यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 21 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 21 अगस्त को दुनियाभर में ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ (World Senior Citizen’s Day) मनाया जाता है।
- उपराष्ट्रपति ‘जगदीप धनखड़’ 21 अगस्त को नई दिल्ली में 19वें सीआईआई इंडिया अफ्रीका व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
- भारत के ‘रौनक दहिया’ ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।
- दो दिवसीय ‘भारत-यूरोपीय संघ ट्रैक सम्मेलन’ 21 अगस्त को नई दिल्ली में शुरू होगा।
- ‘संघ लोक सेवा आयोग’ (UPSC) ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से निर्देश मिलने के बाद नौकरशाही में लेटरल एंट्री संबंधी विज्ञापन रद्द कर दिया है।
- ‘भारतीय मानक ब्यूरो’ ने उसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले संस्थानों के छात्रों के लिए हैकाथॉन आयोजित किया है। बता दें कि प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त है।
- भारत और ‘मलेशिया’ के बीच 20 अगस्त को श्रम और रोजगार, आयुर्वेद तथा पारंपरिक औषधि, डिजिटल प्रौद्योगिकियों, संस्कृति, पर्यटन तथा युवा और खेल के क्षेत्र में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत डीजीआर के साथ साझेदारी में ‘भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान’ ने प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया है।
- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जल विद्युत और पंप भंडारण परियोजनाओं के सर्वेक्षण एवं जांच गतिविधियों की निगरानी के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘जल विद्युत डीपीआर’ का शुभारंभ किया है।
- कोलंबो में भारतीय कंपनी ‘पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड’ और एक श्रीलंकाई कंपनी के बीच बुनियादी ढांचे और एलएनजी आपूर्ति के लिए समझौता हुआ है।
यह भी पढ़ें – 1972 में आज ही के दिन वन्यजीव संरक्षण कानून को दी गई थी मंजूरी
21 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक का कार्यभार किसने ग्रहण किया है?
(A) विनय अरोड़ा
(B) राजेश कुमार सिंह
(C) मनोज सहगल
(D) अशोक कुमार सिंह
उत्तर- अशोक कुमार सिंह
2. भारत किस संगठन के साथ दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन ‘भारत-ईयू ट्रैक 1.5’ की मेजबानी करेगा?
(A) यूरोपीय संघ
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) नाटो
(D) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
उत्तर- यूरोपीय संघ
3. चीन में होने वाली ‘बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2024’ के लिए भारत ने कितने खिलाड़ियों का दल भेजा है?
(A) 35
(B) 39
(C) 40
(D) 42
उत्तर- 39
4. नई दिल्ली में ‘प्रथम नीति निर्माता फोरम’ का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) जेपी नड्डा
(D) अमित शाह
उत्तर- जेपी नड्डा
5. रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए किस देश के रक्षा और विदेश मंत्री की मेजबानी करेंगे?
(A) जकार्ता
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) जापान
(D) फिनलैंड
उत्तर- जापान
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।