Today’s Current Affairs in Hindi | 18 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 18 May 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष दुनियाभर में 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस(International Museum Day) मनाया जाता है।
  2. वरिष्ठ वकील और राजनेता ‘कपिल सिब्बल’ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के नए अध्यक्ष बने हैं।
  3. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्‍यापार विभाग द्वारा नई दिल्ली में ‘ओएनडीसी स्टार्टअप महोत्सव’ आयोजित किया गया है।
  4. बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना का 44वां ‘घर वापसी’ दिवस मनाया जा रहा है। 
  5. सूचना और प्रसारण सचिव ‘संजय जाजू’ ने कान फिल्‍म महोत्‍सव में 55वें इफ्फी के आधिकारिक पोस्‍टर का अनावरण किया है। 
  6. रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत और मंगोलिया के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक ‘उलानबटार’ में आयोजित की गई है।
  7. प्रतिष्ठित मीडिया दिग्गज और इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष ‘नरेश मोहन’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  8. भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंडोनेशिया त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा कार्यशाला (टीएमएसडब्ल्यू) के दूसरे संस्करण का आयोजन कोच्चि में आईएनएस द्रोणाचार्य पर किया गया था। 
  9. इस्पात मंत्रालय ने नई दिल्ली में ‘इस्पात क्षेत्र में स्थिरता स्थापित करने’ पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है।
  10. टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल को 81वां स्थान मिला है।

 यह भी पढ़ें – ‘ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा’ के बारे में कितना जानते हैं आप? 1974 में आज ही के दिन हुआ था पूरा

18 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. दुनिया का पहला 6G प्रोटोटाइप डिवाइस किस देश ने पेश किया है?

(A) चीन 
(B) जापान
(C) साउथ कोरिया 
(D) जर्मनी 
उत्तर- जापान 

2. किस देश ने न्‍यू केलेडोनिया के ‘प्रशांत द्वीप समूह’ पर आपातकाल घोषित किया है?

(A) स्पेन  
(B) हंगरी 
(C) मोजाम्बिक 
(D) फ्रांस 
उत्तर- फ्रांस 

3. वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने कहाँ दुनिया का सबसे ऊंचा प्रतियोगी स्विमिंग पूल खोला है?

(A) भूटान   
(B) श्रीलंका
(C) ओमान 
(D) सिंगापुर
उत्तर- भूटान 

4. केदारनाथ धाम यात्रा 2024 के सुचारू संचालन के लिए किस राज्य ने ऑपरेशन ‘मर्यादा’ की शुरुआत की है?

(A) गुजरात   
(B) कर्नाटक
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश 
उत्तर- उत्तराखंड 

5. हाल ही में आकाशवाणी की महानिदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया है?

(A) मौसमी चक्रवर्ती
(B) मानवी सहगल
(C) पूनम शर्मा 
(D) मनप्रीत कौर
उत्तर- मौसमी चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*