Gantantra Diwas Par Sandesh Lekhan: भारत 26 जनवरी, 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस दिन को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन साल 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था, जिससे भारत एक संप्रभु गणराज्य बन गया। यह दिन हमारी स्वतंत्रता, एकता और अखंडता का प्रतीक है। भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था। इस दिन नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर भव्य परेड निकाली जाती है। वहीं गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए हर वर्ष एक विशेष राष्ट्र के नेता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है। बता दें कि 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ‘प्रबोवो सुबिआंतो’ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इस लेख में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने मित्र को शुभकामनाएं देते हुए संदेश (Gantantra Diwas Par Sandesh Lekhan) लेखन की जानकारी दी जा रही है, इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।
सैंपल:1 – Gantantra Diwas Par Sandesh Lekhan
प्रिय मित्र अंशुल,
सप्रेम अभिनंदन!
दिलशाद गार्डन
दिनांक: 20 जनवरी, 2025
मैं यहाँ पर प्रसन्न हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ कुशल पूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि दिल्ली में हर वर्ष गणतंत्र दिवस बहुत भव्य स्तर पर मनाया जाता है जिसमें लाखों की तादाद में लोग भाग लेते हैं। हमारे विद्यालय में इस वर्ष, गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पुस्तक प्रदर्शनी व मेले का आयोजन भी होगा। इसलिए सभी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
मेरा आग्रह है कि इस अवसर पर तुम दो-तीन दिन का समय निकालकर दिल्ली आ जाओ ताकि विद्यालय में होने वाले समारोह को देखने के साथ ही दिल्ली भी घूम सको।
आशा करता हूँ कि तुम इस बार अवश्य ही आओगे। मैं तुम्हारे आने की प्रतीक्षा करूँगा। इस विश्वास के साथ,
तुम्हारे आने की प्रतीक्षा में,
तुम्हारा मित्र
मनजीत सिंह
यह भी पढ़ें – 26 जनवरी 2025 पर इस तरह दें भाषण
सैंपल:2 – Gantantra Diwas Par Sandesh Lekhan
प्रिय मित्र इंदर,
सप्रेम अभिनंदन!
पंचशील पार्क, नई दिल्ली
दिनांक: 20 जनवरी, 2025
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! यह दिन हमारे देश की स्वतंत्रता और संविधान की गौरवमयी धारा का प्रतीक है। इस अवसर पर मैं तुम्हें आमंत्रित करना चाहता हूं कि हम दोनों मिलकर इस दिन को खास तरीके से मनाएं। मैंने सोचा है कि हम सुबह की परेड देखने जाएं। फिर इस अवसर पर हम अपने परिवार और प्रियजनों को भी साथ लेकर एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। इसके बाद हम एक छोटे से लंच का आयोजन कर सकते हैं और अपने देश के विकास के बारे में चर्चा कर सकते हैं।
तुम्हारा साथ मुझे हमेशा प्रेरित करता है, और इस खास दिन पर तुमसे मिलने का अवसर पाकर खुशी होगी। कृपया मुझे बताना कि तुम इस आमंत्रण को स्वीकार करते हो या नहीं।
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
तुम्हारा मित्र
रोहित सहगल
यह भी पढ़ें – 26 जनवरी का इतिहास
आशा है कि आपको गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने मित्र को शुभकामनाएं देते हुए संदेश लेखन (Gantantra Diwas Par Sandesh Lekhan) का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही सामान्य ज्ञान, निबंध और स्पीच राइटिंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।