Ravidas Jayanti Quotes in Hindi: रविदास जयंती पर जीवन को बदलने वाले अनमोल विचार और शुभकामना संदेश

2 minute read
Ravidas Jayanti Quotes in Hindi

Ravidas Jayanti Quotes in Hindi: रविदास जयंती एक ऐसा पर्व है, जो भारत के महान संत, कवि और समाज सुधारक संत रविदास जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि सनातन धर्म और संत रविदास में आस्था रखने वाले लोगों द्वारा यह दिन माघ पूर्णिमा के अवसर पर पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। संत रविदास जी ने समाज में समानता, भक्ति और मानवता का संदेश देकर भारतीय जनमानस की चेतना को जगाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके विचार आज भी लोगों को सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। इस लेख में आपके लिए रविदास जयंती पर अनमोल विचार (Ravidas Jayanti Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो आपके लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक होंगे।

संत रविदास जयंती कोट्स इन हिंदी – Ravidas Jayanti Quotes in Hindi

संत रविदास जयंती कोट्स इन हिंदी (Ravidas Jayanti Quotes in Hindi) निम्नलिखित हैं, जो आपको इस दिन का महत्व बताएंगे –

रविदास जयंती केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और भक्ति मार्ग का प्रतीक है।

रविदास जयंती एक ऐसा दिन है जो हमें संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

रविदास जयंती पर हम मानवता को सर्वोपरि रखकर परम सुख की परिभाषा को जान पाते हैं।

यह एक ऐसा दिन है जो हमें सकारात्मकता के साथ जीवन में निर्णय लेना सिखाता है।

इस दिन हम संत रविदास जी के अनमोल विचारों को अपनाकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें – वाल्मीकि जयंती पर वे अनमोल कथन, जो करेंगे आपको प्रेरित

रविदास जयंती के प्रेरक विचार

Ravidas Jayanti Quotes in Hindi के माध्यम से आपको रविदास जयंती पर प्रेरक विचार पढ़ने का अवसर मिलेगा। इस ब्लॉग में लिखित रविदास जयंती पर प्रेरक विचार आपके जीवन में एक मुख्य भूमिका निभाएंगे। रविदास जयंती पर प्रेरक विचार कुछ इस प्रकार हैं;

मन चंगा तो कठौती में गंगा।

जन्म जात मत पूछिए, का जात और पात। रैदास पूत सम प्रभु के कोई नहिं जात-कुजात।।

ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न। छोट बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न।।

ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीन, पूजिए चरण चंडाल के जो होवे गुण प्रवीन।।

माता पिता गुरुदेव, तीन देव लोक माही। इनकी सेवा कर लेवो, हरि को भजो रज खाही।।

संत भाखै रविदास, प्रेम काज सदा निराला। प्रेम ही राम, प्रेम ही रहीम, प्रेम ही सब सारा।।

जहां पर प्रेम न होय, वहां पर नरक समीप। जहां पर प्रेम रहे, वहां बैकुंठ लोक सदीप।।

यह भी पढ़ें – गुरु नानक जयंती पर ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले अनमोल विचार

Top 10 Ravidas Jayanti Quotes in Hindi

Top 10 Ravidas Jayanti Quotes in Hindi निम्नवत हैं, जिसमें आप रविदास जयंती पर आधारित विचार पढ़ पाएंगे, जो सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगे-

मन शुद्ध हो तो हर जगह पवित्रता है।

जाति के आधार पर भेदभाव न करें, ईश्वर की दृष्टि में सभी समान हैं।

ऐसा राज्य चाहता हूँ जहाँ सभी को भोजन मिले, सब लोग समान रहें और खुश रहें।

गुणहीन ब्राह्मण की पूजा न करें, गुणवान चांडाल के चरणों का सम्मान करें।

यह संसार असत्य है, केवल ईश्वर ही सत्य है।

जीव को यह भ्रम है कि यह संसार ही सत्य है किंतु जैसा वह समझ रहा है वैसा नहीं है, वास्तव में संसार असत्य है।

अगर अच्छा नहीं कर सकते, तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुचाएं। अगर फूल नहीं बन सकते हैं, तो कम से कम कांटे न बनें।

माता-पिता और गुरु तीनों देवताओं के समान हैं, इनकी सेवा करो और ईश्वर का भजन करो।

जहाँ प्रेम नहीं, वहाँ नरक है। जहाँ प्रेम है, वहाँ स्वर्ग है।

प्रेम ही सब कुछ है, प्रेम ही ईश्वर है।

यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स 

विद्यार्थियों के लिए रविदास जयंती पर अनमोल विचार

रविदास जयंती पर विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचारों से प्रेरणा पाकर विद्यार्थी एक नई दिशा को प्राप्त कर पाएंगे। विद्यार्थियों के लिए Ravidas Jayanti Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

यदि आप किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो बुरा भी न करें।

हमें हमेशा कर्म में लगे रहना चाहिए और कभी भी कर्म के बदले मिलने वाले फल की आशा नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि कर्म करना हमारा धर्म है तो फल पाना हमारा सौभाग्य है।

यदि आपमें थोड़ा सा भी अभिमान नहीं है तो निश्चित ही आपका जीवन सफल रहता है, ठीक वैसे ही जैसे एक विशालकाय हाथी शक्कर के दोनों को बिन नहीं सकता, लेकिन एक तुच्छी सी दिखने वाली चींटी शक्कर के दानों को आसानी से बिन लेती है।

