Today’s Current Affairs in Hindi | 13 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 13 March 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 13 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. ‘नायाब सिंह सैनी’ हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने हैं।
  2. जापानी वास्तुकार ‘रिकेन यामामोटो’ ने ‘प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2024’ जीता है।
  3. वैश्विक संस्था ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत’ दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश बना है।
  4. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ परियोजना’ का उद्घाटन किया है।
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती में ‘कोचरब आश्रम’ का उद्घाटन किया है।
  6. 12 मार्च 2024 को ‘स्वामी रामकृष्ण परमहंस’ की जयंती मनाई गई है। 
  7. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोनितपुर में ‘50 मेगावाट’ क्षमता की सौर परियोजना का उद्घाटन किया है।
  8. फरवरी माह का ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब ‘एनाबेल सदरलैंड’ और ‘यशस्वी जायसवाल’ ने जीता है।
  9. नीदरलैंड्स के प्रीमियम इरास्मियानम फाउंडेशन द्वारा भारतीय लेखक अमिताव घोष को जलवायु परिवर्तन संकट को उजागर करने के लिए ‘इरास्मस पुरस्कार’ 2024 से सम्मानित किया गया है। 
  10. उत्तर भारत का पहला ‘सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज’ जम्मू कश्मीर के कठुआ में स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –  1940 में आज ही के दिन भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग का बदला लेने के लिए चलाई थीं गोलियां

13 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ ‘लचित बोरफुकन’ की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है?

(A) बीकानेर
(B) जोरहाट
(C) अमरावती
(D) तिरूवनंतपुरम
उत्तर- जोरहाट (असम)

2. 96वें ऑस्‍कर पुरस्‍कार में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है?

(A) द होल्ड ओवर्स
(B) पुअर थिंग्स
(C) ओपेनहाइमर
(D) एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
उत्तर- ओपेनहाइमर

3. उत्तर भारत का पहला ‘सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(A) लद्दाख
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) उत्तराखंड
उत्तर- जम्मू कश्मीर 

4. दूसरी बार फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैटमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है?

(A) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी
(B) सिवेई झेंग – याकियोंग हुआंग
(C) युता वतनबे – अरिसा हिगाशिनो
(D) चोई सोल ग्यु – किम वोन हो
उत्तर- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी

5. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) किशोर मकवाना
(B) ए एस राजीव
(C) गगन अरोड़ा
(D) दलजीत सिंह
उत्तर- किशोर मकवाना

यह भी पढ़ें –  स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*