यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 फरवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
पीएम मोदी आज नई दिल्ली में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ वार्ता करेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 फरवरी को नई दिल्ली में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ वार्ता करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी और अमीर के बीच बातचीत भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगी।
ज्ञानेश कुमार होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त
- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया है, जो निवर्तमान राजीव कुमार का स्थान लेंगे। वहीं डॉ. विवेक जोशी तीन सदस्यीय चुनाव आयोग के नए सदस्य होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दोनों आयुक्तों की नियुक्ति की है।
परीक्षा पे चर्चा 2025 में आज के एपीसोड में अपने विचार और सुझाव साझा करेंगे टॉपर्स
- परीक्षा पे चर्चा 2025 का 18 फरवरी को नया एपीसोड जारी किया जाएगा। इसमें स्कूली छात्रों में परीक्षा के तनाव, चिंता को दूर करने और दबाव में शांत रहने के बारे में विभिन्न बोर्ड और परीक्षाओं के कई टॉपर के विचार और सुझाव साझा किए जाएंगे।
राष्ट्रीय बैटरी दिवस आज
- हर वर्ष 18 फरवरी को ‘राष्ट्रीय बैटरी दिवस’ (National Battery Day 2025) मनाया जाता है। बताना चाहेंगे यह दिन एलेसेंड्रो वोल्टा (Alessandro Volta) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार यानी 18 फरवरी को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहरी भूमि सर्वेक्षण के लिए ‘नक्शा’ पायलट कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
- ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विभाग आज यानी 18 फरवरी से 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 152 शहरी स्थानीय निकायों में शहरी बस्तियों के राष्ट्रीय भू-स्थानिक ज्ञान-आधारित भूमि सर्वेक्षण-नक्शा के पायलट कार्यक्रम की शुरूआत कर रहा है।
- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्य प्रदेश के रायसेन में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
- बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूमि स्वामित्व का सटीक और विश्वसनीय दस्तावेज़ीकरण सुनिश्चित करने के लिए शहरी क्षेत्रों में भूमि अभिलेखों का निर्माण और अद्यतन करना है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 18 फरवरी को डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल जारी करेगा
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 18 फरवरी को नई दिल्ली में डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल- DBIM जारी करेगा। इसके जरिए सरकारी वेबसाइटों और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में एकरूपता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
CBSE ने बोर्ड-परीक्षाः2025 के प्रश्न-पत्रों के लीक होने से संबंधित दावों का खंडन किया
- हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-CBSE ने सोशल मीडिया में प्रसारित 2025 बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक होने से संबंधित दावों का खंडन किया है।
- CBSE ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूलों को उचित जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर भरोसा करने को कहा है।
दक्षिण कोरिया ने DeepSeek की स्थानीय सेवा को अस्थायी तौर पर निरस्त किया
- हाल ही में दक्षिण कोरिया की सरकार ने डेटा संग्रह अभ्यासों से संबंधी चिंताओं को लेकर चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एप्लिकेशन डीपसीक (DeepSeek) की स्थानीय सेवा को अस्थायी तौर पर निरस्त कर दिया है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के NCC-ANO डॉ. अमित कुमार को ADG-पदक से सम्मानित किया गया
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एसोसिएट NCC अधिकारी डॉ. अमित कुमार को ADG पदक से सम्मानित किया गया है। दिल्ली निदेशालय में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. कुमार को यह पदक प्रदान किया गया है।
ISRO ने ठोस रॉकेट मोटर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दस टन प्रोपेलेंट मिक्सर विकसित किया
- भारत ने ठोस रॉकेट मोटर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दस टन प्रोपेलेंट मिक्सर विकसित किया है।
इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने बेंगलुरु में केंद्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से तैयार किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने “म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना” शुरू की
- हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने मुंबई में सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्योगों के लिए “म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना” शुरू की है।
अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 की अवधि में देश के कुल निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.21 प्रतिशत की वृद्धि
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 की अवधि में देश के कुल निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर, इसी अवधि में देश का आयात 8.96 प्रतिशत बढ़ा।
प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थिरुवल्लुवर की प्रतिमा का फिलीपींस में किया गया अनावरण
- प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थिरुवल्लुवर (Thiruvalluvar) की प्रतिमा का कल यानी 17 फरवरी को फिलीपींस में अनावरण किया गया।
- भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह प्रतिमा फिलीपींस के सेबू नगर में लगाई गई है।
खेल करंट अफेयर्स
Khelo India Winter Games 2025 का दूसरा और अंतिम चरण पर्याप्त हिमपात नहीं होने के कारण स्थगित
- खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का दूसरा और अंतिम चरण पर्याप्त हिमपात नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह खेल प्रतियोगिता पहले जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार 22 फरवरी से शुरू होने वाली थी। बताना चाहेंगे मौसम अनुकूल होने के बाद प्रतियोगिता का संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
हॉकी FIH प्रो लीग में 18 फरवरी को भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला जर्मनी से होगा
- हॉकी एफआईएच प्रो लीग (Hockey Pro League 2025) में 18 फरवरी को भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला जर्मनी से होगा, जबकि महिला टीम का मैच आज शाम ओडिशा में भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में स्पेन के साथ होगा।
BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय पुरुष टीम की जर्सी का अनावरण किया
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय पुरुष टीम की जर्सी का अनावरण किया है।
- कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अपनी सिग्नेचर ब्लू जर्सी में नज़र आएगी, जिसके दोनों कंधों पर तिरंगा और दाईं ओर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो होगा।
यह भी पढ़ें – 18 फरवरी का इतिहास
18 फरवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के किस कॉलेज ने अपना 126वांँ स्थापना दिवस मनाया है?
(A) हंसराज कॉलेज
(B) हिंदू कॉलेज
(C) शहीद भगत सिंह कॉलेज
(D) दयाल सिंह कॉलेज
उत्तर- हिंदू कॉलेज
2. भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा-समन्वय के बारे में सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?
(A) ढाका
(B) कोलकाता
(C) गोपालगंज
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
3. ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 2025 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पुरस्कार मिला है?
(A) कॉन्क्लेव
(B) द ब्रूटलिस्ट
(C) एमिलिया पेरेज
(D) ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट
उत्तर- कॉन्क्लेव
4. पंजाब के मोहाली में उन्नत उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम परिसर का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) जगदीप धनखड़
(C) ओम बिरला
(D) राजनाथ सिंह
उत्तर- जगदीप धनखड़
5. 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहां शुरू हुई है?
(A) चंडीगढ़
(B) चेन्नई
(C) फरीदाबाद
(D) अहमदाबाद
उत्तर- चेन्नई
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 18 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।