जिस प्रकार तेज़ हवा के कारण सागर मे बड़ी-बड़ी लहरें उठती हैं, और फिर सागर में ही समा जाती हैं, उनका अलग अस्तित्व नहीं होता । इसी प्रकार परमात्मा के बिना मानव का भी कोई अस्तित्व नहीं है।

सभी मनुष्य समान हैं, चाहे उनकी जाति, धर्म या लिंग कुछ भी हो।

हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

हमें सभी के प्रति दयालु और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

रविदास जयंती पर सामाजिक विचार

यहाँ आपके लिए रविदास जयंती पर सामाजिक विचार (Ravidas Jayanti Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो सामाजिक समानता की पैरवी करते हैं –

दुखिया के दुःख में दुखी होना, और पराये सुख में सुखी होना, यही सच्चा धर्म है।

समाज में न्याय की स्थापना के लिए मानव को हमेशा प्रयास करना चाहिए।

मानव को सभी के लिए समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित करने चाहिए।

स्वच्छता समाज के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए।।

मन में ही भगवान वास करते हैं। अगर आपके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं है तो आपका मन ही भगवान का मंदिर, दीपक और धूप है। ऐसे पवित्र विचारों वाले मन में प्रभु सदैव निवास करते हैं।

यह भी पढ़ें – हनुमान जयंती के अवसर पर प्रेरणादायक विचार

रविदास जयंती की शुभकामनाएं – Ravidas Jayanti Wishes in Hindi

रविदास जयंती की शुभकामनाएं (Ravidas Jayanti Wishes in Hindi) पढ़कर आप इन्हें अपने परिजनों के साथ साझा कर सकेंगे। रविदास जयंती की शुभकामनाएं (Ravidas Jayanti Wishes in Hindi) इस प्रकार हैं –

गुरु रविदास की कृपा आपके परिवार पर सदैव बनी रहे।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

रविदास जयंती आपके जीवन में नए संकल्पों का सृजन करे।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

रविदास जयंती के अवसर पर, आपके ज्ञान का विस्तार हो।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

रविदास जयंती का पर्व आपके जीवन में आशाओं का प्रकाश फैलाए।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस रविदास जयंती समाज की हर कुरीति का अंत हो, ऐसी मेरी कामना है।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

रविदास जी का मार्ग अपनाओ, जीवन में सच्ची शांति पाओ।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सबका ईश्वर एक ही है, इसलिए हमें जात-पात का कोई भेद नहीं करना चाहिए।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सच्चा इंसान वही है जो दूसरों की सेवा करता है। आइए हम मानवता के धर्म को अपनाएं।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

ईश्वर की भक्ति सच्चे मन से करो, वही तुम्हारा उद्धार करेगा।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

पवित्र मन से किए गए कार्य ही इंसान को महान बनाते हैं।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें – Women Empowerment Quotes in Hindi

FAQs

रविदास जयंती पर कुछ प्रेरणादायक कोट्स कौन-कौन से हैं?

रविदास जयंती पर कहे जाने वाले कुछ प्रमुख प्रेरणादायक कोट्स निम्नलिखित हैं:

“मन चंगा तो कठौती में गंगा।”
“हरि के जन की बात निराली।”
“जात-पात का हटा भेद, सब में बसे एक ही राम।”
“सच्चा प्रेम वही, जो बिना किसी स्वार्थ के हो।”

संत रविदास जी के विचारों का मुख्य संदेश क्या है?

संत रविदास जी के विचारों का मुख्य संदेश भक्ति, समानता, मानवता और प्रेम पर आधारित है। उन्होंने समाज में जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने पर जोर दिया।

रविदास जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर कौन से स्टेटस डाल सकते हैं?

रविदास जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कुछ विशेष स्टेटस निम्नलिखित हैं –

“रविदास जी के विचारों को अपनाएं, जीवन में प्रेम और भक्ति का दीप जलाएं।”
“रविदास जयंती पर प्रण करें, समाज में समानता और भाईचारा बढ़ाएं।”
“मन निर्मल और कर्म सच्चे हों, यही संत रविदास का सच्चा संदेश है।”

रविदास जयंती का महत्व क्या है?

रविदास जयंती का दिन उनके द्वारा दिए गए आध्यात्मिक और सामाजिक संदेशों को याद करने और उनके विचारों को जीवन में अपनाने के लिए मनाया जाता है।

संत रविदास के कोट्स का समाज पर क्या प्रभाव पड़ा?

संत रविदास के कोट्स और विचारों ने समाज में समानता, मानवता और भक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया।

संत रविदास की शिक्षाएं क्या हैं?

समाज को समानता, सकारात्मकता और मानवता का संदेश देने वाले संत रविदास जी के संदेशों ने जाति-भेद मिटाने और लोगों को प्रेम तथा सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

संबंधित आर्टिकल

Friends Quotes in HindiKindness Quotes in Hindi
Great Person Quotes in HindiSuccess Struggle Motivational Quotes in Hindi
Abraham Lincoln Quotes in HindiMother Teresa Quotes in Hindi
Women Empowerment Quotes in HindiInternational Literacy Day Quotes in Hindi
Difficult Time Inspirational Krishna Quotes in HindiMental Health Quotes in Hindi
Indian Air Force Quotes in HindiCricket Quotes in Hindi
Hazari Prasad Dwivedi Quotes in HindiRabindranath Tagore Quotes in Hindi

आशा है कि इस लेख में दिए गए रविदास जयंती पर विचार (Ravidas Jayanti Quotes in Hindi) के साथ-साथ, रविदास जयंती की शुभकामनाएं (Ravidas Jayanti Wishes in Hindi) आपको पसंद आई होंगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*