिंदी पर गर्व करें…”

-मयंक विश्नोई

“विश्व हिंदी दिवस की शुभ वेला पर ज्ञान का प्रकाश हो
उत्साह और उमंग से भरा ये उत्सव कुछ ख़ास हो…”

-मयंक विश्नोई

“हिंदी की मर्यादा समझो, समझो हिंदी की महानता
हिंदी भी माध्यम है समझो, ज्ञान के प्रकाश का…”

-मयंक विश्नोई

विश्व हिंदी दिवस पर कुछ पंक्तियाँ

विश्व हिंदी दिवस पर शायरी के इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विश्व हिंदी दिवस पर कुछ पंक्तियाँ पढ़ने को मिल जाएंगी, जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

“करें मिलकर स्वागत आओ हिंदी की प्राचीनता का
उत्साह का है समय पवित्र ये सपनों की नवीनता का…”
विश्व हिंदी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं!

-मयंक विश्नोई 

“अपने पथ को चुने मगर फिर गर्व करे विरासत पर
हिंदी में दो शब्द लिखें आज सपनों की हिफाज़त पर…”
विश्व हिंदी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं!

-मयंक विश्नोई

“विश्व को अब हमने हिंदी में पाठ पढ़ाना है
भाषा को अपनी अपनाकर, स्वतंत्र हमें हो जाना है”
विश्व हिंदी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं!

-मयंक विश्नोई

“हिंदी का आना कोई शर्म नहीं, यह तो गर्व की बात है
अपनी भाषा को अपनाकर सुखमय अपनी हर रात है…”
विश्व हिंदी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं!

-मयंक विश्नोई

“जीवन में खुश रहने का केवल एक ही मंत्र है
हिंदी का सम्मान करता, भारत का लोकतंत्र है…”
विश्व हिंदी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं!

-मयंक विश्नोई

सुप्रसिद्ध शायरों की विश्व हिंदी दिवस पर शायरी पर शायरी

विश्व हिंदी दिवस पर शायरी के इस ब्लॉग में आपको सुप्रसिद्ध शायरों की विश्व हिंदी दिवस पर शायरी पर शायरी पढ़ने को मिल जाएंगी, जो कि निम्नलिखित हैं-

“हिंदी भाषा, तू है माँ,
तुझमें है संस्कृति का वास।
तुझसे ही मिली हमें पहचान,
तुझसे ही मिली हमें शक्ति…”

-महादेवी वर्मा

“हिंदी हमारी मातृभाषा,
हिन्दुस्तानी की पहचान
इसमें वेद-शास्त्र हैं,
इसमें है ज्ञान का भंडार…”

-भारतेन्दु हरिश्चंद्र

“निज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल…”

-कबीर

“हिंदी है अमृत का प्याला,
इसमें है ज्ञान का सागर।
इससे मिलती है हमें प्रेरणा,
इससे मिलता है हमें उत्साह…”

-हरिवंशराय बच्चन

“हिंदी है हमारी शान,
इसमें है देश की पहचान
इससे मिलती है हमें एकता,
इससे मिलता है हमें स्वाभिमान…”

-जयशंकर प्रसाद

“हिंदी है हमारा गौरव,
इससे मिलता है हमें सम्मान
इससे मिलता है हमें आत्मविश्वास,
इससे मिलता है हमें उत्कर्ष…”

-रामधारी सिंह ‘दिनकर’

संबंधित आर्टिकल

New Year in HindiNew Year Wishes in Hindi
New Year Motivational Shayari in HindiNew Year Quotes in Hindi
New Year Message in Hindiनए साल में सफल होने के लिए 10 टिप्स

आशा है कि विश्व हिंदी दिवस पर शायरी के माध्यम से आपको हिंदी की महानता बताने वाली शायरी पढ़ने का अवसर मिला होगा।यह शायरी आपको सदा प्रेरित करेंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*