30+ Chhath Puja Shayari : धार्मिक आस्था और प्रेम से भरी छठ पूजा पर शायरी…करें अपने परिजनों के साथ साझा

1 minute read
Chhath Puja Shayari in Hindi

Chhath Puja Par Shayari : भारत के प्राचीन पर्वों में से एक छठ पूजा भी है, जिसे मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। छठ पूजा पर मुख्य रूप से सूर्य देव और छठी मैया की उपासना की जाती है, जिसमें भक्त कठिन व्रत रखकर उगते और ढलते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। यह पर्व वास्तविकता में प्रकृति, सादगी और समर्पण का प्रतीक है, जो पंचांगों के अनुसार प्रत्येक वर्ष के कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को पड़ता है। इस पर्व के अवसर पर आप अपने परिजनों के साथ कुछ विशेष शायरी साझा करके इस पर्व के उत्सव में चार चाँद लगा सकते हैं। इस ब्लॉग में आपको छठ पूजा पर शायरी (Chhath Puja Shayari in Hindi) दी गई हैं, जिन्हें आप अपने हितैषियों, परिजनों और दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे।

छठ पूजा पर शायरी – Chhath Puja Shayari in Hindi

छठ पूजा पर शायरी (Chhath Puja Shayari in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों को साझा कर पाएंगे –

“प्रकृति ने अपना सौंदर्य दिखाया है
छठ पूजा का पावन पर्व आया है…”
-मयंक विश्नोई


“प्रकृति के महत्व को अब जाने ये संसार
छठ पूजा के पावन पर्व पर हो सभी का उद्धार…”
-मयंक विश्नोई


“जग के कोने-कोने में ज्ञान का प्रकाश हो
इस छठ पूजा हर कहीं सुख-शांति का निवास हो…”
-मयंक विश्नोई


“सनातन संस्कृति ने हमें धर्म का सद्मार्ग दिखाया है
छठ पूजा के पर्व ने हमें जीवन जीना सिखाया है…”
-मयंक विश्नोई


“छठ पूजा पर होगा खुशियों का आगाज
दसों दिशाओं में होगा धर्म का शंखनाद…”
-मयंक विश्नोई


“शुभ हो आपके लिए छठ पूजा का त्योहार
ये पर्व बने जग के लिए खुशियों का आधार…”
-मयंक विश्नोई


“छठ पूजा पर मिले मानव को शांति का उपहार
हर घर आँगन में पनपे निस्वार्थ प्रेम अपार…”
-मयंक विश्नोई


“छठ पूजा के उत्साह और उमंग से हो इस जग का उद्धार
ये पर्व मानवता का संदेश दे, मानव करे प्रकृति से बेहद प्यार…”
-मयंक विश्नोई


“मानव की हर समस्या का हो अब समाधान
छठ पूजा पर मिले सभी को अभयता का वरदान…”
-मयंक विश्नोई

छठ पूजा पर शायरी

छठ पूजा शायरी – Chhath Puja Par Shayari

छठ पूजा शायरी (Chhath Puja Par Shayari) पढ़कर आप इन्हें शुभकामनाओं के तौर पर अपने परिजनों के साथ साझा कर पाएंगे। छठ पूजा शायरी (Chhath Puja Par Shayari) कुछ इस प्रकार हैं-

“मानव की समृद्धि का बने ये आधार
सभी के लिए शुभ हो छठ पूजा का त्योहार…”
-मयंक विश्नोई


“भक्ति, प्रेम और विश्वास का इसमें संचार हो
छठ पूजा के अवसर पर खुशियां अपार हो…”
-मयंक विश्नोई


“कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे फक़्त ये मेरी ख्वाहिश है
छठ पूजा का त्योहार, तुम्हारी ज़िंदगी में नए-नए बदलाव…”
-मयंक विश्नोई


“अपने जीवन में प्रकृति का महत्व जाने इंसान
छठ पूजा का पर्व है सभी के लिए के महान वरदान…”
-मयंक विश्नोई


