यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 21 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- मेडिटेशन से मिलने वाले फायदों और लोगों को मेडिटेट करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 21 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व ध्यान दिवस (World Meditation Day 2024) मनाया जाएगा। 21 दिसंबर को इस बार पहला विश्व ध्यान दिवस मनाया जा रहा है।
- वस्तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को जैसलमेर में होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इसमें वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी।
- एशियाई युवा वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में भारत की 16 वर्षीय ‘ज्योशना सबर’ ने महिलाओं के 40 किलोग्राम वर्ग में कुल 135 किलोग्राम भार उठाकर युवा एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीन गोल्ड मेडल जीते हैं।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के ‘5वें ग्लोबल एलुमनाई सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे।
- कनाडा के प्रधानमंत्री ‘जस्टिन ट्रूडो’ ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। मंत्रिमंडल में आठ नए मंत्रियों को शामिल किया गया जिनमें चार मंत्री भारतीय मूल के हैं।
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ‘ओमप्रकाश चौटाला’ (Om Prakash Chautala) का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन-WHO के अनुसार भारत ने मलेरिया के मामलों और उससे जुड़ी मृत्यु दर कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। स्वास्थ्य संगठन की वर्ष 2024 की विश्व मलेरिया रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है।
- IIT दिल्ली के DRDO इंडस्ट्री अकादमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (DIA-CoE) ने ‘एडवांस्ड बैलिसिटिक्स फॉर हाई एनर्जी डीफीट’ (ABHED) नामक बुलेट रेसिस्टेंट जैकेट बनाई है। इसे प्रोफेसर नरेश भटनागर और उनकी टीम ने विकसित किया है। यह जैकेट दुनिया की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट्स में से एक है और भारतीय मानक (BIS) V और VI के अनुसार यह एक से अधिक शॉट्स रोकने में सक्षम है।
- अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने समयसीमा से ठीक पहले ‘गवर्नमेंट शटडाऊन’ से बचाने के लिए 21 दिसंबर को व्यय विधेयक पारित किया है।
- मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत शिवपुरी जिले में आठ हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं। इन मकानों में नल से जल, बिजली, सड़क और सामुदायिक जरूरतों सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
यह भी पढ़ें – 1898 में आज ही के दिन रसायन शास्त्री पियरे और मेरी क्यूरी ने की थी रेडियम की खोज
10 करंट अफेयर्स
यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:-
- अमरीका के ओहायो राज्य में अब अक्तूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में मनाया जाएगा। ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने इसे लेकर एक विधेयक पारित किया है।
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव 21 दिसंबर को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में भारत वन स्थिति रिपोर्ट -2023 जारी करेंगे। यह रिपोर्ट भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा प्रकाशित की जाती है, जो देश के वन और वृक्ष संसाधनों के संबंध में जानकारी प्रदान करती है।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 दिसंबर को त्रिपुरा के अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद-NEC की 72वीं पूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर आज, 21 दिसंबर को कुवैत जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी की यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल जबर अल सबाह के निमंत्रण पर हो रही है।
- हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड-MDL ने दो महत्वपूर्ण युद्धपोत नीलगिरि और सूरत भारतीय नौसेना को सौंप दिए हैं। नीलगिरि पी17ए श्रेणी का पहला स्टेल्थ फ्रिगेट पोत और सूरत पी15बी श्रेणी का गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का चौथा स्टेल्थ विध्वंसक है।
- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए K-9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी बंदूकों की खरीद के लिए सात हजार छह सौ 29 करोड़ रूपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है।
- केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक-ADB ने 35 करोड़ डॉलर के नीतिगत ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि यह ऋण मल्टीमॉडल और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक इकोसिस्टम को मजबूत करने के दूसरे कार्यक्रम का हिस्सा है।
- आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति ने वर्ष 2025 मौसम के लिए कोपरा के ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (MSP) को मंजूरी दी है।
- केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में महिलाओं और बालिकाओं के लिए 3.27 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। यह पिछले वित्त वर्ष के आवंटन से 37 प्रतिशत अधिक है।
- केंद्र सरकार के अनुसार ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत अब तक देश में 1,337 स्टेशनों को विकसित करने के लिए चुना गया है।
21 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. आगामी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) दुबई
(B) दोहा
(C) मनीला
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
2. खो-खो विश्व कप 2025 का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) संग्राम सिंह
(B) नीरज चोपड़ा
(C) सलमान खान
(D) बजरंग पूनिया
उत्तर- सलमान खान
3. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-NEP के अनुरूप 2026 से एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कौनसा केंद्रीय विश्वविद्यालय शुरू करेगा?
(A) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(B) जादवपुर विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय
उत्तर- दिल्ली विश्वविद्यालय
4. अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया जाएगा?
(A) अरुंधति रॉय
(B) रस्किन बॉन्ड
(C) ईस्टरीन किरे
(D) गीतांजलि श्री
उत्तर- ईस्टरीन किरे
5. भारत ने युग युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय को वैश्विक सांस्कृतिक उपलब्धि के रूप में स्थापित करने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) फ्रांस
(C) अमरीका
(D) जर्मनी
उत्तर- फ्रांस
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 21 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।