CISF Raising Day in Hindi : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) स्थापना दिवस क्यों मनाते हैं, साथ ही जाने इसका इतिहास

1 minute read
CISF Raising Day in Hindi

भारत में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) पुलिस बल का महत्वपूर्ण अंग है। पिछले कुछ वर्षों में सीआईएसएफ का आकार और ताकत बढ़ी है। सीआईएसएफ की स्थापना के उपलक्ष्य में हर वर्ष 10 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। CISF जवान परेड, खेल आयोजनों, कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों में भाग लेते हैं। कई बार स्टूडेंट्स से परीक्षाओं में जीके से संबंधित प्रश्नों में CISF के बारे में पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लाॅग में हम CISF Raising Day in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

आयोजनCISF Raising Day in Hindi
आयोजन दिवस10 मार्च 2024
आयोजन का उद्देश्यचुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों को निभाने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बहादुरी और समर्पण का सम्मान करने का अवसर।
आयोजन की थीमअभी घोषित नहीं।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) स्थापना दिवस के बारे में

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है। CISF की स्थापना 10 मार्च 1969 को भारत की संसद के अधिनियम के तहत की गई थी। तब से हर वर्ष 10 मार्च को CISF स्थापना दिवस मनाया जाता है। 

यह भी पढ़ें- World Thinking Day in Hindi : जानें क्यों मनाया जाता है विश्व चिंतन दिवस और उसके इतिहास के बारे में 

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) स्थापना दिवस का इतिहास क्या है?

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF Raising Day in Hindi) स्थापना दिवस के इतिहास को देखा जाए तो 10 मार्च, 1969 को संसद के एक अधिनियम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सुरक्षा देने के लिए CISF की स्थापना की गई थी। बता दें कि इसकी शुरुआत केवल तीन बटालियनों और 2,800 कर्मियों के साथ हुई थी। बीते कुछ वर्षों में CISF 1,65,000 से अधिक कर्मियों के साथ देश के सबसे बड़े सुरक्षा बलों में से एक बन गया है।

CISF Raising Day in Hindi का महत्व क्या है?

CISF स्थापना दिवस सीआईएसएफ के साथ-साथ देश के लिए भी एक महत्वपूर्ण दिन है। यह राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता बनाए रखने में सीआईएसएफ की उपलब्धियों और योगदान का जश्न मनाने का अवसर है। यह दिन देश को आंतरिक और बाहरी खतरों से बचाने की प्रतिज्ञा करने का भी अवसर है।

सीआईएसएफ स्थापना दिवस क्यों मनाते हैं?

CISF Raising Day in Hindi क्यों मनाते हैं के बारे में यहां बताया जा रहा हैः

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कई शीर्ष स्तर के सरकारी उद्योगों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • सीआईएसएफ स्थापना दिवस हमारे लिए सीआईएसएफ कर्मियों के प्रति उनकी समर्पित सेवा के लिए आभार व्यक्त करने का एक अवसर हो सकता है। 
  • यह एक ऐसा दिन है जब सीआईएसएफ कर्मियों को सम्मानित किया जाता है।
  • सीआईएसएफ स्थापना दिवस इस गौरवशाली संगठन की अटूट ताकत की याद दिलाता है।
  • इस दिन हम यह समझते हैं कि एक देश के रूप में भारत की रक्षा लगातार मजबूत हो रही है।
  • सीआईएसएफ भारत के नागरिकों के रूप में हमारी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करता है।

यह भी पढ़ें- International Mother Language Day in Hindi : जानें क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और उसके इतिहास के बारे में 

सीआईएसएफ स्थापना दिवस कैसे मनाते हैं?

CISF स्थापना दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। इस दिन CISF के कार्यक्रम में देश की CISF इकाइयों में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। इस अवसर पर CISF अपने कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान और बहादुरी के लिए सम्मानित भी करता है।

सीआईएसएफ स्थापना दिवस 2024 थीम

किसी भी आयोजन की थीम उसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के सम्मान में सीआईएसएफ स्थापना दिवस मनाया जाता है, हालांकि 2024 में अभी तक इस दिन को लेकर किसी भी थीम निर्धारित की गई है।

सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर 10 लाइन्स

सीआईएसएफ स्थापना दिवस (CISF Raising Day in Hindi) पर 10 लाइन्स इस प्रकार हैः

  1. 10 मार्च 1969 को संसद के एक अधिनियम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सुरक्षा देने के लिए CISF की स्थापना की गई थी। 
  2. यह दिन हमें यह बताता है कि CISF की शुरुआत केवल तीन बटालियनों और 2,800 कर्मियों के साथ हुई थी। 
  3. बीते कुछ वर्षों में CISF 1,65,000 से अधिक कर्मियों के साथ देश के सबसे बड़े सुरक्षा बलों में से एक बन गया है।
  4. सीआईएसएफ स्थापना दिवस परेड देखें जो हर साल सीआईएसएफ बटालियन में आयोजित की जाती है।
  5. इस दिन हम सीआईएसएफ कर्मियों के प्रति अपना आभार व्यक्त कर सकते हैं।
  6. सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर सीआईएसएफ के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में जानना चाहिए। 
  7. सीआईएसएफ देश के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। 
  8. सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर हम अपने कर्तव्यों को निभाने में बल की बहादुरी और समर्पण का सम्मान करते हैं।
  9. यह दिन सीआईएसएफ कर्मियों के प्रशिक्षण मैदान में एक पुरस्कार वितरण समारोह के माध्यम से मनाया जाता है। 
  10. CISF स्थापना दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है।

सीआईएसएफ स्थापना दिवस के बारे में रोचक तथ्य

CISF Raising Day in Hindi के बारे में रोचक तथ्य इस प्रकार हैंः

  • 1983 के अधिनियम 14 ने सीआईएसएफ अधिनियम, 1968 को संशोधित किया और सीआईएसएफ को भारत संघ के तहत एक सशस्त्र बल बना दिया था।
  • सीआईएसएफ अधिनियम, 1999 में संशोधन करके भारत सरकार ने सीआईएसएफ को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने की अनुमति दी। 
  • सीआईएसएफ कंसल्टेंसी विंग एक आईएसओ 9001:2000 यूनिट है।
  • बल को सात सेक्टरों (हवाई अड्डा, उत्तर, उत्तर-पूर्व, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और प्रशिक्षण) में विभाजित किया गया है और इसमें एक अग्निशमन सेवा विंग भी है।
  • 25 फरवरी 2009 को भारतीय संसद ने सीआईएसएफ (संशोधन) विधेयक, 2008 के पारित होने के साथ देश भर में निजी और सहकारी प्रतिष्ठानों को शुल्क के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सुरक्षा के प्रावधान को अधिकृत किया।
  • सीआईएसएफ ने ‘इंडियन निंजा वॉरियर्स’ या सीआईएसएफ कमांडो की एक नई सेना बनाई है। 

FAQs

CISF स्थापना दिवस का नारा क्या है?

सीआईएसएफ स्थापना दिवस का नारा राष्ट्र की सेवा करने और सेवा, सुरक्षा और भाईचारा है।

सीआईएसएफ की फुल फॉर्म क्या है?

सीआईएसएफ की फुल फॉर्म केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल है।

सीआईएसएफ क्यों महत्वपूर्ण है?

सीआईएसएफ अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, बंदरगाहों, ऐतिहासिक स्मारकों और भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको CISF Raising Day in Hindi (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*