“छठी मैया की कृपा से अपनी चेतना को जगाएं
छठ पूजा के इस पावन पर्व को आओ मिलकर मनाएं…”
-मयंक विश्नोई


“उत्सव के उत्साह से घिरा हो आपका आँगन
छठ पूजा का पर्व रहे हितकारी, पवित्र और पावन…”
-मयंक विश्नोई


“छठ पूजा का पर्व आपके सारे दुखों को मिटाए
प्रकृति का ये पर्व मानव को सदा ही सद्मार्ग दिखाए…”
-मयंक विश्नोई


“भक्ति भाव से छठ पूजा पर्व का आनंद उठाओ
अटूट श्रद्धा से अपनी, छठी मैया की कृपा पाओ…”
-मयंक विश्नोई


“छठ पूजा के अवसर पर आपके यश का हो विस्तार
आप रहे सदा सुखी, इस पर्व पर मिले आपको ऐसा उपहार…”
-मयंक विश्नोई

Chhath Puja Shayari

छठ पूजा शायरी इन हिंदी 2 line – Chhath Puja Shayari 2 Line

छठ पूजा शायरी इन हिंदी 2 line (Chhath Puja Shayari 2 Line) को आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे, ये कुछ इस प्रकार हैं –

“छठ पूजा पर आपके जीवन में न रहे कोई उदासी
इस पर्व आप खुश रहें, दूर हो जाए चेहरे की मायूसी…”
-मयंक विश्नोई


“संकटों की घड़ी में बस एक समाधान मिल जाए
छठ पूजा पर छठी मैया से सुखों का वरदान मिल जाए…”
-मयंक विश्नोई


“निराशाओं का नाश हो, आशावाद की एक लहर चले
इस छठ पूजा पर हमारे उन्नति की ओर कदम बढ़ें…”
-मयंक विश्नोई


“सूरज की सुनहरी किरणें खुशियों की बौछार लाएं
छठ पूजा का ये पावन उत्सव सुकून भरी सौगात लाए…”
-मयंक विश्नोई


“जीवन के हर उत्सव का केवल खुशियां आधार हों
छठ पूजा के अवसर पर सुखमय सारा संसार हो…”
-मयंक विश्नोई

छठ पर शायरी – Chhath Puja Shayari

छठ पर शायरी (Chhath Puja Shayari) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें अपने परिजनों और शुभचिंतकों के साथ साझा करके आप इस पर्व को विशेष ढंग से मना सकते हैं। छठ पर शायरी (Chhath Puja Shayari) कुछ इस प्रकार हैं –

“छठ पूजा के अवसर पर सजा हो नदी का किनारा,
जिसमें हो प्रवाहित निरंतर, प्रेम और श्रद्धा की धारा…”
-मयंक विश्नोई


“छठ पूजा पर नर को केवल खुशियों का इशारा मिले
विश्वास से प्रेरित समाज को आस्था का सहारा मिले…”
-मयंक विश्नोई


“तमस से दूरी बनाकर आओ सूर्य किरणों के पास
छठ पूजा के पावन पर्व पर हर कहीं हो हर्षोल्लास…”
-मयंक विश्नोई


“छठ पूजा का पर्व समाज का कल्याण करे
प्रेम, श्रद्धा और आस्था से सच्चे सपनों का निर्माण करे…”
-मयंक विश्नोई


“जीवन में आपके सदा हो खुशियों की बौछार
इस छठ पूजा मिले आपको ढेरों नए उपहार…”
-मयंक विश्नोई

सम्बंधित आर्टिकल्स

छठ पूजा का इतिहासछठ पूजा पर निबंध 
छठ पूजा तिथि और समयछठ पूजा कब है?

आशा है कि इस ब्लॉग में दी गई छठ पूजा पर शायरी (Chhath Puja Shayari in Hindi) आपको पसंद आई होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*