Shaheed Diwas Slogan in Hindi: पढ़िए शहीद दिवस पर समाज को सशक्त करने वाले प्रेरक नारे, जो समाज को संगठित करेंगे

1 minute read
Shaheed Diwas Slogan in Hindi

भारत के इतिहास में कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे, जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अपने कुशल नेतृत्व से समाज को सशक्त किया। उन्हीं महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक महात्मा गांधी भी थे, जिन्होंने कई आन्दोलनों का नेतृत्व कर समाज को आज़ादी के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। 30 जनवरी 1948 में, भारत की स्वतंत्रता के लिए अहिंसा के माध्यम से निरंतर संघर्षरत रहने वाले महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शहीद दिवस को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहीदी दिवस के रूप में हर वर्ष, वर्ष 1948 से निरंतर मनाया जाता है। Shaheed Diwas Slogan in Hindi के माध्यम से आपको शहीद दिवस के अवसर पर समाज को सशक्त करने वाले प्रेरक नारे पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो समाज को संगठित करेंगे।

टॉप 10 Shaheed Diwas Slogan in Hindi

टॉप 10 Shaheed Diwas Slogan in Hindi निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप देशहित में समाज को संगठित कर सकते हैं;

  1. समाज को सशक्त बनाएं, स्वच्छ भारत के लिए आवाज़ उठाएं।
  2. सबको मिलकर शहीदों का सम्मान करना है, सभी को राष्ट्रहितों का विशेष ध्यान रखना है।
  3. इतिहास से सीख लो, विश्वगुरु भारत बन जग को जीत लो।
  4. स्वच्छता का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ेंगे हम, शहीदों की ही तरह भारत माता की रक्षा करेंगे हम।
  5. बुरा वक़्त भी निकल जाएगा, भारत का समृद्धि का समय अब फिर आएगा।
  6. शहीदों को भूलना भयानक साबित होगा, इतिहास से सीख न लेना प्रलयकारी साबित होगा।
  7. अपने पुरखों से मिली आज़ादी को संरक्षित करें, समाज को सुरक्षित करें।
  8. शहीद दिवस पर शहीदों को नमन, बलिदानी गाथाओं को नमन।
  9. बलिदानों को याद करें, बलिदानियों का सम्मान करें।
  10. भारत राष्ट्र को समृद्ध बनाना है, भारत राष्ट्र को संपन्न बनाना है।
Shaheed Diwas Slogan in Hindi

विद्यार्थियों के लिए शहीद दिवस पर नारे

विद्यार्थियों के लिए शहीद दिवस पर नारे, विद्यार्थियों को शहीद दिवस के इतिहास को बताने के साथ-साथ विद्यार्थियों को एकतासूत्र में बांधने का काम करेंगे। विद्यार्थियों के लिए Shaheed Diwas Slogan in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

  1. शहीद दिवस समाज को साहसी बनाएगा, शहीद दिवस पर शहीदों को याद पुनः किया जाएगा।
  2. शहीद दिवस का अवसर पर, समाज को संगठित करे हर सकारात्मक खबर।
  3. शहीद दिवस पर शहीदों को नमन, शहीदों के देशप्रेम और निष्ठा को नमन।
  4. राष्ट्र के प्रति सबकी जिम्मेदारी तय हो, “विश्वगुरु भारत” का शहीद दिवस पर दृढ़ निश्चय हो।
  5. शहीद दिवस के अवसर पर जागो रे भारतवासी, मातृभूमि पर हों समर्पित आओ मेरे भारतवासी।
  6. शहीद दिवस पर देश का सम्मान बढ़े, जागे हर भारतवासी और केवल सच्चा इतिहास पढ़े।
  7. सौगंध है कि चैन से नहीं बैठेंगे हम तब तक, संकल्प हमारे पूरे नहीं हो जाते जब तक।
  8. हम अपनी जीवनशैली बदल डालेंगे, शहीद दिवस पर राष्ट्रहित का संकल्प मन में ठानेंगे।
  9. भारत के हर व्यक्ति के स्वतंत्र अधिकार हो, शहीद दिवस के अवसर पर हमारे राष्ट्र का हर जगह सम्मान हो।
  10. हम भारत की रक्षा करेंगे, राष्ट्रहित में जीवन सफल करेंगे।
Shaheed Diwas Slogan in Hindi

