Today’s Current Affairs in Hindi | 31 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 31 May 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 31 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 31 मई को दुनियाभर मेंवर्ल्ड नो टोबैको डे या एंटी-टोबैको डेमनाया जाता है। 
  2. विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालिफायर के 60 किलोग्राम वर्ग में भारत के ‘अंकुशिता बोरो’ ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। 
  3. भारत वर्ष 2024-26 के लिए ‘कोलंबो प्रोसेस’ का अध्यक्ष बना है।
  4. IIT मद्रास के स्टार्टअप, ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ ने सिंगल-पीस थ्री-डायमेंशनल (3D) प्रिंटेड इंजन के साथ दुनिया का पहला रॉकेट लॉन्च किया है। 
  5. भारत और ‘जापान’ ने आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्‍त कार्य समिति की छठी बैठक की है।
  6. हाल ही में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और ‘सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड’ के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है। 
  7. सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा और ‘IIT हैदराबाद’ ने सहयोगात्मक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 
  8. खान मंत्रालय ने ‘बेंगलुरू’ में ग्रेनाइट और संगमरमर खनन पर कार्यशाला का आयोजन किया है। 
  9. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘प्रदीप कुमार त्रिपाठी’ को लोकपाल का सचिव नियुक्त किया गया है।
  10. अमेरिकी नागरिक हरप्रीत सिंह चीमा और नवनीत कौर चीमा ‘माउंट एवरेस्ट’ पर पहुंचने वाले पहले सिख दंपति बने हैं। 

यह भी पढ़ें – 1725 में आज ही के दिन भारत की वीरांगनाओं में से एक अहिल्याबाई होलकर का हुआ था जन्म

31 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. गोवा राज्य में अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 36वां 
(B) 37वां 
(C) 38वां 
(D) 40वां 
उत्तर- 37वां

2. किस भारतीय संस्थान ने गिनीज बुक में अपना स्थान बनाया है?

(A) हिंदी साहित्य भारती
(B) साहित्य अकादमी  
(C) संगीत नाटक अकादमी
(D) गंधर्व महाविद्यालय 
उत्तर- हिंदी साहित्य भारती 

3. DRDO ने हवा से सतह पर मार करने वाली RudraM-II मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया है?

(A) राजस्थान 
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु 
(D) ओडिशा 
उत्तर- ओडिशा

4. ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अप्रैल 2024 किसे चुना गया है?

(A) बाबर आज़म
(B) विराट कोहली
(C) मुहम्मद वसीम
(D) पैट कमिंस
उत्तर- मुहम्मद वसीम

5. कैमरून गणराज्य में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राकेश रंजन
(B) दलबीर सिंह
(C) विजय खंडूजा
(D) मोहन आनंद 
उत्तर- विजय खंडूजा

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*