यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
17 अगस्त 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में नई दिल्ली में ‘G20 फ़िल्म फेस्टिवल’ शुरू हुआ है।
- हाल ही में ‘क्रिस वोक्स’ को जुलाई 2023 के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ नामित किया गया है।
- हाल ही में गोवा राज्य सरकार ने अपने सभी सरकारी अस्पतालों में ‘IVF ट्रीटमेंट’ मुफ्त में शुरू किया है।
- हाल ही में ‘कोच्चि केडी’ टीम में प्रो पंजा लीग 2023 के पहले सीजन का खिताब जीता है।
- हाल ही में PM ने पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा देने के लिए ‘विश्वकर्मा योजना’ शुरू करने की घोषणा की है।
- हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना’ शुरू की है।
- हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ सरकार ने राज्यभर में 5 करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है।
- हाल ही में ‘अरुणाचल प्रदेश’ राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के 3 PSU के साथ समझौता किया है।
- हाल ही में 16 अगस्त को पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ मनाया गया है।
- हाल ही में भारत में पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर ‘प्रबल’ लॉन्च की जाएगी।
- हाल ही में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में ‘युवा G20 शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।
- हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत ‘वर्ष 2027’ तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘लसीका फाइलेरिया’ को खत्म करने के लिए वर्ष 2027 का लक्ष्य रखा है।
- हाल ही में भारत के महान फुटबॉलर ‘मोहम्मद हबीब’ का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘आर दुरईस्वामी’ को जीवन बीमा निगम ‘LIC) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
- हाल ही में ‘स्वतंत्रता दिवस’ के मौके पर 229 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में ‘जननिक सिनर’ ने पहला कैनेडियन ओपन खिताब जीता है।
- हाल ही में केरल में ‘नेहरू ट्रॉफी नौका दौड़’ का 69वां संस्करण आयोजित किया गया।
- हाल ही में सुलभ NGO के संस्थापक ‘बिन्देश्वर पाठक’ का निधन हो गया।
- हाल ही में पाकिस्तानी कप्तान ‘बाबर आज़म’ T20 क्रिकेट में कम-से-कम 10 शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
17 अगस्त 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में सर्वसम्मति से ‘UCC’ के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है?
(A) केरल
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (A) केरल
2. हाल ही में किस राज्य ने ‘सीएसपी प्लस’ बैंकिंग आउटलेट खोलने की घोषणा की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (C) ओडिशा
3. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार 01 नवंबर से राज्य भर में ‘खेल महारण’ का आयोजन करेगी?
(A) असम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (A) असम
4. हाल ही में किस राज्य सरकार की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने के लिए विधेयक पारित किया है?
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) केरल
(D) मणिपुर
उत्तर- (C) केरल
5. हाल ही में कौनसा देश ‘बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी’ के मामले में दक्षिण एशिया में शीर्ष स्थान पर रहा है?
(A) भारत
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
उत्तर- (B) भूटान
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।