यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 फरवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय बादाम दिवस
- हर साल 16 फरवरी को ‘राष्ट्रीय बादाम दिवस’ (National Almond Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन बहुमुखी नट्स- बादाम के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें पहचानने के लिए मनाया जाता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 16 फरवरी को मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में ‘आदि महोत्सव-2025’ का उद्घाटन करेंगी
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रविवार यानी 16 फरवरी को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में आदि महोत्सव-2025 (Aadi Mahotsav 2025) का उद्घाटन करेंगी।
- यह महोत्सव जनजातीय समुदायों की उद्यमिता, हस्तशिल्प, संस्कृति और खान-पान तथा वाणिज्यिक जनजीवन को लोगों से परिचित कराता है।
पीएम मोदी 16 फरवरी को दिल्ली में Bharat Tex 2025 में भाग लेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत टेक्स-2025 (Bharat Tex 2025) में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
- भारत टेक्स 2025, एक व्यापक स्तर का वैश्विक कार्यक्रम है और इसका आयोजन 14-17 फरवरी को भारत मंडपम में किया जा रहा है।
रांची में आयोजित की जाएगी आगामी चौथी दक्षिण एशियाई सीनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप
- चौथी दक्षिण एशियाई सीनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप रांची के बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम में 3 से 5 मई तक आयोजित की जाएगी।
- बताना चाहेंगे इस चैंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मॉलदीव के खिलाड़ी भाग लेंगे।
काशी-तमिल संगमम के तीसरे-संस्करण का वाराणसी में हुआ शुभारंभ
- काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण (Third edition of Kashi Tamil Sangam) 15 से 24 फरवरी, 2025 तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित होने वाला है।
- शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित सांस्कृतिक पहल का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच प्राचीन सभ्यतागत संबंध का उत्सव मनाना और उसे मजबूत करना है।
- इस वर्ष के आयोजन का मुख्य विषय सिद्ध चिकित्सा पद्धति (भारतीय चिकित्सा), शास्त्रीय तमिल साहित्य और राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता में ऋषि अगस्त्यर के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने यूरोप के लिए एक सशस्त्र सेना के गठन का आह्वान किया
- हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने यूरोप के लिए एक सशस्त्र सेना के गठन का आह्वान किया है।
बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने खोन नृत्य और सितारवादन का किया आयोजन
- भारत और थाईलैंड की सांस्कृतिक समृद्धि के अनूठेपन को दर्शाते हुए बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने खोन नृत्य और सितारवादन का आयोजन किया है।
- इस कार्यक्रम के माध्यम से दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाया गया है।
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में WAVES-2025 के लिए आयोजित किया गया एक आउटरीच कार्यक्रम
- बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शनिवार यानी 15 फरवरी को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एण्ड इंटरटेनमेंट समिट (वेव्स)-2025 के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सत्र में भारत की प्राचीन विरासत और आधुनिक प्रौद्योगिकी की प्रगति के अनूठे मिश्रण के बारे में चर्चा की गई।
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में BSNL ने कमाया 262 करोड़ रूपये का मुनाफा
- सरकारी स्वामित्व वाले भारत संचार निगम लिमिडिट (BSNL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 17 वर्षों में पहली बार BSNL ने एक तिमाही ने सर्वाधिक मुनाफा कमाया है।
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ोतरी हुई
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 638 बिलियन डॉलर हो गया है। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब भंडार में वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले, 31 जनवरी तक भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 630.6 बिलियन डॉलर था।
यह भी पढ़ें – 16 फरवरी का इतिहास
16 फरवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. पूर्वोत्तर एकता महोत्सव 2025 का आयोजन कहां किया गया है?
(A) कोलकाता
(B) बेंगलुरु
(C) लखनऊ
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
2. भारत की कौनसी राज्य सरकार तेजाब हमले के पीड़ितों को अब 8 की जगह 10 हजार रुपए मासिक सहायता देगी?
(A) कर्नाटक
(B) पंजाब
(C) उतराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- पंजाब
3. ग्रामीण नवाचार और स्थायी समाधानों को आगे बढ़ाने हेतु रूटेज स्मार्ट विलेज सेंटर का उद्घाटन किसने किया है?
(A) अजय सूद
(B) अमरदीप भाटिया
(C) सुनील झा
(D) अनिरुद्ध मोहन
उत्तर- अजय सूद
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 16 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।