यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 15 मई का दिन दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ (International Family Day) के रूप में मनाया जाता है।
- शतरंज में ‘पी श्याम निखिल’ भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बन गए है।
- भारतीय एथलीट ‘परवेज खान’ ने अमेरिका के फ्लोरिडा में एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 की 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है।
- भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता ‘इंडियास्किल्स 2024’ नई दिल्ली में शुरू होगी।
- ‘मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड’ ने अपना 250वां स्थापना दिवस मनाया है।
- नीदरलैंड के ‘रॉटरडैम’ में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन किया गया है।
- मुंबई में ‘सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप- 2024’ का आयोजन किया जाएगा।
- ‘चीन’ वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है।
- ‘IIT बॉम्बे’ में चौथी साइबर-फिजिकल सिस्टम में प्रौद्योगिकी नवाचार (टीआईपीएस) कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
- हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता ‘रोजर कॉर्मन’ का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- छत्तीसगढ़ के ‘भिलाई’ में पहला 15 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
- फ्रांस के पेरिस में ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ ने सेंटर ऑफ एक्सलेंस में ‘ह्यूमन-सेंट्रिक एआई सेंटर’ स्थापित किया है।
यह भी पढ़ें – 1940 में आज ही के दिन 2 भाइयों रिचर्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड्स ने शुरू किया था मैकडोनाल्ड्स
15 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. एशियाई ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?
(A) प्रीति धनखड़
(B) सृष्टि खंडागले
(C) निधि शर्मा
(D) अमनप्रीत सिंह
उत्तर- सृष्टि खंडागले
2. टाटा इलेक्ट्रोनिक्स के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) दलजीत चौधरी
(B) अनिल चौहान
(C) शांतनु झा
(D) एन.चंद्रशेखरन
उत्तर- एन.चंद्रशेखरन
3. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहाँ ‘आर्बिट्रेशन बार ऑफ इंडिया’ का उद्घाटन किया है?
(A) नई दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) भोपाल
(D) जमशेदपुर
उत्तर- नई दिल्ली
4. मेघालय की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) कौन बनी है?
(A) इदाशिशा नोंगरांग
(B) इंद्राणी किशोर
(C) विशाखा सिंह
(D) तनुजा अग्रवाल
उत्तर- इदाशिशा नोंगरांग
5. संयुक्त राष्ट्र ने किस दिन को ‘विश्व फुटबॉल दिवस’ के रूप में घोषित किया है?
(A) 24 मई
(B) 25 मई
(C) 27 मई
(D) 28 मई
उत्तर- 25 मई
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।