Today’s Current Affairs in Hindi | 21 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 21 May 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 21 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर वर्ष 21 मई को ‘राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवसके रूप में मनाया जाता है।
  2. ताइवान के नेता ‘लाई-चिंग-ते’ देश के नए राष्ट्रपति बने हैं।
  3. ‘दुबई’ में आर्तारा-24 ललित कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 
  4. इंग्लैंड की एक काउंसिल ने ‘मोहम्मद असदुज्जमां’ को ब्राइटन का नया मेयर चुना है।
  5. ‘संजीव पुरी’ कनफेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के नए अध्यक्ष बने हैं।
  6. जापान के कोब में विश्व पैरा एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप में ‘दीप्ति जीवांजी’ ने महिलाओं की 400 मीटर टी-20 स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है। 
  7. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने 18 महीने में चौथी बार विश्वास मत हासिल किया है।
  8. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब ‘मैनचेस्टर सिटी’ ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) 2024 का खिताब जीता है।
  9. डीपीआईआईटी की राष्ट्रीय सीमेंट एवं भवन सामग्री परिषद में ‘इनक्यूबेशन सेंटर’ का उद्घाटन किया गया है। 
  10. भोपाल की 55 वर्षीय ‘ज्योति आत्रे’ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बनीं है।
  11. ‘प्रदीप नटराजन’ को IDFC FIRST बैंक के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  12. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के 15वें वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन ‘नई दिल्ली’ में किया गया है। 

यह भी पढ़ें – 2003 में आज ही के दिन 190 से अधिक देशों ने तंबाकू के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय संधि को दी थी मंजूरी

21 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. थाईलैंड ओपन का पुरुष डबल्स बैडमिंटन खिताब किसने जीता है?

(A) चेन बो यांग – लियू यी
(B) थांग काई वेई – लू मिंग चे 
(C) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी
(D) कांन मिन – सियो सेउंग
उत्तर- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी

2. फ्रेंच ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया गया है?

(A) पेरिस  
(B) बीजिंग 
(C) दोदोमा
(D) स्टॉकहोम
उत्तर- पेरिस

3. विश्व पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस भारतीय एथलीट ने हाई जंप में रजत पदक जीता है? 

(A) सुकांत कदम
(B) विनय शर्मा 
(C) दलजीत सिंह
(D) निषाद कुमार
उत्तर- निषाद कुमार

4. किस देश के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है?

(A) इराक 
(B) ईरान 
(C) मोजाम्बिक
(D) साइप्रस
उत्तर- ईरान 

5.  किस देश ने 10-वर्षीय ‘ब्लू रेजिडेंस वीजा’ लॉन्च किया है?

(A) कतर 
(B) ओमान
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) कुवैत 
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*