शहीद दिवस पर नारे

Shaheed Diwas Slogan in Hindi आपके लिए शहीद दिवस पर नारे पढ़ने को मिलेंगे, जो शहीदों के बलिदानों के बारे में युवा पीढ़ी को बताएगी। शहीद दिवस पर नारे निम्नलिखित हैं-

  1. महात्मा गांधी के अहिंसा के विचारों को बल दें, भारत की पुण्यभूमि पर सभी का सम्मान करें।
  2. हम भारतीयों में कोई मनभेद ना हो, आज़ादी पर हर नागरिक का समान अधिकार हो।
  3. गांधी जी के जीवन से सीख लें, आज़ादी का सम्मान करें और खुशियों को जीत लें।
  4. हर युग में शहीदों की पवित्र होती कहानी है, देशप्रेम में समर्पित है अपनी जवानी है।
  5. गांधी जी ने दिया देश को अहिंसा का मंत्र, शहीदों के कारण है सुरक्षित भारत का लोकतंत्र।
  6. भारत की आज़ादी में गाँधी जी का भी योगदान था, शहीदों का हर बलिदान बड़ा महान था।
  7. स्वतंत्रता की कीमत को जानो, समय रहते निज साहस को पहचानो।
  8. गांधी जी के विचारों को अपनाकर, जीवन को सफल करें हिंसा से स्वयं को बचाकर।
  9. जीवन में सफल वही है, जिसको अपने इतिहास पर गर्व है-शर्म नहीं है।
  10. हर व्यक्ति का मार्गदर्शन करते अहिंसा के विचार, शहीदों के कारण ही सुरक्षित है आज़ादी हर बार।

शहीद दिवस पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे

Shaheed Diwas Slogan in Hindi के इस ब्लॉग में आपको शहीद दिवस पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे पढ़ने को मिल जायेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • “शहीदों के बलिदान को याद रखो, और देश के लिए सदैव तैयार रहो।”-महात्मा गांधी
  • “शहीदों की शहादत को सदा याद रखो, और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लो।” -सुभाष चंद्र बोस
  • “शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ न जाने दो, और देश को मजबूत बनाने का प्रयास करो।” -लाल बहादुर शास्त्री
  • “शहीदों के लिए जय और वंदन, और देश की रक्षा के लिए शपथ।” -भगत सिंह
  • “शहीदों की यादों को दिल में संजोए रखो, और देश की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित करो।” -जवाहरलाल नेहरू

Slogan on Shaheed Diwas in English

Shaheed Diwas Slogan in Hindi के इस ब्लॉग में आपको Slogan on Shaheed Diwas in English पढ़ने का अवसर भी मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. Freedom echoes: Their sacrifice, our legacy.
  2. Hearts on fire, spirits untamed: Salute the bravest.
  3. From shadows they rose, freedom they bestowed.
  4. Not forgotten, ever cherished: Martyrs’ day, our nation’s pride.
  5. Let their stories inspire, our actions ignite.
  6. Carry the torch, keep the dream alive.
  7. In their footsteps, walk with resolve, fight for justice.
  8. For they bled, for we stand tall: Their sacrifice, our call.
  9. They cannot kill my ideas. They can only kill me. -Bhagat Singh
  10. Freedom is an imperishable birthright of all. -Subhash Chandra Bose

संबंधित आर्टिकल

Slogan on Pollution in HindiWorld Literacy Day Slogan in Hindi
Independence Day Slogan in HindiShaheed Diwas History in Hindi

आशा है कि Shaheed Diwas Slogan in Hindi के माध्यम से आपको शहीद दिवस पर समाज को संगठित करने वाले नारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*