Today’s Current Affairs in Hindi | 17 फरवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 17 February 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 फरवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

विश्व मानव आत्मा दिवस आज 

  • हर वर्ष 17 फरवरी को दुनियाभर में विश्व मानव आत्मा दिवस (World Human Spirit Day 2025) मनाया जाता है। यह मानवीय भावना पर चिंतन करने और अपने उद्देश्य की भावना से फिर से जुड़ने का दिन है।

दिल्ली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता

  • नई दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज यानी 17 फरवरी की सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्‍ट्रीय सीस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर आया। 
  • वहीं दिल्ली, नोएडा, इंदिरापुरम और NCR के अन्य क्षेत्रों में आया भूकंप का केंद्र 28.59 उत्तरी अक्षांश और 77.16 पूर्वी देशांतर पर था।

असम विधानसभा का बजट सत्र 2025 आज से शुरू

  • असम विधान सभा का बजट सत्र 2025 सोमवार यानी 17 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह राज्य की राजधानी दिसपुर के बाहर कोकराझार में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) विधान सभा कक्ष में हो रहा है।
  • बताना चाहेंगे बजट 10 मार्च 2025 को सदन में पेश किया जाएगा। यह वर्तमान हिमंत बिस्वा सरमा-नेतृत्व वाली सरकार का अंतिम पूर्ण बजट सत्र होगा।

प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन शुरू

  • आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 2025 के संस्करण (IDY 2025) के लिए प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री योग पुरस्कारों के लिए नामांकन शुरू करने की घोषणा की है। 
  • यह पुरस्कार उन लोगों और संगठनों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार-प्रसार और विकास में महत्वपूर्ण और निरंतर योगदान दिया है।
  • बताना चाहेंगे आवेदन और नामांकन MyGov प्लेटफॉर्म (https://innovateindia.mygov.in/pm-yoga-awards-2025/) के माध्यम से 31 मार्च, 2025 तक या उससे पहले जमा किए जा सकते हैं।

नीता अंबानी को मैसाचुरेट्स की गवर्नर ने किया सम्मानित 

  • रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर व चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) को उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में योगदान हेतु  मैसाचुरेट्स की गवर्नर मौरा हीली Maura Healey द्वारा गवर्नर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। 
  • इस प्रशस्ति पत्र में नीता अंबानी को एक विजनरी लीडर, कंपेशनेट फिलैंथरोपिस्ट और ट्रू ग्लोबल चेंजमेकर के रूप में मान्यता दी गई है।

Meta ने भारत और अमरीका के बीच समुद्र में 50 हज़ार किलोमीटर केबल बिछाने की घोषणा की

  • फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा (Meta) ने भारत और अमरीका के बीच डिजिटल संपर्क बढ़ाने हेतु समुद्र में 50 हज़ार किलोमीटर केबल बिछाने की घोषणा की है। 
  • बताना चाहेंगे इस परियोजना को वाटरवर्थ नाम दिया गया है। मेटा के अनुसार, दुनिया की इस सबसे लंबी समुद्री केबल परियोजना का लाभ ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य प्रमुख क्षेत्रों को भी मिलेगा।

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नए प्रारूप में “चेंज ऑफ गार्ड” का उद्घाटन समारोह हुआ आयोजित

  • हाल ही में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नए प्रारूप में चेंज ऑफ गार्ड का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी उपस्थित थीं। यह समारोह आम लोगों के लिए शनिवार 22 फरवरी से खुलेगा जिसमें संगीत और अन्य कार्यक्रम होंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए पास visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन लिए जा सकेंगे।

BCCI ने IPL क्रिकेट के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की

  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्डBCCI ने IPL क्रिकेट के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बता दें कि आईपीएल सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले के साथ और समापन भी इसी मैदान पर 25 मई को होगा। 
  • वहीं 65 दिन की प्रतियोगिता में 13 आयोजन स्थलों पर 74 मुकाबले खेले जाएंगे।

LIC ने MarTech प्लेटफॉर्म लॉन्च किया 

  • भारत सरकार के स्वामित्व वाले भारतीय जीवन बीमा निगम-LIC ने MarTech प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। LIC ने अपने प्रोजेक्ट DIVE के तहत इसे लॉन्च किया है। LIC का MarTech प्लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए सेवाओं को सरल और सुलभ बनाने के साथ साथ LIC को डिजिटल बीमा के क्षेत्र में एक वैश्विक रूप से स्थापित करेगा।  

अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू के साथ गजा संघर्ष-विराम पर चर्चा की 

  • हाल ही में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतनयाहू के साथ येरूशलम में, गजा संघर्ष-विराम पर चर्चा की है।

बाफ्टा 2025 में बेस्ट फिल्म बनी ‘कॉन्क्लेव’

  • ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 2025 में ‘कॉन्क्लेव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पुरस्कार मिला है। वहीं पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी मलयालम-हिंदी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ फ्रेंच भाषा की फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ से पिछड़ गई है।

17 फरवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. आठवें भारतीय सागर सम्‍मेलन 2025 का आयोजन कहां किया गया है?

(A) मस्कत
(B) कुवैत सिटी 
(C) दोदोमा 
(D) मनीला 
उत्तर- मस्कत

2. आदि महोत्‍सव-2025 कहां शुरू हुआ है?

(A) पटना 
(B) ईटानगर
(C) नई दिल्ली 
(D) शिलांग 
उत्तर- नई दिल्ली 

3. आगामी चौथी दक्षिण एशियाई सीनियर एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A) रायपुर  
(B) रांची 
(C) चंडीगढ़
(D) कोलकाता
उत्तर- रांची 

4. काशी तमिल संगमम का कौनसा संस्करण वाराणसी में आयोजित किया गया है? 

(A) पहला 
(B) तीसरा 
(C) पांचवा 
(D) सातवां 
उत्तर- तीसरा 

5. यूरोप के लिए एक सशस्त्र सेना के गठन का आह्वान किस देश के राष्ट्रपति ने किया है?

(A) यूक्रेन 
(B) हंगरी 
(C) जर्मनी 
(D) फ्रांस 
उत्तर- यूक्रेन 

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

16 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
15 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
14 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
13 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
12 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
11 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
10 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
9 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
8 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
7 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*