यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 25 मई को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस’ मनाया जाता है।
- 10वां विश्व जल मंच 18 से 25 मई 2024 तक इंडोनेशिया के ‘बाली’ में आयोजित किया गया है।
- ‘NHPC’ को प्रतिष्ठित ‘द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवॉर्ड 2024-25’ से सम्मानित किया गया है।
- झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के कैडेट ‘बाबूलाल हेम्ब्रोम’ ने पेरू के लीमा में आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते है।
- कर्नाटक राज्य ने सभी विभागों में आउटसोर्स सरकारी अनुबंध नौकारियों में महिलाओं के लिए ‘33% आरक्षण’ अनिवार्य कर दिया है।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर वर्ष 24 मई को ‘अंतराष्ट्रीय मारखोर दिवस’ के रूप में घोषित किया है।
- FTII के छात्र ‘चिदानंद नाइक’ की फिल्म “सनफ्लॉवर वर द फर्स्ट वन्स टू नो” को फ्रांस में 77वें कांस फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ‘कांस ला सिनेफ पुरस्कार’ मिला है।
- ‘जस्टिस आर महादेवन’ ने मद्रास हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में कार्यभार संभाला है।
- साउथ के सुपरस्टार ‘रजनीकांत’ को आबू धाबी सरकार ने UAE गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है।
- मशहूर भारतीय सिनेमैटोग्राफर ‘संतोष सिवन’ को कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में सिनेमैटोग्राफी में वार्षिक पियरे एंजनीक्स एक्सेललेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 25 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
25 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) में शामिल होने वाला 99वां सदस्य देश कौन बना है?
(A) जर्मनी
(B) स्पेन
(C) मोजाम्बिक
(D) हंगरी
उत्तर- स्पेन
2. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पुरुष शॉटपुट में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(A) सचिन सर्जेराव
(B) निखिल मल्होत्रा
(C) दीपक दहिया
(D) मनोज कुमार
उत्तर- सचिन सर्जेराव
3. साइबर सुरक्षा अभ्यास-2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) कोच्चि
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
4. भारत के किस राज्य में ‘सागा दावा त्योहार’ मनाया गया है?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- सिक्किम
5. केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के नए सदस्य कौन बने हैं?
(A) मोहन झा
(B) रमेश बाबू वी.
(C) विमल कुमार पांडे
(D) जगदीप सहगल
उत्तर- रमेश बाबू वी.
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।